निविदा किसे कहते हैं और कितने प्रकार की होती है?

यदि आप सिविल इंजीनियरिंग से संबंध रखते हैं तो आपको निविदाओं के बारे में जरूर जानकारी होगी। सरकारी क्षेत्रों में निविदाओं के सन्दर्भ में कई प्रकार के कार्य किए जाते हैं, और किसी भी बड़े कार्य करने के लिए निविदाएं जारी की जाती है।

अब आप सोच रहे होंगे कि निविदाएं क्या है? आमतौर पर निविदा को एक टेंडर के तौर पर समझा जा सकता है। जब भी सरकार कोई बड़ा प्रोजेक्ट शुरू करती है तो उसके टेंडर निकालती है, यानी कि इसके कॉन्ट्रैक्ट बांटने का काम करती है। लेकिन निविदाएं केवल इतनी अर्थ में ही सीमित नहीं है।

यदि आप निविदाओं के बारे में जानना चाहते हैं तो आजकल एक में हमारे साथ बने रहियेगा क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि निविदा क्या होती है, निविदाएं कितने प्रकार की होती हैं, निविदा की सामान्य शर्तें कौन सी होती है। इन सब के बारे में आज हम आपको सारी जानकारी देंगे।

निविदा क्या होती है? (Nivida Kya hoti hai?)

निविदा एक सूचना होती हैं, और इस सूचना के अंतर्गत एक विशेष टेंडर की जानकारी दी गई होती है। जब भी सरकारें टेंडर निकालती है इसकी सूचना अपने विशेष प्लेटफार्म पर जरूर देती है, और इस सूचना को ही निविदा कहा जाता है।

जब भी कोई बड़ा संस्थान किसी विशेष प्रोजेक्ट पर काम करता है तो उस प्रोजेक्ट को करने के लिए वह सबसे फायदेमंद तरीका ढूंढता है, और किसी भी विशेष प्रोजेक्ट को कंप्लीट करने का सबसे किफायती और फायदेमंद तरीका उस प्रोजेक्ट का टेंडर निकालना होता है।

जब कोई कंपनी या व्यक्ति विशेष किसी टेंडर को भरता है तो उसमें वह उस विशेष प्रोजेक्ट को पूरा करने की विशेषताएं, उसकी समय सीमा, उसकी सूचनाएं, ठेकेदारी, पंजीकरण, सबकुछ सूचित करता है। इसके पश्चात यह संस्था के हाथ में हाथ में होता है कि किसी व्यक्ति विशेष या फिर संस्था के द्वारा विशेष प्रोजेक्ट का टेंडर दिया जाए।

निविदा के उद्देश्य क्या है?

निविदा के उद्देश्य फायदेमंद तरीके से किसी भी प्रोजेक्ट को पूरा करना है। यह प्रोजेक्ट एक विशेष कार्य होता है। जैसे कि कार्यालय निर्माण, भवन निर्माण, ट्रेन का निर्माण करना, संपूर्ण रेलवे स्टेशन का निर्माण करना, हॉस्पिटल का निर्माण करना, सड़क निर्माण, खुदाई का काम करना, इत्यादि।

हालांकि इस की लिस्ट काफी लंबी है लेकिन उदाहरण के तौर पर आप से समझ सकते हैं। लेकिन जब ऐसे बड़े कार्य किसी संस्था के द्वारा करवाए जाते हैं तो लोग आमतौर पर ज्यादा से ज्यादा पैसे बनाने के लिए या कहे तो लूटने के लिए संस्था को मूर्ख बनाने का काम करते हैं; और संस्थाने वास्तव में मूर्ख बन जाती है। लेकिन संस्थाएं अपनी सुरक्षा के लिए और उस कार्य की क्वालिटी तथा निश्चित समय सीमा में उस विशेष प्रोजेक्ट को निपटाने के लिए किसी भी विषय से प्रोजेक्ट की निविदाएं बांटने का काम करती है।

निविदाएं अलग-अलग प्रकार की होती है और उसी के आधार पर प्रोजेक्ट बनाने के ठेके दिए जाते हैं साधारण भाषा में निविदा को एक ठेके के तौर पर समझा जा सकता है। यानी कि जब ठेकेदार किसी भी कार्य को करने का ठेका लेता है एक निश्चित समय अवधि में एक निश्चित और सीमित धन राशि के साथ में किसी विशेष कार्य को संपूर्ण करने का लिखित वादा करता है, जो कि कानूनी रूप से बाध्य होती है, और इसे ही निविदा का उद्देश्य समझा जा सकता है।

निविदा कितने प्रकार की होती है?

दोस्तों निविदाएं आमतौर पर चार प्रकार की होती हैं:-

  1. सिंगल टेंडर
  2. लिमिटेड टेंडर
  3. ओपन टेंडर
  4. ग्लोबल टेंडर

निविदा कौन प्रकाशित करता है?

आमतौर पर ठेके देने का काम सरकारी विभाग के द्वारा किया जाता है, और इसकी सूचना भी सरकारी विभाग प्रकाशित करता है। लेकिन कई बार निविदाएं प्राइवेट संस्थाओं के द्वारा भी जारी की जाती है, क्योंकि प्राइवेट संस्थाओं को भी अपने कुछ विशेष प्रोजेक्ट लाभकारी तरीकों से पूरे करवानी होते हैं, जिसके लिए ठेके देने का काम अर्थात कॉन्ट्रैक्ट देने का काम सर्वाधिक फायदेमंद होता है।

यदि आप समझना चाहते हैं तो आप इस प्रकार समझ सकते हैं कि किसी भी प्रोजेक्ट के कॉन्ट्रैक्ट की सूचना को निविदा कहा जाता है। यदि कोई सरकारी डिपार्टमेंट किसी प्रोजेक्ट के कॉन्ट्रैक्ट के बारे में सूचना जारी करता है तो इसे इस प्रकार समझा जाता है कि सरकारी विभाग में किसी प्रोजेक्ट के संबंध में निविदा जारी की है।

निष्कर्ष

आशा है या आर्टिकल आपको बहुत पसंद आया हुआ इस आर्टिकल में हमने बताया (निविदाएं कितने प्रकार की होती है बताइए | nivida kitne prakar ki hoti hain) के बारे मे संपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगे तो आप अपने दोस्तों के साथ भी Share कर सकते हैं अगर आपको कोई भी Question हो तो आप हमें Comment कर सकते हैं हम आपका जवाब देने की कोशिश करेंगे।

HomepageClick Hear
GeneralClick Hear
TechnologyClick Hear
Share MarketClick Hear
BiographyClick Hear