निवेश किसे कहते हैं – साधारणतः दो तरह के लोग होते हैं पहले वे जो लोग पैसा कमाते हैं या तो उसे बैंक में cash के रूप में रखते हैं या फिर दूसरे वे जो पैसा कमाते हैं और उसे निवेश कर देते हैं। यदि बैंक में पैसा रखा जाएगा तो वह एक fix रिटर्न देगा, परंतु यदि वही पैसा हम निवेश करते हैं तो हम उससे अच्छा खास रिटर्न कमा सकते हैं। बहुत सारे लोगों को निवेश की सही समझ नहीं है। इसीलिए लोग निवेश किसे कहते हैं निवेश के प्रकार और निवेश से जुड़ी संपूर्ण जानकारी गूगल पर सर्च करते है, इसलिए आज के इस लेख के माध्यम से वे ये जानकारी प्राप्त
दोस्तों, यदि आप भी अपने द्वारा कमाए गए पैसे पर अच्छा return प्राप्त करना चाहते हैं तो निवेश किसे कहते हैं निवेश के प्रकार और संपूर्ण जानकारी जरूर पढ़ें। तो चलिए लेख को शुरू करते हैं –
निवेश किसे कहते हैं?
निवेश का अर्थ होता है कि अपने पैसों को किसी ऐसी जगह पर डालना जो आपको आने वाले समय में अच्छा return कमा कर दे। या फिर आप यूं भी कह सकते हैं कि पैसे से पैसा कमाना निवेश करना कहलाता है। यह एक तरह से आपकी संपत्ति होती है जो आपके पैसों को बढ़ाने का काम करती है।
चलिए इस एक आसान से उदाहरण की मदद से समझते हैं, मान लीजिए आपके पास ₹100 है और आप इन्हें कहीं निवेश कर देते हैं। 5 साल बाद यह ₹100 , 150 बन जाते है तो इस प्रकार से अपने ₹100 को काम पर लगाया, जिसने आपको अतिरिक्त ₹50 बना कर दिए। इस तरह का निवेश होता है – पैसे से पैसा कमाना।
Investment – एक संपत्ति
निवेश का अर्थ होता है कि आप किसी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपना पैसा सुकन्या समृद्धि योजना, म्युचुअल फंड, bond या स्टॉक मार्केट जैसी जगह में लगाते हैं। इसमें आपका पैसा बढ़ने लगता है जिससे आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।
आमतौर पर निवेश को लॉन्ग टर्म के लिए प्रयोग किया जाता है। हालांकि शॉर्ट टर्म के लिए निवेश कर सकते हैं परंतु जो मुनाफा आपको long term में मिलेगा वह आपको short term में नहीं मिल सकता।
निवेश एक ऐसी संपत्ति होती है जिस पर आप आज पैसा खर्च करते है तो भविष्य में यह आपको एक आय प्राप्त करके देता है।
निवेश के प्रकार
मुख्य रूप से निवेश से दो प्रकार के होते हैं :-
- सुरक्षित निवेश
- असुरक्षित निवेश
सुरक्षित निवेश मे रिस्क का विकल्प बहुत कम होता है इसमें निम्न ऑप्शन आते हैं :-
- PPF
- FD
- Real estate
- राष्ट्रीय बचत पत्र
- Gold
- सुकन्या समृद्धि योजना
- अटल पेंशन योजना
असुरक्षित निवेश ऐसे इन्वेस्टमेंट विकल्प होते हैं जो जोखिम से भरे हुए होते हैं। इन में रिस्क की क्षमता भी अधिक होती है परंतु रिटर्न देने की क्षमता भी अधिक होती है। इनमें निम्न ऑप्शन आते हैं :-
- Stock market
- Mutual fund
- Bonds
इन्वेस्टमेंट से लाभ कैसे प्राप्त होता है?
आपके द्वारा ठीक है निवेश से आपको अलग-अलग तरीके से लाभ प्राप्त होता है जैसे
- Capital appreciation
- Dividend
- Interest
- Real estate से rent
Investment कहाँ करे?
यहां पर हम आपको कुछ इन्वेस्टमेंट विकल्प बताने वाले हैं जिनमें आप निवेश कर सकते हैं :-
Stock market
निवेश करने का सबसे अच्छा तरीका stock market है। इसमें केवल एक ही शर्त है कि आप किसी अच्छे share का चुनाव करें। राकेश झुनझुनवाला, वारेन बुफे कुछ ऐसे नाम है जो शेयर मार्केट से ही अमीर बने हैं। यदि आपने बिना जानकारी के शेयर मार्केट में निवेश किया है तो वह काफी ज्यादा risky साबित हो सकता है। इसीलिए रिसर्च के आधार पर और सही जानकारी के आधार पर ही स्टॉक मार्केट में निवेश करें। लंबी अवधी मे आप शेयर मार्केट से 15% तक के रिटर्न भी प्राप्त कर सकते हैं।
Mutual fund
यदि आप सीधे तौर पर stock market में निवेश नहीं करना चाहते तो आप mutual fund मे निवेश कर सकते हैं। म्युचुअल फंड स्टॉक मार्केट में निवेश करने का एक सीधा तरीका है। म्युचुअल फंड में बहुत सारे लोग मिलकर निवेश करते है जिसे एक पेशेवर फंड मैनेजर के द्वारा handle किया जाता है।
Gold
Gold में निवेश करना भारत का एक लोकप्रिय निवेश है। गोल्ड भी निवेश करने का एक बढ़िया विकल्प माना जाता है। बहुत सालों से गोल्ड लगातार एक consistency performs रहा है। लंबे समय के लिए गोल्ड में निवेश करने से आपको 8 से 9% का रिटर्न प्राप्त हो सकता है।
यह रिटर्न स्टॉक मार्केट से काफी कम होता है और साथ ही इसमें रिस्क भी बहुत कम है। अगर आप gold में निवेश करना चाहते हैं तो physical gold की जगह digital gold में इन्वेस्ट करना अधिक फायदेमंद रहेगा।
Real estate
Real estate एक बहुत अच्छा निवेश विकल्प होता है। इसमें कम समय में शानदार capital appreciation प्राप्त हो सकता है। रियल एस्टेट में निवेश करने के लिए बहुत ज्यादा पैसों की जरूरत होती है। इसी कारण से हर कोई व्यक्ति में निवेश नहीं कर पाता, परंतु यदि आप निवेश करने की स्थिति में है तो अपने निवेश का कुछ हिस्सा रियल स्टेट में भी जरूर इन्वेस्ट करें।
PPF account
पब्लिक प्रोविडेंट फंड खाता भारत सरकार द्वारा शुरू की गई tax saving योजना है। PPF अकाउंट में आपको एक fix interest rate मिलता है जो समय-समय पर बदलता रहता है। यह interest 7 – 8% का हो सकता है। साथ ही यह रिटर्न टैक्स फ्री भी होता है। PPF मे आपको टैक्स बचाने के साथ-साथ 15 साल के lock in period में अच्छी maturity प्राप्त कर सकते हैं।
Bonds और FD
आप अपने पैसों का निवेश बॉन्ड में भी कर सकते हैं बॉन्ड में आप कॉरपोरेट बॉन्ड या गवर्नमेंट बॉन्ड में निवेश कर सकते हैं। Bond एक सर्टिफिकेट होता है जिसे आप पैसे उधार देकर खरीदते हैं। Bond मे एक fix ब्याज दर दी जाती है। इसके एक निश्चित maturity date होती है।
NPS
भारत सरकार के द्वारा एक और सेविंग cum रिटायरमेंट योजना बनाई गई है जिसे राष्ट्रीय पेंशन योजना कहा जाता है। यदि आप निवेश के साथ-साथ रिटायरमेंट प्लानिंग करना चाहते हैं तो NPS एक अच्छा निवेश हो सकता है।
क्या इन्वेस्टमेंट से हमेशा लाभ प्राप्त होता है?
यदि आपने बिना जानकारी और बिना रिसर्च के निवेश किया है तो यह आपको नुकसान भी दे सकता है। जरूरी नहीं है कि आपके द्वारा किया गया निवेश आपको फायदा ही दे जाए।
निश्चित ब्याज दर वाले निवेश विकल्पों के अलावा सभी प्रकार के निवेश में नुकसान की संभावना रहती है जैसे – म्युचुअल फंड, स्टॉक मार्केट, रियल एस्टेट इत्यादि। लेकिन यदि आपने सही रिसर्च के साथ निवेश किया है तो यह आपको बढ़िया रिटर्न दे जाता है।
इन्वेस्टमेंट कब शुरू करें?
निवेश शुरू करने के लिए कोई निश्चित उम्र नहीं है। कितने जल्दी शुरू कर दिया जाए यह उतना ही बढ़िया रहता है विश्व के महानिदेशक वारेन बफे ने अपनी 11 साल की उम्र से ही निवेश से शुरू कर दिया था और इसी की बताओ तो वह दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शामिल है अगर आपका उम्र में निवेश शुरू करता है तो आपके पास लंबे समय तक निवेश को होल्ड करने की अवसर मिल जाता है।
निवेश करते समय किन बातों का ध्यान रखें?
इन्वेस्टमेंट करते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान अवश्य रखें जो इस प्रकार है –
- इन्वेस्टमेंट objective को समझे।
- Risk लेने की क्षमता पर ध्यान दें
- जिन निवेश विकल्पों की आपको समझ नही है उन मे निवेश करने से बचना चाहिए।
- Long term के लिए निवेश करे।
- Portfolio को diversify जरूर करे।
FAQ’s
Q. 1 निवेश के उद्देश्य क्या है?
Ans. निवेश का मुख्य उद्देश्य पैसे कमाना और वक्त के साथ अपनी बचत के मूल्य को बढ़ाना होता है।
Q. 2 निवेश के प्रकार क्या है?
Ans. निवेश के प्रकार जानने के लिए ऊपर दिए गए लेख को पढ़ें।
निष्कर्ष
दोस्तों आप ने इस लेख के माध्यम से निवेश किसे कहते हैं निवेश के प्रकार और संपूर्ण जानकारी के बारे मे जाना है। हम उम्मीद करते हैं कि आप निवेश की अहमियत को समझते होंगे और जल्द से जल्द निवेश शुरू करेंगे। इस लेख को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं ताकि वह भी निवेश की अहमियत को समझें और निवेश करना शुरू करे।
ऊपर दिए गए लेख से संबंधित यदि कोई भी प्रश्न या सुझाव आपके मन में है तो आप हमे नीचे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताएं।
Homepage | Click Hear |
General | Click Hear |
Technology | Click Hear |
Share Market | Click Hear |
Biography | Click Hear |