13 ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम | Option Trading Rules in Hindi

ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम – अधिकतर लोग जल्दी अमीर होने के चक्कर में ऑप्शन ट्रेडिंग का चुनाव तो कर लेते हैं परंतु वह ऑप्शन ट्रेडिंग में कदम रखने से पहले इसके बारे में सही जानकारी प्राप्त नहीं करते, जिसकी वजह से वह बड़ा नुकसान उठा लेते हैं और आखिर में मार्केट को छोड़ देते हैं, परंतु यदि आप ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम के अनुसार trading करेंगे तो आपको सफल इन्वेस्टर बनने से कोई नहीं रोक सकता।

दोस्तों, यदि आप भी ऑप्शन ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पहले ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम पता होने चाहिए। आप option trading rules in Hindi के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को आखिर तक जरूर पढ़े। तो चलिए लेख को शुरू करते हैं –

ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम (option trading rules in Hindi)

बिना सीखे ऑप्शन ट्रेडिंग कभी ना करें

ऑप्शन ट्रेडिंग का सबसे पहले और सबसे जरूरी नियम यह है कि यदि आपको जानकारी नहीं है तो बिना सीखे कभी भी ऑप्शन ट्रेडिंग नहीं करनी चाहिए। यदि आप नए निवेशक है तो आप जो शुरू से सीखेंगे वही आपको सफल भी बनाएगी, परंतु यदि आप पुराने निवेशक है तो आप अपनी आदत से जरूर मजबूर होंगे। आप इस नियम को पढ़कर भी बिना सीखे ही ऑप्शन ट्रेडिंग करेंगे और आप नुकसान उठा लेंगे।

ऑप्शन ट्रेडिंग में पूरा पैसा एक साथ ना लगाए

ऑप्शन ट्रेडिंग करने का दूसरा और अहम नियम यह है कि आपको कभी भी पूरा पैसा एक साथ निवेश नहीं करना चाहिए। यह गलती शुरू में हर ट्रेड करता है लेकिन आपको इस बात का अंदाजा भी नहीं होता कि आपका कब नुकसान हो जाएगा और आपकी पूरी कैपिटल कब खत्म हो जाएगी।

इसे एक उदाहरण की मदद से समझे :-

मान लीजिए, आपके पास ₹10000 है और आप इस से ऑप्शन ट्रेडिंग करेंगे। शुरू में जब आप ट्रेड लेते हैं तो आपको 100% का भी profit हो सकता है और आपकी कैपिटल 10000 से 20000 हो जाए। फिर आप दूसरी बार पूरे 20000 से ऑप्शन ट्रेडिंग करेंगे और यदि आपका सौभाग्य साथ देगा तो आपको फिर से 100% का प्रॉफिट वापस भी हो सकता है जिससे आपकी कैपिटल 40000 हो जाए।

इससे being human आपकी लालच की प्रवृत्ति बढ़ेगी और आप पूरे 40000 से निवेश करेंगे और अबकी बार आपका ट्रेड उल्टा पड़ सकता है जिससे आपको 50% का नुकसान हो सकता है। अब आपके पास कैपिटल सिर्फ ₹20000 की बच जाएगी, परंतु अब आप अपनी साइकोलॉजी को कंट्रोल नहीं कर पाएंगे और अपना नुकसान cover करने के बारे में सोचने लगेंगे।

इस वजह से आप ट्रेड भी अधिक ले लेते हैं और गलत भी ट्रेड ले सकते हैं। ऐसी स्थिति में यदि आप लगातार ट्रेड करते रहेंगे तो आपका पूरा पैसा डूब सकता है। इसीलिए आपको अपने emotions पर कंट्रोल करना बहुत जरूरी है। आपको भावुक ट्रेडर की जगह एक समझदार ट्रेड बनना चाहिए और इसके लिए निम्न rules को फॉलो करें :-

  • पूरा पैसा एक साथ कभी ना लगाए।
  • अपने प्रॉफिट का एक हिस्सा सुरक्षित जरूर रखें मतलब कि उस से ट्रेड ना करें।
  • अपने नुकसान को fix करें और अधिक नुकसान हो जाने पर ट्रेड ना करें।

बिना स्ट्रेटजी ऑप्शन ट्रेडिंग ना करें

ऑप्शन ट्रेडिंग में नए trader अक्सर यह गलती करते हैं कि वह केवल शेयर, बैंक निफ़्टी या निफ्टी की direction देखकर ट्रेड करते हैं। मतलब कि आप अगर दो-तीन share को track कर रहे हैं और वह लगातार बढ़ रहे हैं तो आप अगले दिन भी उस स्टॉक के बढ़ने की आशा में कॉल ऑप्शन खरीद लेते हैं।

ऐसी स्थिति में वह शेयर नीचे आ जाता है और फिर आप सोचते हैं कि ऐसा मेरे साथ ही क्यों होता है? लेकिन इसमें गलती आप ही की होती है।

ऐसी स्थिति में हो सकता है कि आपने स्टॉक को resistance के पास खरीद लिया हो जहां से share के गिरने की उम्मीद बहुत ज्यादा होती है। किसी भी सिक्योरिटी में आपको तभी option trading करनी चाहिए जब उस ट्रेड को लेने के लिए आपके पास कोई solid कारण हो। Stock moment देखकर trade नहीं करना चाहिए।

  • Support और resistance का ध्यान जरूर रखें।
  • Chart pattern का ख्याल रखें।
  • आपके trade लेने के पीछे लॉजिक होना चाहिए।

Trailing stop loss लगाए

आपको trading करते समय trailing स्टॉप लॉस जरूर लगाना चाहिए। ट्रेडिंग stop loss आपके स्टॉक की price moment के अनुसार बदलता रहता है। यह रिस्क मैनेजमेंट और profit को सुरक्षित रखने में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। जब भी किसी स्टॉक की कीमत बढ़ती है या गिरती है तो स्टॉप लॉस की प्राइस उसके अनुसार ऊपर या नीचे चली जाती है।

Position sizing का ध्यान रखे

ऑप्शन trader को इस नियम को समझना जरूरी है। अधिकतर ट्रेडर ऑप्शन ट्रेडिंग को नॉर्मल स्टॉक ट्रेडिंग की तरह ही समझते हैं और इस वजह से वह नुकसान उठा देते हैं। यदि आप ऊपर जाने वाले कॉल ऑप्शन को खरीद लेते हैं तो ऑप्शन ट्रेडिंग करते समय आपको समय का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है।

जितना अधिक समय आप ऑप्शन को hold करते हैं उतना अधिक नुकसान होने के chances बढ़ जाते हैं क्योंकि समय के साथ सिक्योरिटी के ऑप्शन की वैल्यू कम हो जाती है। इसीलिए हमेशा ऑप्शन ट्रेडिंग करने से पहले time frame तय कर लेना चाहिए। अगर उस टाइम फ्रेम के अंदर आपको profit नहीं होता है तो आपको अपने पोजीशन काट देनी चाहिए।

  1. Events पर trade करने से बचना चाहिए

Option trading के अगले नियम के मुताबिक आपको इवेंट्स पर ऑप्शन ट्रेडिंग करने से बचना चाहिए क्योंकि इस समय volatility अधिक होती है ऐसे मे चार्ट पेटर्न और टेक्निकल एनालिसिस फेल होने के चांसेस बढ़ जाते हैं। Events में निम्न शामिल हो सकते हैं :-

  • Share के रिजल्ट जारी होना
  • मॉनिटरी पॉलिसी में बदलाव
  • स्टॉक में कोई news होना इत्यादि।

लगातार ट्रेड करने से बचे

अधिकतर trade को हर समय कोई ना कोई trade लेने की चुल लगी रहती है, परंतु यह रणनीति से बिल्कुल अलग हो जाता है। यदि शेयर मार्केट sideways चलता है तो ट्रेडिंग करना और risky हो जाता है। यदि मार्केट किसी एक trend की तरफ चल रहा है तब आपको multiple trades फायदा दे सकते हैं। क्योंकि ऐसे में market घूमता नही है बल्कि एक ही दिशा मे चलता रहता है।

Loss कवर करने के लिए ट्रेडिंग ना करें

अक्सर देखा गया है कि नए निवेशक ऑप्शन ट्रेडिंग में नुकसान कर लेते है और बाद में वह नुकसान को कवर करने के चक्कर में गलत ट्रेडिंग या ओवर ट्रेडिंग कर लेते हैं। यह सबसे बड़ी गलती होती है। कभी भी loss को कवर करने के चक्कर में ट्रेडिंग ना करें।

Entry से पहले Exit तय करे

यदि आप किसी trade में entry ले रहे हैं तो आपको exit का पता भी होना चाहिए। आपको हर ट्रेडिंग रणनीति को बनाते समय यह तय करना जरूरी हो जाता है कि आप लाभ की स्थिति में या हानि की स्थिति में कब एग्जिट करेंगे और इसका आपको strictly पालन भी करना चाहिए।

ओवर ट्रेडिंग से बचे

ऑप्शन ट्रेडिंग में आपको कभी भी over trade नहीं करना चाहिए। कई बार आप बहुत सारे ऐसे trade उठा लेते हैं जिन्हें आप सही से समय नहीं दे पाते और इसके कारण आपको नुकसान झेलना पड़ता है क्योंकि आपके efforts अलग-अलग ट्रेड में बंट जाते हैं अर्थात जबरदस्ती का ट्रेड ना ले।

अनुशासन रखें

ऑप्शन ट्रेडिंग करते समय आपका अनुशासन में रहना जरूरी है इसके लिए निबंध रूल को फॉलो करें

  • ऑप्शन ट्रेड लेने से पहले अच्छे से analysis करें।
  • Opportunity की पहचान करें
  • सही ट्रेड में entry करें
  • लक्ष्य निर्धारित करें
  • रणनीति बनाएं और उस पर टिके रहे
  • Exit करने की रणनीति बनाएं

रिस्क मैनेजमेंट करें

यह बहुत जरूरी होता है कि आप अपने क्षमता के अनुसार ही risk उठाएं। कभी भी पूरी कैपिटल एक ही trade में ना डालें और नुकसान को सीमित करने के लिए stop loss जरूर लगाए।

लोन लेकर या उधर के पैसों से ट्रेड ना करें

कई बार trader सोचते हैं कि हम loan लेकर या उधार लेकर मार्केट में लगा देते हैं ताकि बहुत सारा प्रॉफिट बन सके। जब भी हम ऑप्शन ट्रेडिंग करते हैं तो हमारे emotions कुछ अलग तरह से काम करते हैं। ऐसे में यदि आप नुकसान उठा लेते हैं तो सोचिए आप कितनी बड़ी समस्या में फंस सकते है।

आपका एक गलत निर्णय आपको जिंदगी के एक मुश्किल पड़ाव से गुजरने पर विवश कर देगा। इसीलिए आपको हमारे अनुभव के अनुसार सलाह है कि आपको ट्रेडिंग हमेशा खुद के पैसों से ही करनी चाहिए।

FAQ’s

Q.1 ऑप्शन ट्रेडिंग का सबसे बड़ा नियम कौन सा है?

Ans. इसके दो महत्वपूर्ण नियम यह है कि बिना सीखे ऑप्शन ट्रेडिंग बिल्कुल भी ना करें और दूसरा कभी भी उधार के पैसों से या लोन लेकर ट्रेडिंग ना करें।

Q.2 ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम कौन-कौन से हैं?

Ans. ऑप्शन ट्रेडिंग के नियमों के बारे में जानने के लिए आप ऊपर दिए गए लेख को पढ़ें।

Q.3 क्या हमें ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम फॉलो करना जरूरी है?

Ans. यदि आप ऑप्शन ट्रेडिंग शुरू करना चाहते हैं तो ऑप्शन ट्रेडिंग के नियमों को फॉलो किए बिना आप कभी भी सफल ट्रेड नहीं बन पाएंगे। इसीलिए इन नियमों को फॉलो करना बहुत जरूरी है।

निष्कर्ष

दोस्तों, आपने इस लेख के माध्यम से जाना की वो कौन से 13 ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम है। जिसका ख्याल आपको हमेशा रखना है। ये  option trading rules in Hindi आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। हमें उम्मीद है कि यदि इन नियमों को आप ऑप्शन ट्रेडिंग करने के लिए अपना लेंगे तो आपको एक सफल ट्रेडर बनने से कोई नहीं रोक सकता। फिर आप जितना चाहे प्रॉफिट भी कमा सकते हैं।

इस लेख को दूसरे लोगों तक भी जरूर पहुंचाएं ताकि वह भी ऑप्शन ट्रेडिंग करते समय इन नियमों का पालन करें और एक सफल ट्रेडर बन सके।ऊपर दिए गए लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न आपके मन में है या आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।

HomepageClick Hear
GeneralClick Hear
TechnologyClick Hear
Share MarketClick Hear
BiographyClick Hear