Infinix Company के मालिक और कहा की कंपनी है?

नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम बात करेंगे infinix company की और जानेंगे कि infinix कहा की कंपनी है। परन्तु उससे पहले हमे infinix के बारे में विस्तार से जानना होगा। Infinix company किस चीज़ का प्रोडक्शन करती है? तो आपको बता दे infinix एक smartphone production कंपनी है।

जो तरह तरह के स्मार्टफोन डिजाइन करती है और आपको कम से कम दाम मे ज्यादा से फीचर्स वाले स्मार्टफोन अवेलेबल कराती है।

आज के समय में Infinix एक ऐसी ब्रांड बन कर सामने आई है जिसने कई लोगो के विश्वास को जीता है और अपनी ओर आकर्षित किया है। इसके अलावा infinix के स्मार्टफोन अनेक लोगो के द्वारा पसंद किए जा रहे हैं।

पसंद किए भी क्यों ना जाए? जो फीचर्स और स्मार्टफोन कंपनी 25 से 30 हजार के फोन मे देती है। वही फीचर्स infinix के स्मार्टफोन कंपनी 12 से 15 हजार के range मे उपलब्ध करवा देती है। यही एक विशेष कारण है जिसकी वज़ह से लोग infinix को इतना ज्यादा पसंद करते हैं और इस कंपनी ने लोगो के विश्वास को जीता है। अब हम आपको बताएंगे कि infinix कहा की कंपनी है?

Infinix कहा की कंपनी है?

Infinix एक Chinese कंपनी है और दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई कंपनीज में से एक है। Infinix कंपनी की बात की जाए तो ये 30 से जायदा देशों में अपना व्यापार करती है। आज कि डेट में Infinix China की सबसे सफल स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी में से एक है।

इसके अलावा पिछले वर्ष हाल ही में infinix company ने अपना खुद का लैपटॉप भी लॉन्च किया था। जिसका नाम INbook X1 Series है। इस कंपनी के डेवलपमेंट सेंटर कि बात करे तो वे France में स्थित है।

Infinix Company के मालिक कौन है?

Infinix Company Sagem Wireless और Transsion Holdings नामक company के द्वारा लॉन्च करी गई थी और इस कंपनी के मालिक की net worth 9 से 10 billion डॉलर के करीब है। ये Transsion Holdings China की Smartphone Manufacturing कंपनी है और Sagem Wireless France की एक Multinational Communication and Mobile Network based कंपनी है जो डिजाइन भी करती है।

इसी कारण से Infinix के स्मार्ट फोन France में डिजाइन होते है। परन्तु उनकी manufacturing France, Korea, Pakistan, Indonesia, भारत, ब्राज़ील, जैसे देशों में की जाती है। भारत में इसकी Manufacturing Plant उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थित है।

Infinix की शुरआत कहां पर हुई थी और infinix के CEO कौन है?

Infinix की शुरुआत 2013 में Hong Kong मे हुई थी। Infinix कंपनी के CEO Benjamin Jiang हैं। जोकि China के रहने वाले हैं। इन्होंने इस कंपनी में अपना बहुत बड़ा योगदान दिया है और इस कंपनी को ऊंचाई कि बुलंदियों तक पहुंचाया है। इसके अलावा भारत में Infinix Company के CEO Anish kapoor है।

Infinix का Customer Care Number

Infinix का Customer Care Number है 18004190525. इस नंबर पर कॉल कर के आप अपने स्मार्टफोन में किसी भी प्रकार की सर्विसेज को enable करवा सकते हैं। इसके अलावा आप Service Centre के बारे में पता लगा सकते हैं और अगर आपका फोन खराब हो गया है तो आप नजदीकी service Centre का पता भी लगा सकते हैं और उनसे मदद भी ले सकते हैं।

Also read:

Infinix के best Smartphone कौन कौन से है?

अब हम बात करेंगे कि infinix के best स्मार्टफोन कौन कौन से है तो आइए जान लेते हैं-

• Infinix Note 10
• Infinix Hot 11
• Infinix Smart 5A
• Infinix Note 10 Pro
• Infinix Hot 10S
• Infinix Hot 10 Play
• Infinix Smart 4
• Infinix Zero 8i
• Infinix Hot 10
• Infinix Hot 9
• Infinix Hot 9 Pro
• Infinix Smart 5
• Infinix Smart 5 Plus
• Infinix Hot 6
• Infinix Smart 2
• Infinix Note
• Infinix Hot S3
• Infinix Hot S3X
• Infinix S4

Conclusion

आज के इस लेख में हमने आपको बताया कि infinix कहा की कंपनी है। इसके अलावा इसको किसने शुरू किया कहां पर शुरू किया। और इसके CEO कौन है। हम उम्मीद करते है आपको हमारे द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल पसंद आया होगा। यदि पसंद आया हो तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

धन्यवाद!

FAQ

Infinix Mobile का रेट क्या है?

Ans. Infinix Mobile 8 GB RAM and 256 GB internal storage वाले स्मार्टफोन की कीमत 17000 के करीब है।

विश्व की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी कौन सी है?

Ans. Market Capitalization के हिसाब से सबसे बड़ी कंपनी सैमसंग है। जो पिछले 8 वर्ष से उच्च स्थान पर बरकरार है।

भारत में इंफीनिक्स कंपनी का मुख्यालय कहाँ है?

Ans. New Delhi

Infinix का Head Quarter कहां पर है?

Ans. Infinix का Headquarter France में स्थित है।

Infinix के मालिक की net worth कितनी है?

Ans. Infinix के मालिक की networth $9 Billion है।

HomepageClick Hear
GeneralClick Hear
TechnologyClick Hear
Share MarketClick Hear
BiographyClick Hear