किस कंपनी के शेयर खरीदे। आसानी से चुने मल्टीबैगर स्टॉक

किस कंपनी के शेयर खरीदे – आज के समय में लोगों का स्टॉक मार्केट में निवेश करने की तरफ फिर रुझान बढ़ता जा रहा है। इसलिए वह सोचते हैं कि किस कंपनी के share खरीदे? ऐसा कौन सा शेयर खरीदे जिससे कि उनको अच्छा खासा प्रॉफिट हो जाए।

दोस्तों, इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आप किस कंपनी के शेयर खरीदे जिससे आपको लाभ हो और किस प्रकार से आप आसानी से आसानी से मल्टीबैगर स्टॉक चुने। तो चलिए blog शुरू करते हैं :-

किस कंपनी के शेयर खरीदे?

BSE और NSE पर हजारों कंपनी listed है। बहुत सारी कंपनियां होने की वजह से best कंपनी का चुनाव करना मुश्किल हो जाता है। इसके लिए सबसे पहले आप उस सेक्टर जैसे फार्मा सेक्टर, fmcg सेक्टर, IT सेक्टर, बैंकिंग सेक्टर इत्यादि की पहचान करें। जिसमें आपको growth की संभावनाएं नजर आ रही है।

आपको हमेशा ऐसे सेक्टर का चुनाव करना चाहिए जिनका भविष्य में व्यापार बढ़ाने की संभावनाएं हो जैसे insurance sector,  क्रेडिट कार्ड कंपनी इत्यादि। भारत में सबसे अधिक रिटर्न बनाकर देने वाली कंपनियों की बात की जाए तो यह सेक्टर निम्न है:-

  • फाइनेंशियल
  • केमिकल
  • Information technology
  • Consumption

यह कुछ ऐसी कंपनियां है जिनके प्रोडक्ट लोग 15 से 20 साल बाद भी प्रयोग कर रहे हैं जैसे HUL कंपनी के प्रोडक्ट आपको 90% घरों में देखने को मिल जाएंगे और आने वाले समय में भी इनका प्रयोग निरंतर होता रहेगा।

Monopoly business या market leader

आप जिस भी कंपनी का शेयर खरीदना चाहते हैं वह कंपनी मोनोपोली बिजनेस या market leader होनी चाहिए। हालांकि यह दोनों condition एक साथ पूरी होना मुश्किल है। लेकिन यदि आप कोई ऐसी कंपनी ढूंढ लेते हैं तो वह आपको बहुत ही बढ़िया रिटर्न बना कर दे सकती है। यदि कोई कंपनी मार्केट को lead नहीं कर रही है तो उसका मार्केट में अच्छा खासा शेयर होना चाहिए।

ITC, CDSL, IRCTC जैसी कंपनियां मोनोपोली वेबसाइट वाली कंपनियों के उदाहरण है। HUL, HDFC AMC, pidilite, asian paint जैसी कंपनियां मार्केट लीडर वाली कंपनियां है।

Oleochemicals मे fine organic कंपनी मार्केट लीडर है। जिस पर अधिकांश केमिकल कंपनियां निर्भर रहती है। इस प्रकार की कंपनी में यदि आप लंबे समय के लिए निवेश करेंगे तो आपको बहुत ही जबरदस्त रिटर्न देखने को मिलेंगे और साथ ही इस प्रकार के share मे risk की मात्रा भी कम रहती है।

कंपनी के बिजनेस मॉडल को समझे

विश्व के महान इन्वेस्टर वारेन बुफेट का कहना है कि वह कभी भी ऐसे बिजनेस में निवेश करना पसंद नहीं करते जिसे वह समझते नहीं है। अधिकतर इन्वेस्टर बिना analysis किए स्टॉक टिप्स के आधार पर यह सोच के खरीद लेते हैं कि शेयर बड़ा मुनाफा देगा।

परंतु यह एक बड़ी गलती होती है। आपको हमेशा कंपनी के बिजनेस मॉडल को समझ कर ही किसी भी स्टॉक में निवेश करना चाहिए। इसलिए हमेशा इन बातों का ध्यान जरूर रखें:-

  • कंपनी क्या business कर रही है और पैसा किस तरह से फ्लो हो रहा है।
  • कंपनी के कौन-कौन से उत्पाद उपलब्ध है या कंपनी किस तरह की services दे रही है।
  • कंपनी के target consumer कौन है?
  • क्या कंपनी जो product या services दे रही है वह आने वाले सालों में प्रयोग की जाएगी या नहीं।

यह पता करने के लिए कि कंपनी बिजनेस क्या कर रही है आप किसी भी कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर उसके प्रोडक्ट और सर्विसेज की जानकारी की अच्छे से जांच सकते हैं। किसी भी कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर आपको उस कंपनी से जुड़ी हुई हर एक चीज का update मिल जाता है।

कंपनी के फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स देखे

आप जो भी शेयर खरीदना चाहते हैं उसका पिछले तीन से पांच सालों के बीच का फाइनेंशियल डाटा जरूर देखें। जिसमें आपको बैलेंस शीट, कैश फ्लो स्टेटमेंट, फाइनेंशियल रेशों, इनकम स्टेटमेंट आदि देखनी चाहिए।

इनकम स्टेटमेंट या profit and loss अकाउंट में क्या देखें :-

इसमें आप पिछले तीन से पांच सालों के बीच sales data को देखें। यदि sale में वृद्धि हो रही है तो इसका मतलब है कि कंपनी लगातार विकास कर रही है और अगर हर साल यह वृद्धि 10% से अधिक हो एल।

तो यह काफी पॉजिटिव signal होता है। यदि किसी कंपनी के साल में हर साल गिरावट हो रही है तो लंबे समय के लिए ऐसी कंपनी में निवेश नहीं करना चाहिए।

इसके बाद कंपनी के नेट प्रॉफिट को देखें यदि यह साल दर साल बढ़ रहा है तो कंपनी के लिए बहुत अच्छा है। कंपनी के EBITDA margin को देखें तथा ऑपरेटिंग मार्जिन भी जांचे।

Cash flow मे क्या देखे :-

कंपनी को सुचारु रूप से चलने के लिए पॉजिटिव कैश फ्लो होना जरूरी होता है। इसके लिए पिछले कुछ सालों के cash flow के आंकड़े जरूर देखें। यदि कंपनी का free cash flow अधिक होगा तो कंपनी के लिए उतना ही फायदेमंद होगा।

Balance sheet मे क्या देखे :-

  • बैलेंस शीट में कंपनी की देनदारी को देखें। 
  • फिक्स्ड ऐसेट और करंट मूल्य को जांचे।
  • Fixed asset और current asset के मूल्य जांचे।

कंपनी के ऊपर कितना debt है?

जब भी आप किसी कंपनी को चुनते है तो उस कंपनी पर कितना कर्ज है यह जरूर देख ले। यदि कोई कंपनी लगातार ब्याज का भुगतान कर रही है तो वह उसके profit पर नकारात्मक असर डालता है।

इसीलिए ऐसी कंपनी में निवेश करें जिसके ऊपर कम से कम कर्ज हो बल्कि आप ऐसी कंपनी ढूंढ सकते हैं जो debt free हो। यदि किसी कंपनी का डेट इक्विटी रेशों 1 से कम हो तो वह कंपनी अच्छी मानी जाती है।

RoE और RoCE जरूर देखे

RoE return on equity ratio आपको बताती है कि कंपनी इक्विटी पर कितना return बना रही है अर्थात कंपनी ने जो पैसे लगाए हैं उस पर कितना पैसा बन रहा है।

RoCE return on capital employed ratio हमें बताता है कि कंपनी ने कुल लगाए हुए पैसों पर कितना रिटर्न कमाया है।

दोस्तों, अगर आप देख रहे हैं कि किसी कंपनी पर ऋण नहीं है तो आप उसके बाद उसके roe देखें परंतु roe आपको भ्रमित कर सकता है। कर्ज के साथ इसमें सही जानकारी नहीं मिल पाती। इसके लिए आप हमेशा कंपनी के RoCE को ही देखे।  जिस कंपनी का RoE और RoCE 10% से अधिक होगा कंपनियां बढ़िया मानी जाती है।

P/E ratio देखे

P/E ratio का मतलब price to earning ratio होता है।जिस कंपनी में आप निवेश करना चाहते हैं अगर उसका P/E रेशों कम है तो उसके कम होने का कारण जरूर पता करें।

आमतौर पर नए निवेशक P/E ratio वाले स्टॉक को undervalued और ज्यादा P/E ratio वाले स्टॉक को ओवर वैल्यूज समझते हैं और आंशिक रूप से यह बात सही भी है,  परंतु कम P/E ratio वाला share सस्ता हो यह जरूरी भी नहीं है।

कंपनी के EPS देखें

EPS का अर्थ होता है earning per share. EPS का मतलब होता है कि कंपनी के net profit  में से कंपनी के हर share को कितना हिस्सा मिलेगा। इसका सीधा संबंध profit से होता है। यदि EPS अच्छा है तो इसका मतलब है कि कंपनी अच्छा profit कमा रहा है। तो आप ऐसी कंपनी में निवेश कर सकते है।

कंपनी के मैनेजमेंट की जानकारी प्राप्त करें

किसी भी कंपनी के मैनेजमेंट का कंपनी के विकास में सबसे महत्वपूर्ण योगदान होता है। आप जरूर जांच ले कि किसी कंपनी के मैनेजमेंट के पास कितना अनुभव है। इसके लिए आप कंपनी की annual report पढ़ सकते हैं।

कंपनी की वेबसाइट पर जाकर आप कंपनी के vision, mission और वैल्यू स्टेटमेंट को check कर सकते हैं। साथ ही कंपनी मैनेजमेंट के interview भी देख सकते हैं।

कंपनी के शेयर होल्डिंग पेटर्न की जानकारी प्राप्त करें

किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले आप कंपनी के शेयर होल्डिंग पेटर्न को जांच ले। इस कंपनी का हिस्सा पर promoter के पास अधिक होगा। वह कंपनी उतनी ही अच्छी मानी जाएगी जिसका मतलब होता है कि प्रमोटर्स को कंपनी के बिजनेस मॉडल पर भरोसा है।

इन्हें भी पढ़े –

प्रमोटर्स के पास कंपनी के कम से कम 50% share तो होने ही चाहिए। ऊपर बताए गए तरीकों के माध्यम से आप आसानी से multibagger स्टॉक का चुनाव कर सकते हैं।

FAQ’s

Q. 1 share kaise kharide?

Ans. शेयर खरीदने के लिए ऊपर कुछ तरीके बताए गए हैं आप इन्हें अपने और एक बढ़िया स्टॉक खरीदे।

Q. 2 किस कंपनी के शेयर खरीदे 2023?

Ans. Nse और bse पर बहुत सारी कंपनियां listed है। उनमें से बढ़िया कंपनी का चुनाव करना आपके लिए जरूरी हो जाता है। कंपनी का चुनाव करने के लिए हमने ऊपर के लेख में कुछ तरीके बताए हैं जो आपको बढ़िया स्टॉक फंड करने में मदद करेंगे।

Q. 3 कम कीमत वाले मजबूत कंपनियों के शेर कौन-कौन से हैं?

Ans. Havells India Ltd, reliance industries ltd, Hindustan unilever ltd, etc.

निष्कर्ष

दोस्तों, आपने इस लेख के माध्यम से जाना की किस कंपनी के शेयर खरीदे और अब आप आसानी से चुने मल्टीबैगर स्टॉक, हम उम्मीद करते हैं कि ऊपर बताए गए तरीकों के माध्यम से आप समझ गए होंगे कि किस company के शेयर खरीदे। यदि यह लेख आपके लिए मददगार साबित हुआ है तो इस लेख को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं ताकि वह भी सही कंपनी के share का चुनाव करके इन्वेस्टमेंट कर सकें और अच्छा प्रॉफिट कमा सके।

यदि आपके मन में इस लेख से संबंधित कोई सवाल है जो आप हमसे पूछना चाहते हैं तो कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट कर के पूछ सकते हैं।

HomepageClick Hear
GeneralClick Hear
TechnologyClick Hear
Share MarketClick Hear
BiographyClick Hear