Equity क्या है – शेयर मार्केट में बहुत सारी अलग-अलग term का प्रयोग किया जाता है, जैसे – इंट्राडे, ऑप्शन ट्रेडिंग, टेक्निकल एनालिसिस, चार्ट पेटर्न इत्यादि। उन्ही में से एक इक्विटी term भी है। क्या आप जानते हैं कि Equity meaning in hindi क्या होता है।
यदि नहीं, तो यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि इस लेख में आप जानेंगे कि शेयर मार्केट में इक्विटी क्या है। तो चलिए Equity meaning in hindi के बारे में जानते हैं।
इक्विटी का हिंदी अर्थ क्या होता है? (Equity meaning in Hindi)
Equity का हिंदी में अर्थ “हिस्सेदारी” होता है। यहां पर इक्विटी से अर्थ कंपनी के मालिक तथा निवेशक की हिस्सेदारी से है।
शेयर मार्केट में इक्विटी क्या है?
सरल भाषा में कहे तो, इक्विटी investor का कंपनी में पैसा तथा कंपनी में मलिक का पैसा होता है। इसे निवेशक और मालिक की हिस्सेदारी भी कहा जा सकता है।
जैसे मान लीजिए कि किसी कंपनी में मालिक ने 60 लाख रुपए लगाए हैं और उसी कंपनी की कुल कीमत एक करोड रुपए है, तो बाकी की राशि या तो कर्ज लिया गया है या फिर partnership के जरिये लगाया गया है। यदि यह पैसा कर्ज लिया गया है तो कंपनी के मालिक की कंपनी में 60% की हिस्सेदारी है जिसे इक्विटी कहेंगे।
अगर कंपनी के मालिक ने 40 लाख रुपए कर्ज की बजाय किसी person से पार्टनरशिप करके 40 लाख रुपए कंपनी में लगाए हैं तो वह इक्विटी 100% होगी। इसमें मालिक की हिस्सेदारी 60% और दूसरे पार्टनर की हिस्सेदारी 40% होगी।
Equity की प्रमुख चीजे
किसी भी कंपनी की इक्विटी दो चीजों से बनती है:-
- Share capital और
- Reserve and surplus
- Share capital
Share capital वह पैसा होता है जो कंपनी के shares को उसकी face value पर बेच पर जुटाया जाता है। कंपनी की face value वह value होती है जो कंपनी को बनाते समय उसके एक share की कीमत तय की गई होती है। Face value के ऊपर की कीमत को premium कहा जाता है।
- Reserve and surplus
Reserve और surplus वह पैसा होता है जो कंपनी प्रॉफिट कमाकर जोड़ती है। जैसे अगर किसी कंपनी ने सभी expenses निकालकर साल का नेट प्रॉफिट 10 cr कमाया है तो उस पैसे को कंपनी के रिजर्व एंड सरप्लस में रखा जाता है। इन पैसों का प्रयोग अधिकतर कंपनियां अपने बिजनेस की ग्रोथ के लिए ही करती है।कई बार इनमें से कुछ पैसों का उपयोग कंपनी के द्वारा अपने shareholder को dividend देने के लिए भी किया जाता है।
किसी कंपनी की इक्विटी के बारे में कैसे जाने?
किसी भी कंपनी की इक्विटी जानने के लिए आपको उस कंपनी की balance sheet देखनी होगी। सभी कंपनियां अपनी annual report रिपोर्ट में balance sheet देती है।
आप इक्विटी को किसी भी कंपनी के asset मे से उसकी liabilities को घटकर गिन सकते हैं।
इक्विटी निकालने का सूत्र,
Equity= total asset – total liabilities
इस equation को balance sheet equation भी कहा जाता है।
एक उदाहरण की मदद से समझने की कोशिश करते है :-
मान लीजिए, किसी कंपनी की बैलेंस शीट के अनुसार कंपनी के पास 100 करोड़ के asset है और 30 करोड़ की liabilities है तो उसकी इक्विटी होगी,
Equity = 100cr – 30cr = 70cr
कंपनी के व्यापार के साथ उसकी इक्विटी कैसे बढ़ती है?
चलिए एक उदाहरण की मदद से समझते हैं कि कंपनी के व्यापार के साथ इसकी इक्विटी में किस प्रकार से बढ़ोतरी होती है।
मान लीजिए कोई व्यक्ति होटल बनाना चाहता है और उसकी कुल लागत 50 लाख रुपए है जिसमें से 30 लाख रुपए उसने अपने पास से लगाए हैं और बाकी के 20 लाख रुपए उसने बैंक से लोन लिया है। अब उन पैसों में से उसने एक जमीन खरीदी है जिस पर उसने एक शानदार होटल बनाया है।
इस स्थिति में उस कंपनी की इक्विटी इस प्रकार से होगी,
Equity = assets – liabilities
Equity = 50 – 20 = 30 लाख
अर्थात कंपनी की इक्विटी 30 लाख रुपए है।
अब उस व्यक्ति के द्वारा किए गए प्लान के अनुसार उसके होटल का व्यापार शुरू हो जाता है । आईये अब उसके आगे के phases को देखें :-
पहला साल
पहले साल में उसकी कंपनी 5 लाख रुपए का प्रॉफिट कमाती है और उन पैसे से अपना कर्ज थोड़ा चुका देती है। अब कंपनी के ऊपर 15 लाख का debt रह गया है। तो इसके अनुसार,
Equity = assets – liabilities
Equity = 50 – 15 = 35 लाख
इस स्थिति में कंपनी की equity 35 लाख रुपए होगी।
दूसरा साल
दूसरे साल में वह कंपनी बहुत ही अच्छा profit कमाती है और वह 20 लाख रुपए साल का प्रॉफिट कमा लेती है और इन पैसों से वह अपना खर्चा अदा कर देती है। तो इस स्थिति में कंपनी की इक्विटी इस प्रकार से होगी,
Equity = assets – liabilities
Equity = 50 – = 30 लाख
दूसरे साल में कंपनी की इक्विटी 55 लाख रुपए है अब कंपनी पूरी तरह से उस व्यक्ति की हो गई है जिसने इस कंपनी की शुरुआत की थी। अब वह कंपनी का 100% shareholder है।
इसी तरह कंपनी के व्यापार बढ़ने के साथ साथ उसकी इक्विटी बढ़ती रहती है। जब कंपनी की इक्विटी बढ़ती है तो उसके share में investment पर अच्छा रिटर्न मिलता है।
Equity share क्या है? (Equity shares meaning in Hindi)
जब भी कोई निवेशक किसी कंपनी के 1 लाख, 10 हजार या कितने भी शेयर खरीदता है तो वह equity share कहलाते हैं और इक्विटी शेयर खरीदने पर आपको कंपनी में जो हिसेदारी मिलती है उसे शेरहोल्डर इक्विटी कहा जाता है।
प्रमोटर इक्विटी क्या है? (Promoter equity meaning in Hindi)
किसी भी कंपनी के प्रमोटर्स वह लोग होते हैं जो कंपनी को शुरू करते हैं और कंपनी शुरू करने के लिए जो पैसा लगाया जाता है उसे इक्विटी कैपिटल कहते हैं।
मान लीजिए चार दोस्तों ने मिलकर एक कंपनी शुरू की है और चारों ने बराबर पैसे लगाए हैं। इसका मतलब हुआ कि हर एक दोस्त के हिस्से में कंपनी का एक चौथा हिस्सा आएगा अर्थात 25% की इक्विटी हर दोस्त को मिलेगी, तो यही प्रमोटर इक्विटी कहलाती है।
Equity market क्या है?
स्टॉक मार्केट या शेयर मार्केट को ही equity market कहा जाता है। जब कोई कंपनी अपने इन्वेस्टर के लिए शेयर जारी करती है तो उन shares को इक्विटी कहते हैं। जब भी कोई निवेशक किसी कंपनी के share को खरीदता है तो कहा जाता है कि निवेशक ने उस कंपनी में इक्विटी लिया है।
इक्विटी ट्रेडिंग किसे कहते हैं?
जब भी trader किसी कंपनी के share को खरीदते या बेचते हैं तो उसे इक्विटी ट्रेडिंग कहा जाता है। इक्विटी ट्रेडिंग ज्यादातर कैश मार्केट, फ्यूचर्स मार्केट या स्पॉट मार्केट में ही होती है।
इन्हें भी पढ़े –
- EPS क्या है? Earning Per Share का उपयोग कैसे करे?
- Enterprise Meaning In Hindi | इंटरप्राइज क्या होता है?
बिजनेस में इक्विटी का क्या अर्थ होता है? ( equity meaning in business in Hindi)
बिजनेस में इक्विटी का अर्थ उसे ownership से होता है जो कंपनी के शेरहोल्डर या प्रमोटर के बीच आपस में बंटी हुई होती है। जब भी बिजनेस प्रॉफिट कमाता है तो इक्विटी के अनुसार उन पैसों को आपस में बांट लिया जाता है।
FAQ’s
Q. 1 इक्विटी का क्या अर्थ होता है?
Ans. जब आप किसी कंपनी के shares को खरीदते हैं और बाद में उन shares को बेचकर जो रकम आपको प्राप्त होती है, शेयर मार्केट में उसे इक्विटी कहा जाता है।
Q. 2 10% इक्विटी का क्या मतलब है?
Ans. यदि आप किसी कंपनी के एक लाख शेयर खरीद लेते हैं तो आपकी इक्विटी 10% कहलाएगी।
Q. 3 किसी कंपनी में इक्विटी कितने लोगों की हो सकती है?
Ans. दो तरह के लोगों भी हो सकती है पहले निवेशक और दूसरे कंपनी के प्रमोटर्स।
निष्कर्ष
दोस्तों, आपने इस लेख के माध्यम से जाना की Equity meaning in hindi. शेयर मार्केट में इक्विटी क्या है? हम उम्मीद करते हैं कि हमारे दिए गए examples की मदद से आप इक्विटी के बारे में आसानी से समझ गए होंगे। यदि यह लेख आपको helpful लगा है तो इसे शेयर करें और अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं।
ऊपर दिए गए लेख से संबंधित यदि कोई भी प्रश्न आपके मन में है या आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं या फिर किसी अन्य विषय पर जानकारी चाहते हैं तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।
Homepage | Click Hear |
General | Click Hear |
Technology | Click Hear |
Share Market | Click Hear |
Biography | Click Hear |