भविष्य में बढ़ने वाले शेयर – 2023

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर – दोस्तों अगर आप भी लंबे समय के लिए शेयर खरीदना चाहते हैं और सोच रहे हैं कि भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2023 कौन-कौन से हैं तो यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाला है।

इस लेख के माध्यम से आप भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2023 के बारे में जानने वाले हैं। तो यदि आप भी किसी ऐसी कंपनी में निवेश करने का सोच रहे हैं जो long term मे आपको profit दे। तो इस लेख में दी गई जानकारी को आखिर तक जरूर पढ़ें। तो चलिए लेख को शुरू करते हैं –

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2023

Tata power

हम सभी जानते हैं कि renewable energy और electric vehicle का भविष्य उज्जवल है। केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरी विश्व में यह सेक्टर अपनी पकड़ बना रहा है। टाटा कंपनी इस सेक्टर में एक leading कंपनी है जो सोलर पावर, ग्रीन एनर्जी और रिन्यूएबल एनर्जी पर अपना पूरा focus बनाए हुए हैं। अभी पिछले साल में इस कंपनी ने अपने investor को 200% से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है।

  • भविष्य के हिसाब से देखे तो टाटा पावर पहले नंबर पर आता है क्योंकि हमारे देश की govt भी electric vehicles को बढ़ावा दे रही है।
  • टाटा पावर इलेक्ट्रिक वाहनों को power supply करने के लिए charging station लगाने पर focus कर रहा है। साल 2030 तक इस इंडस्ट्री के शेयर सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले share बनने वाले हैं।

इस सेक्टर में टाटा पावर के अलावा JSW energy, borosil renewables, websol energy जैसी कंपनियां शामिल है जिन्होंने पिछले साल में 200 से 300% के जबरदस्त रिटर्न दिया है।

Exide industries

जैसा कि हम जानते हैं कि भविष्य में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ने वाली है। इलेक्ट्रिक वाहनों में जो बैटरी प्रयोग में लाई जाती है उन बैटरी को बनाने वाली प्रमुख कंपनी एक्साइड इंडस्ट्रीज है। एक्साइड इंडस्ट्री के अलावा Amara Raja batteries भी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बैटरी बनाने का काम करती है।

Tata motors

Tata motor इलेक्ट्रिक वाहन बनाती है। आज के समय में इलेक्ट्रिक वाहन पर ज्यादा focus किया जा रहा है। हमारी सरकार भी इस क्षेत्र में अपना योगदान देते हुए नजर आ रही है। इस समय टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक वाहन बनाने में नंबर एक पोजीशन पर बनी हुई है। जब से इलेक्ट्रिक वाहनों को बनाने का प्रस्ताव लाया गया है तब से इस कंपनी का स्टॉक काफी बढ़ चुका है।

Tata की अन्य कंपनियां जैसे टाटा पावर और टाटा कैपिटल की मदद से यह कंपनी दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की करेगी। टाटा मोटर के अलावा Ashok Leyland अभी इलेक्ट्रिक व्हीकल लाने में काम कर रही है जिसमें इलेक्ट्रिक bus भी शामिल है। इसके अलावा महिंद्रा ऐंड महिंद्रा कंपनी भी इसी पर फोकस प्रति नजर आ रही है।

Dixon technologies

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर - 2023

टेक्नोलॉजी सेक्टर एक बहुत ही बड़ा सेक्टर है जिसमें Internet, WiFi, Router, Modem यह सभी प्रकार के बिजनेस आते हैं और DixonTechnologiesइस sector की leading कंपनियों में से एक है। इसके अलावा आप Affle India कंपनी पर भी नजर बनाए रख सकते हैं, क्योंकि यह कंपनी भी tech sector की मजबूत कंपनियों में से एक है।

आज के समय में इंटरनेट के माध्यम से बहुत सारे काम पूरे होने लगे हैं। इंटरनेट से संबंधित equipment use करने वाले लोगों की तादाद में भी बढ़ोतरी होने लगी है। इसीलिए टेक्नोलॉजी का सेक्टर भविष्य में अच्छा ग्रोथ करने के पूरे आसार हैं।

IT sector companies

IT सेक्टर की कंपनी ने हमेशा से ही अपने निवेशक को अच्छा रिटर्न दिया है। IT सेक्टर में TCS, Infosys, Wipro, L&T infotech, Infoedge जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियां शामिल है। यह सेक्टर एक ऐसा सेक्टर है जो भविष्य में और अधिक growth करने वाला है। बढ़ती हुई टेक्नोलॉजी की दुनिया में IT sector का सबसे बड़ा योगदान है।

FMCG stocks

FMCG एक ऐसा सेक्टर है जो भविष्य में कभी भी खत्म नहीं हो सकता क्योंकि जब तक मानव जीवन है तब तक खाना और रोजमर्रा की चीजों की आवश्यकता पड़ती रहेगी। इसलिए आप किसी ऐसे सेक्टर में निवेश कर सकते हैं जिनकी डिमांड भविष्य में कभी भी खत्म ना हो। FMCG sector के स्टॉक में हिंदुस्तान युनिलीवर एक दिग्गज कंपनी है जिसमें आप निवेश कर सकते हैं।

इस कंपनी के अलावा FMCG सेक्टर के अन्य कंपनियों जैसे ब्रिटानिया इंडस्ट्री, टाटा कंज्यूमर, मैरिको, नेस्ले, डाबर इत्यादि बढ़िया कंपनियों में आप भविष्य के लिए निवेश खरीद सकते हैं।

Dmart

यह कंपनी रिटेल बिजनेस में काम करती है। भारत के अमीर आदमियों में से एक राधा कृष्ण दमानी D’Mart के संस्थापक है। Fmcg कंपनियों के प्रोडक्ट जैसे शैंपू, साबुन, तेल, फूड इत्यादि आइटम बनते हैं तो उसे बेचने के लिए किराना स्टोर या शॉपिंग मॉल की जरूरत पड़ती है और यह सब retail business के तहत आता है। जिसमें D’Mart कंपनी टॉप पर आती है।

Dmart उनके नीचे कंपनियों में से आती है जिसने IPO आने के बाद बहुत कम समय में सबसे ज्यादा return दिए हैं। कुछ लोग एनालिसिस करते हैं कि इस कंपनी की P/E रेशों अधिक है तो उसका शेयर भी काफी महंगा होगा। इसलिए अभी नहीं खरीदना चाहिए, परंतु असलियत यह है कि जितनी भी retail कंपनी है उनका P/E रेशों ज्यादा ही है और यह आम बात है।

अतः आपको इस कंपनी में बिना डरे निवेश करना चाहिए। इस कंपनी में विदेशी निवेशक, म्यूचुअल फंड, इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर ने भी अच्छा खासा amount निवेश किया हुआ है। इसके अलावा आपको reliance India Mart, Vmart पर भी फोकस कर सकते हैं।

Happiest minds

भविष्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक महत्वपूर्ण सेक्टर होने वाला है, तो इस सेक्टर में happiest mind कंपनी का नाम सबसे पहले आता है। Happiest mind आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस AI develop करने के लिए काफी फोकस कर रही है।

इसीलिए यदि आप इस कंपनी में भविष्य को सोचकर निवेश करेंगे तो यह यकीनन आपको एक अच्छा प्रॉफिट कम कर दे देगी। इसके अलावा zensur टेक्नोलॉजी और Affle India भी ऐसी कंपनियां है जिन पर आप focus बनाकर रख सकते हैं।

FAQ’s

Q. 1 भविष्य के लिए 2030 में कौन से शेयर खरीदने चाहिए?

Ans. इलेक्ट्रिक व्हीकल, रिन्यूएबल एनर्जी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी इंडस्ट्रीज के शेयर भविष्य के लिए खरीदने चाहिए यह आपको लंबे समय में बढ़िया रिटर्न दे जाएंगे।

Q. 2 2030 में कौन सा share मल्टीबैगर बनेगा?

Ans. यह बहुत सिंपल सी बात है कि भविष्य में जिस भी सेक्टर की डिमांड बढ़ेगी उसी के शेयर अच्छा रिटर्न दे जाएंगे तो इस हिसाब से एफएमसीजी या आईटी सेक्टर ऑटो सेक्टर इत्यादि के share बढ़ेंगे।

Q. 3 लंबे समय के लिए कौन सा शेयर खरीदे?

Ans. अगर आप लंबे समय के लिए कोई शेयर खरीदना चाहते हैं तो ऊपर के लेख में दी गई जानकारी को पढ़ें इस ब्लॉक में हमने आपको अलग-अलग सेक्टर के बारे में बताया है जिनके शेर आने वाले समय में बढ़िया रिटर्न दे जाएंगे।

निष्कर्ष

दोस्तों, आपने इस लेख के माध्यम से भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2023 के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त की है। हमने ऊपर के लेख में आपको अलग-अलग सेक्टर से संबंधित shares के बारे में बताया है जिनमें निवेश करके आप भविष्य में बढ़िया प्रॉफिट कमा सकते हैं।

यदि यह लेख आप को पसंद आया है तो इसे शेयर करें और अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं ऊपर दिए गए लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न या कोई भी सुझाव आपके मन में है, तो हमें नीचे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताएं।

HomepageClick Hear
GeneralClick Hear
TechnologyClick Hear
Share MarketClick Hear
BiographyClick Hear