दोस्तों Computer के क्षेत्र में या तकनीकी के क्षेत्र में Coding एक ऐसा क्षेत्र होता है, जिसके द्वारा आप Programs बनाते हैं, और उन Program की मदद से वेब डेवलपमेंट, वेब डिजाइनिंग, एप्लीकेशन डेवलपमेंट इत्यादि कार्य संपादित किए जाते हैं।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि Coding करके आप पैसे भी कमा सकते हैं? जी हां! आज के समय Coding करके लोग अधिक से अधिक पैसे कमा रहे हैं, और Coding करना आपको अमीर भी बना सकता है। कई लोगों को इसके बारे में पता है लेकिन कुछ लोगों को यह नहीं पता कि Coding se paise kaise kamaye.
यदि आपको भी इसके बारे में नहीं पता तो इसके लिए आपको चिंता नहीं करनी है, बस आज हमारे साथ इस लेख में अंत तक बने रहिए, और आप यह जान जाएंगे कि Coding से पैसे कैसे कमाएं
आज हम आपको विस्तार से जानकारी देने वाले हैं कि Coding क्या होती है, Coding कैसे करते हैं, Coding कैसे सीखे, Coding se paise kaise kamaye, आज के लेख में हम आपको इन सब के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। तो चलिए शुरू करते हैं-
Coding क्या है? | What is Coding in hindi?
दोस्तों Computer Programming की कला को Coding कहा जाता है। Computer Programming एक ऐसे Process है जिसमें एक विशेष प्रकार की Process को Execute करने के लिए कुछ ऐसे निर्देश लिखे जाते हैं जो किसी विशेष Computer की भाषा में होते हैं। अगर हम टेक्निकल परिभाषा की बात करें तो एक Executable Computer Program को बनाना करना Coding कहलाता है।
एक Programming के अंतर्गत Analysis, Algorithm को Generate करना, Algorithm की प्रोफाइल, इन Algorithm की Accuracy, Resource Consuption, तथा Algorithm का Implementations एक विशेष Programming लैंग्वेज के अंतर्गत किया जाता है। और इससे बनने वाले एक विशेष भाषा के बड़े लेख को Source Code कहा जाता है।
यदि हम किसी साधारण परिभाषा के अंतर्गत code के परिभाषा को जानने का प्रयास करें तो Coding को आमतौर पर एक Computer Programming कहा जाता है। यह एक ऐसी Programming होती है जिससे हम Computer के साथ में communicate कर सकते हैं।
Coding एक प्रकार से वह निर्देश होते हैं जो Computer को बताते हैं कि क्या करना है, कौन सा एक्शन लेना है, कौन सा task Perform करना है, कौन से Instruction को follow करना है।
इस सबके लिए एक Set of Instruction generate किया जाता है जिससे Code कहा जाता है। यदि आपको coding करना आ जाता है या Coding आ जाती है इसके पश्चात आप आसानी से Computer के साथ communicate कर सकते हैं यहां पर communicate का अर्थ यह होता है कि आप Computer को यह निर्देश आसानी से देख सकते हैं कि Computer को क्या करना है।
इसके पश्चात Computer उसी प्रकार कार्य करेगा जैसा आप चाहते हैं। Coding सीखने के पश्चात आप Computer की वेबसाइट बना सकते हैं, Computer के एप्लीकेशन बना सकते हैं, डाटा को प्रोसेस कर सकते हैं, और भी कई बेहतरीन चीजें आप Coding सीखने के बाद साथ परफॉर्म कर सकते हैं।
अब यहां पर सवाल आता है कि Coding कैसे सीखी जाती है? या Coding को सीखनी चाहिए तो इसके लिए हमने आपको नीचे विस्तार से बताया है, कि Coding कैसे सीखे और Coding क्यों सीखनी चाहिए।
Coding कैसे सीखे? | How to Learn Coding?
दोस्तों, यदि आप Coding सीखना चाहते हैं और किसी के दबाव में Coding नहीं कर रहे हैं तो आप में एक खासियत पहले से ही समाहित है, कि आप किसी भी प्रॉब्लम तो खुद से सॉल्व करने की इच्छा शक्ति रखते हैं।
Coding को सीखने के लिए आप में गजब की इच्छा शक्ति होना आवश्यक है। इसके पश्चात एक संभावित प्रोसेस को फॉलो करके आप आसानी से Coding सीखना शुरू कर सकते हैं।
- Coding कुछ सीखने के लिए आपको सबसे पहले यह पता करना है कि आप Coding सीखना क्यों चाहते हैं। क्योंकि यह आपको उस के संदर्भ में सबसे बेहतरीन Coding Language चुनने में मदद करेगी।
- इसके पश्चात आपको अपनी पसंदीदा Coding Language का चुनाव करना है।
- उस Coding Language का चुनाव करने के पश्चात आपको Coding Language ऑनलाइन कोर्स परचेज करना है।
- हम आपको Coding सीखने के लिए किसी भी परंपरागत क्लास रूम में जाकर सीखने को नहीं कहेंगे। क्योंकि यदि आप Coding सीखना ही चाहते हैं, तो आप घर बैठकर भी सीख सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं दूर जाने की आवश्यकता नहीं है।
- इसके पश्चात आपको Coding सीखना शुरू करना है, और यदि कहीं पर किसी भी प्रकार की दिक्कत आए तो आपको Coding ट्यूटोरियल्स की मदद लेनी है।
- आपको किताबें और यह बुक पढ़ना शुरू करना है, जो आपको Coding सीखने में अधिक से अधिक मदद करेगी।
- आपको एल्गोरिथ्म सीखना शुरू करना है। एल्गोरिथ्म बनाना आपको आना चाहिए।
- इसके पश्चात आपको धीरे-धीरे कुछ विशेष टूल्स का इस्तेमाल करना है, जो coding को सीखने में आपकी मदद करेंगे।
- जहां तक हो सके आपको शुरुआत नोटपैड से करनी है।
- इसके पश्चात आपको यह देखना है कि लोग किस प्रकार Coding कर रहे हैं।
- इसके पश्चात आपको Coding Project Complete करना शुरू करना है।
- आपको छोटे-छोटे Coding Projects लेने हैं, उन्हें पूरा करने का प्रयास करना है।
- आपको अपनी Coding से संबंधित मेंटर और कम्युनिटी को ढूंढना है, और उन्हें ज्वाइन करना है।
- इसके पश्चात आपको अपने आप को एक Coding बूटकैंप में ज्वाइन करना है, जो आपको विश्व के सबसे बेहतरीन Coder बनने में मदद करेगी।
Coding के फायदे क्या है? | Advantage of learning the Coding
यदि आप Coding सीख लेते हैं, तो इसके कई प्रकार के फायदे आपको मिलते हैं, जैसे कि आपको
- सबसे पहले सबसे बेहतरीन टेक्नोलॉजी के बारे में ज्ञान हो जाता है।
- आपको पता चल जाता है कि इस समय सबसे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी कौन सी चल रही है।
- आपको प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल को बढ़ावा देने का मौका मिलता है।
- आप लॉजिकल थिंकिंग और प्रॉब्लम सॉल्विंग पर्सपेक्टिव को ज्यादा अच्छा बना सकते हैं।
- आप वह तरीका पता चल जाता है जिससे किसी भी प्रॉब्लम का सलूशन निकाला जाता है।
- यदि आप Coding करना सीख जाते हैं तो आपको डाटा विजुलाइजेशन करने में मदद मिलती है, जो कि डाटा साइंटिस्ट बनने में आपकी मदद करती है।
- इसी के साथ Coding करना आपने क्रिएटिविटी को बढ़ाता है।
- एक Coding करने वाले व्यक्ति किसी भी सामान्य व्यक्ति की तुलना में 5 गुना अधिक क्रिएटिव होता है।
- Coding आमतौर पर एक यूनिवर्सल लैंग्वेज होती है, जैसे कि मैथमेटिक्स साइंस इत्यादि।
- Coding सीखने के पश्चात आप किसी भी देश में रहकर किसी भी Computer से वार्तालाप कर सकते हैं।
- हालांकि Coding की कई भाषाएं होती है लेकिन आप मात्र किसी एक भाषा से भी विश्व के किसी भी Computer से बात कर सकते हैं या communicate कर सकते हैं।
- Coding करने वालों की अपने आप में ही एक पूरी कम्युनिटी होती है और उस कम्युनिटी को ज्वाइन करने के पश्चात आपको कई प्रकार के फायदे मिलते हैं।
- जिसमें आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को भी अपनी एक कम्युनिटी में शामिल कर सकते हैं।
- यादि आप Coding सीख लेते हैं तो आप अपने करियर Coding की फील्ड में बना सकते हैं, और इसे आगे बढ़ा सकते हैं।
- Coding के अंतर्गत RPA, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, टेक्निकल ऑपरेशन, Computer Programming इन सबको समझने में ज्यादा दिक्कत नहीं लगती।
- यह कुछ ऐसे फायदे हैं जो Coding करने वाले व्यक्ति को मिलते हैं।
Coding करके पैसे कैसे कमाए | Coding se paise kaise kamaye in hindi
दोस्तों, यदि आपको Coding करना आता है तो आप Coding करके खूब सारे पैसे कमा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको कुछ तरीकों का इस्तेमाल करना होगा जो Coding करके आपको पैसे कमाने में मदद करेंगे।
यह तरीके कुछ इस प्रकार है:-
- आप अपवर्क या फाइवर से फ्रीलांस का काम लेकर उस काम को पूरा कर के Coding से पैसा कमा सकते हैं।
- इसके पश्चात आप अपना खुद का Coding का कोर्स Udemy पर अपलोड कर सकते हैं, जिसके पश्चात जब जब लोग आपका कोर्स खरीदेंगे तब आपको उसके पैसे मिलेंगे।
- इसके पश्चात यदि आप चाहे तो अपना यूट्यूब चैनल स्टार्ट कर के Coding करना सिखा सकते हैं।
- आज के समय Coding सिखाने वाले व्यक्तियों को अधिक से अधिक वॉच टाइम मिलता है। जिससे उन्हें लाखों रुपए की कमाई होती है।
- आप स्वयं की एक वेबसाइट या ब्लॉग क्रिएट कर सकते हैं, जिसमें आप चाहे तो ब्लॉगिंग करना Code करना सिखा सकते हैं, या फिर अपनी खुद की वेबसाइट भी बेच सकते हैं।
- इसके पश्चात स्वयं का मोबाइल एप्लीकेशन बना सकते हैं।
- मोबाइल एप्लीकेशन गूगल प्ले पर अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं।
- अपनी थीम्स और टेंप्लेट को बेचकर आप Coding करके पैसे कमा सकते हैं।
- वर्डप्रेस या फिर शोपिफाई पर प्लगिंस को क्रिएट करके आप Coding करके पैसे कमा सकते हैं।
- आज के समय हजारों लोग इसको क्रिएट करके करोड़ों रुपए कमा रहे हैं।
- इसके पश्चात आप अपनी स्वयं ई बुक बेचकर ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।
- बग बौंटी Program में हिस्सा लेकर आप Coding करके पैसा कमा सकते हैं।
- इसके अंतर्गत आप विभिन्न प्रकार की कंपनियों के वेबसाइट प्लेटफॉर्म एप्लीकेशन इन सब में कमियां ढूंढने का काम करते हैं, जिसके बदले में वे कंपनियां आपको पैसा देती है।
- आप अपना स्वयं का टेक्निकल ब्लॉग शुरू करके Coding करके पैसा कमा सकते हैं।
- यह कुछ ऐसे तरीके हैं जिसके द्वारा Coding करके पैसे कमाए जा सकते हैं।
निष्कर्ष
दोस्तों, आज के लेख में हमने आपको यह बताया है कि Coding se paise kaise kamaye. इसके अलावा हमने आपको Coding के बारे में और भी कई प्रकार की विशेष जानकारियां उपलब्ध कराई है।
हम आशा करते हैं कि आज का हमारा यह लेख पढ़ने के पश्चात आप यह समझ पाए होंगे कि कोडिंग से पैसे कैसे कमाएं। जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।
यदि आपके मन में इस लेख से संबंधित कोई सवाल है तो आप हमसे कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट कर के पूछ सकते हैं।
FAQ
क्या मैं खुद से कोडिंग सीख सकता हूं?
यह सच है कि आप स्वयं प्रोग्रामिंग भाषा सीख सकते हैं, लेकिन यह आसान नहीं होगा। कोडिंग एक अत्यधिक तकनीकी कार्य है जिसमें विभिन्न एल्गोरिदम और जटिल डेटा संरचनाएं शामिल हैं। दूसरी ओर, स्व-शिक्षा आपको अपने स्वयं के सीखने की गति निर्धारित करने की अनुमति देती है।
कोडिंग किसके लिए अच्छा है?
कोडिंग आपको समस्याओं को एक नए दृष्टिकोण से देखने की अनुमति देकर आपके तार्किक सोच कौशल को बेहतर बनाने में मदद कर सकती है। कॉम्प्लेक्स कोडिंग प्रोजेक्ट छोटे कार्यों से बने होते हैं और आप समस्या को तोड़कर और सोचने का तरीका अपनाकर किसी भी चुनौती से निपट सकते हैं।
कोडन कितने प्रकार के होते हैं?
Coding language कितने प्रकार के होते हैं?
Java.
HTML.
CSS.
Python.
C++
SQL.
PHP.
Homepage | Click Hear |
General | Click Hear |
Technology | Click Hear |
Share Market | Click Hear |
Biography | Click Hear |