दोस्तों Data Entry एक ऐसा काम है जिसे दुनिया का हर कोई व्यक्ति आसानी से कर सकता है। Data Entry के अंतर्गत किसी भी Data को Spreadsheet के अंतर्गत इंटर करना होता है, और ऐसे ही कई प्रकार के Data को कंप्यूटर में फीड करने का काम Data Entry कहलाता है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि आज के समय बहुत से लोग Data Entry से पैसे कमा रहे हैं। हालांकि Data Entry से कोई भी व्यक्ति अमीर नहीं बन सकता, लेकिन पार्ट टाइम जॉब की तरह आपको पैसा कमाने में कुछ मदद जरूर कर सकता है।
क्या आप जानते हैं कि Data Entry se paise kaise kamaye? यदि आप भी यह जानने के लिए यहां आए हैं और जानना चाहते हैं कि डाटा एंट्री से पैसे कैसे कमाएं।
तो इसके बारे में आज के लेख में हम आपको विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराएंगे। इसी के साथ हम आपको यह भी बताएंगे कि Data एंट्री से पैसा कमाने के कौन-कौन से तरीके हैं। तो चलिए शुरू करते हैं –
Data Entry क्या है? | What is Data Entry?
Data Entry एक प्रकार से एक ऐसा काम होता है जिसके अंतर्गत आप Control Operator के तौर पर या फिर Data Registration Control Operator के तौर पर काम करते हैं, जिसके अंतर्गत आपको एक कंप्यूटर सिस्टम के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के घटा को Enter करना होता है, Update करना होता है, या Modify करना होता है।
आमतौर पर कंप्यूटर के अंतर्गत Data Paper Format Document के द्वारा Enter किया जाता है, या फिर कई बार यह Soft Document के द्वारा भी एंटर किया जा सकता है। एक विशेष Spreadsheet या Data Sheet के अंतर्गत जब किसी व्यक्ति को कोई Data entery करना होता है तब उसे Data Entry कहा जाता है।
Data Entry नाम से ही पता चल जाता है कि जब किसी Data की एंट्री किसी विशेष Database के अंतर्गत की जाती है तो उसे Data Entry कहा जाता है।
पुराने समय से लेकर आज भी कई ऐसे Data Entry क्लर्क है जो माउस का या Manually Feed Scanner का इस्तेमाल करके Data Entry का काम करते हैं। Experience की वजह से उनकी Speed और Accuracy काफी अधिक हो जाती है।
स्पीड और Accuracy अधिक होने के पश्चात काम में थोड़े बहुत पैसे भी अच्छे मिलने लगते हैं। यह Data Processing की इतिहास से जुड़ा हुआ है।
यह Data Analysis करने का एक तरीका भी होता है, जिसके अंतर्गत किसी विशेष प्रकार के Data को एकत्रित करके उसका Analysis किया जाता है, और Analysis का उपयोग करके एक विशेष रिजल्ट को प्राप्त किया जाता है।
Data Entry का उद्देश्य आम तौर पर किसी विशेष उद्देश्य की प्राप्ति करना होता है। बिना किसी उद्देश्य के Data Entry नहीं की जाती है।
Data Entry कैसे करते हैं?
Data Entry करना काफी आसान है। यदि आप Data Entry करना चाहते हैं तो
- आपको सबसे पहले एक डेटाबेस की आवश्यकता होगी जो, आपके Data को एकत्रित करके रखेगा।
- इसके पश्चात आपको एक ऐसे सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होगी, या सिस्टम सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होगी, जो आपको कंप्यूटर के अंतर्गत किसी विशेष सीट में Data Entry करने का अवसर प्रदान करती है।
- इसके पश्चात अब आपको एक कच्चे Data की आवश्यकता होती है जिसे आपको कंप्यूटर के अंतर्गत फीड करना होता है।
- अब आप कंप्यूटर के इनपुट एलिमेंट का इस्तेमाल करते हुए Data Entry करना शुरू करते हैं, इसके लिए आपको एक Spreadsheet की आवश्यकता होती है।
- यह Spreadsheet गूगल शीट भी हो सकती है, या अन्य कोई ऐसी टेबल हो सकती है जिसके अंतर्गत एक विशेष कैटेगरी के कॉलम बने होते हैं, और अलग-अलग प्रकार की rows के अंतर्गत आपको Data फीड करते जाना है।
- यह Data आप उस कच्चे Data या डॉक्यूमेंट से प्राप्त करते हैं जिससे आपको Data प्राप्त करना है।
- यह आपके पास डॉक्यूमेंट फॉर्मेट में भौतिक रूप से भी अवेलेबल हो सकता है या फिर यह सामान्य सॉफ्ट फॉर्मेट रूप में भी आपके समक्ष अवेलेबल हो सकता है।
- अब आपको लगातार सारा Data Spreadsheet या गूगल शीट में इंटर करते जाना है, और सारा Data एक्टर हो जाने के पश्चात आपका काम पूरा हो जाएगा।
- हालांकि यह काम करते समय आपको विशेष प्रकार के Spreadsheet फार्मूला का इस्तेमाल भी करना है, जो आपको यह आपकी Spreadsheet को बनाने का एक उद्देश्य निर्धारित करता है।
Data Entry से पैसे कैसे कमाए? | Data Entry se paise kaise kamaye?
यदि आप Data Entry करके पैसा कमाना चाहते हैं, तो आप अलग-अलग तरीकों से Data कैसे कर सकते हैं, जैसे कि:-
1. Get the Job At Freelance Platforms
आप Fiverr, freelancer या अपवर्क से Data Entry का काम प्राप्त कर सकते हैं, और फ्रीलांसर Data Entry का काम करके आप आसानी से हर दिन ₹1000 तक कमा सकते हैं।
यदि आप चाहे तो किसी कंपनी में Data Entry क्लर्क की जॉब करके भी आप पैसे कमा सकते हैं। एक फ्रीलांस Data Entry का काम करके या किसी भी कंपनी के लिए ऑनलाइन Data Entry का काम करके आप पैसे कमा सकते हैं।
2. Learn Database management for Effective Data entry Opportunities
Database मैनेजमेंट का काम करके आप Data Entry करके पैसे कमा सकते हैं। आप Captcha Entry, Snippet Entry, Form Filling, Page Typing, Word Processing, Data Cleaning, Survey jobs, Image-to-text Conversion, Audio-to-text Conversion इत्यादि करके भी पैसे कमा सकते हैं।
3. Get the Job form Google Search
आज के समय कई ऐसे प्लेटफार्म से जो आपको ऑनलाइन Data Entry का काम उपलब्ध कराते हैं, उनसे भी काम लेकर आप Data Entry का काम कर सकते हैं।
आप पार्ट टाइम जॉब ढूंढ कर भी Data Entry से पैसे कमा सकते हैं। Data ऑपरेटर की जॉब Data Entry ऑपरेटर की जॉब प्राप्त करना आज के समय मुश्किल नहीं है। आप फ्रीलांसर Data Entry ऑपरेटर की जॉब प्राप्त कर के भी पैसे कमा सकते हैं।
कई ऐसे प्लेटफार्म है जो आज के समय आपको Data Entry की जॉब उपलब्ध कराते हैं, जैसे कि Truelancer, Freelancer, Fiverr, Upwork, Peopleperhour, Indeed, 2Captcha इत्यादि इन सभी पर कार्य करके आप आसानी से Data Entry के द्वारा घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।
Data Entry करते समय ध्यान रखने योग्य बातें
यदि आप Data Entry करना चाहते हैं तो इसके कई तरीके होते हैं। इन तरीकों का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक विशेष रिक्वायरमेंट होनी आवश्यक है, जैसे कि:-
1. Improve Some Working Skills for Data Entry
आपके पास अच्छी Communication Skills होनी चाहिए। आपकी Organizational Abilities अच्छी होनी चाहिए। आप अकेले काम कर सकते हैं या नहीं इसका पता आपको होना चाहिए। आप नियमित रूप से अकेले काम करने वाले व्यक्ति होने चाहिए।
2. Get your Technical Routine Right
आपको बेसिक सॉफ्टवेयर की नॉलेज भी होनी चाहिए। आपकी Typing Speed अच्छी होनी चाहिए। आपका ध्यान अच्छा होना चाहिए, अर्थात ध्यान शक्ति कमाल की होनी चाहिए।
3. Build Working Attitude
आपका एटीट्यूड अर्थात Working Attitude Responsible और Delegent होना चाहिए। आप Self-Motivated रहने चाहिए। आप किसी भी प्रेशर के अंतर्गत कार्य करने वाले व्यक्ति होनी चाहिए। Deadlines को meet करना आपके लिए अनिवार्य है।
4. Improve Your Mistakes
आपको पता होना चाहिए कि किसी भी Data Entry के काम में Grammar, Spelling और Punctuation की गलतियां नहीं होती है। आपको Data Confidentially Maintain करना होता है। आप जो Data Entry करते हैं वह Excellent और Good Attention के साथ किया जाना चाहिए।
5. Get Aware of your Responsibilities
इसी के साथ आपकी कुछ Responsibilities भी होती है, जैसे कि आपको Statically या Coded Input Data Entry करना होता है। आपको Manuscript टाइप करना आना चाहिए। आपको Proofreading करना आना चाहिए।
आपको Paper format का Data, कंप्यूटर files की format में ट्रांसफर करना आना चाहिए। आपको कस्टमर की Quires के साथ डील करना आना चाहिए।
Large Number की Figure वाली Spreadsheet बनान आना चाहिए। मार्केट रिसर्च आपके लिए अनिवार्य है। आपको रिपोर्ट्स बनाना आना चाहिए। कई बार आपको कॉल का जवाब भी देना होता है।
निष्कर्ष
दोस्तों, आज के लेख में हमने आपको यह बताया है कि Data entry karke mobile se paise kaise kamaye, इसके अलावा हमने Data Entry के संबंध में और भी कई प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराई है।
हम आशा करते हैं कि आज का हमारा यह लेख पढ़ने के पश्चात आप यह समझ पाए होंगे कि online data entry se paise kaise nikale. जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। यदि आपके मन में इस लेख से संबंधित कोई सवाल है जो आप हमसे पूछना चाहते हैं तो कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट कर के पूछ सकते हैं।
FAQ
डाटा एंट्री से कितना पैसा कमाया जा सकता है?
कई फ्रीलांसर फाइबर जैसी वेबसाइट पर डेटा एंट्री के काम के लिए 20 से 50 डॉलर तक कमाते हैं और 30 से 50 हजार रुपये महीना कमाते हैं। तो अगर आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी है तो आप ऑनलाइन डाटा एंट्री से पैसे कमा सकते हैं। लेकिन डाटा एंट्री का काम करने के लिए आपको किन किन चीजों की जरूरत पड़ेगी।
डाटा एंट्री ऑपरेटर की कितनी सैलरी होती है?
डाटा एंट्री ऑपरेटर की सैलरी 10 हजार से 20 हजार रूपये प्रतिमाह होती है.
क्या डाटा एंट्री भारत में एक अच्छी नौकरी है?
डेटा एंट्री जॉब आपके लिए एक अच्छी रकम कमाने और कुछ कार्य अनुभव प्राप्त करने का एक शानदार तरीका है।
Homepage | Click Hear |
General | Click Hear |
Technology | Click Hear |
Share Market | Click Hear |
Biography | Click Hear |