Online Survey से पैसे कैसे कमाने (6 बेहतरीन तरीके)

इंटरनेट पर ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए बहुत सारे options मौजूद है, जैसे – affiliate marketing, content writing, blogging इत्यादि। आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको इंटरनेट के द्वारा घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के एक और तरीके के बारे में बताने वाले हैं। जिसमे आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे survey कर के पैसे कमा पाएंगे।

आज के समय में market में हर कंपनी के बीच में compition बहुत अधिक बढ़ गया है। अपने product को बेहतर बनाने के लिए कंपनी online survey करवाते हैं, जिसे आप घर बैठे कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं और आपको बताते हैं कि online survey करके पैसे कैसे कमाए

Online survey क्या होता है? | Online survey kya hota hai in hindi

आज के समय में market में हर किसी product के लिए बहुत compition बढ़ गया है। हर कंपनी का प्रयास रहता है कि वह अपने product को best बनाएं।

अपने product के बारे में जानने के लिए और service के बारे में जानने के लिए कंपनी, लोगों की राय लेती है, जिसके लिए वह ऑनलाइन survey conduct करवाती है। यह job की तरह ही होता है। Survey करने पर आपको पैसे मिलते हैं।

ऑनलाइन सर्वे में कंपनी अपने product से संबंधित प्रश्न पूछती है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि product को और अधिक बेहतर किस तरीके से बनाया जा सकता है। इसे part time job की तरह करके एक अच्छी income कमाए जा सकते हैं।

Online survey कितने प्रकार के होते है? | online survey kitne prakar ke hote hain in hindi

Online survey तीन प्रकार के होते हैं:-

  • Brand awareness market research
  • Product-based market research
  • Consumer insight market research

Brand awareness market research

इस तरह के सर्वे में कंपनी यह पता लगाती है कि लोगों को उसके ब्रांड से जुड़ी कितनी जानकारी है। जिससे कंपनी को उसके ब्रांड या सर्विस को बेहतर करने मे मदद मिलती है।

Product based market research

जब भी कंपनी कोई नया product लॉन्च करती है या नए प्रोडक्ट को बनाने के बारे में सोचती है तो वह मार्केट में है ऑनलाइन सर्वे conduct करवाती है जिससे यह पता चलता है कि उस प्रोडक्ट की मार्केट में कितनी demand है। इससे कंपनी को अपने product को और बेहतर करने में मदद मिलती है।

Consumer insight market research

इस तरह के survey में कंपनी अपने product से जुड़े हुए सवाल consumer से पूछती है और सर्वे के अनुसार यह पता लगाती है कि consumer क्या चाहता है। तो कंपनी अपना प्रोडक्ट उसी तरह से बेहतर बनाने की कोशिश करते हैं।

Online survey करके पैसे कैसे कमाए? | online survey karke paise kaise kamaye in hindi

online data entry karke paise kaise kamaye

ऊपर के लेख में आपने जाना कि ऑनलाइन सर्वे करके एक अच्छे earning की जा सकती है, तो चलिए अब आगे के लेख में जानते हैं कि Online survey करके पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं।

इसके लिये कुछ आसान steps आपको follow करने है जो निम्न प्रकार से है:-

  • इसके लिए आपको ऐसी वेबसाइट पर account open करना होता है, जहां पर paid ऑनलाइन survey होते हैं। इन websites के बारे में हम विस्तार पूर्वक आगे के लेख में बताएंगे।
  • Account बन जाने के बाद आप उसमें से किसी भी सर्वे को attempt करें।
  • सर्वे मे आपको कुछ आसान सवालों के जवाब देने होते है।
  • जब सर्वे complete हो जाता है तो उसके बाद आपको कुछ points मिलते हैं यही points आपके पैसों में convert हो जाते हैं।
  • आपको पेमेंट paypal, paytm आदि से आपके बैंक अकाउंट में transfer कर दी जाती है।

India मे online survey करने वाली कंपनियां

वैसे तो भारत में ऐसी बहुत सारी वेबसाइट्स हैं जिनके जरिए survey करके पैसा कमाया जाता है, परंतु सभी तरह की वेबसाइट भरोसेमंद नहीं होती। कुछ वेबसाइट होती है जो सर्वे करवा लेती है, परंतु पेमेंट नहीं देते हैं। इसीलिए हम यहां पर कुछ कंपनियों के बारे मे  बता रहे हैं, जो online survey करवाने में best है।

1. Swagbuck

यह वेबसाइट ऑनलाइन survey करवाने वाली एक बहुत ही लोकप्रिय और पुरानी वेबसाइट है। दुनिया भर में लाखों लोग swagbuck पर survey करके real paytm cash कमा रहे हैं। इस पर आप गेम खेलकर, वीडियो देखकर या फिर web browser के द्वारा भी पैसे कमा सकते हैं। इसमें minimum payout $3 रहता है।

2. Life points

यह भी एक ऑनलाइन सर्वे वाली job websites वेबसाइट है। इस वेबसाइट पर सर्वे करके आप बहुत अधिक पैसे तो नहीं कमा सकते परंतु जब इस वेबसाइट पर आपके $25 जमा हो जाते हैं तो आप अपने पैसे निकाल सकते हैं।

इस website में एक survey को पूरा करने में कम से कम 10 मिनट लगते हैं, जिसके लिए आपको लगभग एक रूपया के बराबर मिलता है, परंतु यह वेबसाइट पेमेंट के मामले में भरोसेमंद है।

3. Opinion bureau

यह एक भारतीय वेबसाइट है। इस वेबसाइट पर आप अपनी mail id के द्वारा login करके आप survey कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। इसमें आप अलग-अलग 11 कैटेगरी पर आधारित सर्वे कर सकते हैं।

Referral program के द्वारा भी पैसा कमाया जा सकता है। जब आप इस पर sign up  करते हैं तो आपको sign up bonus 100 रुपए मिलता है और इस वेबसाइट का minimum payout $10 है।

4. Neobux

Neobux online survey करके पैसे कमाने की एक बहुत ही बढ़िया website है। आप इसमें कई तरीके से पैसे कमा सकते हैं। Ads के जरिए भी इस website से पैसा कमाया जा सकता है।

5. Ipanel online

दुनिया भर में 6 मिलियन से भी अधिक लोग इस वेबसाइट का प्रयोग कर रहे हैं। इस वेबसाइट पर एक सर्वे पूरा करने पर आपको एक से लेकर 100 पॉइंट तक मिलता है।

जिसमें से 1 point की कीमत ₹1 होती है। यदि आपको किसी survey को पूरा करने पर 60 points मिलता है तो आप एक survey के ₹60 कमा लेते हैं।

6. Ipsos

इस वेबसाइट का tie-up  बड़ी-बड़ी कंपनियों के साथ है। इसके सर्वे 10 मिनट से लेकर 30 मिनट तक के होते हैं अर्थात आप इस वेबसाइट के जरिए एक बहुत बड़ा amount आसानी से कमा सकते हैं।

इसी तरह से global test market, opinion world, ysense, prizerebel, Toluna surveys, survey junkie, zen surveys, timebucks, branded survey, one opinion, opinion outpost,  inbox dollar, mypoints इत्यादि कुछ websites हैं जिनके द्वारा आप ऑनलाइन सर्वे करके पैसे कमा सकते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों, इस लेख में हमने आपको online survey करके पैसे कैसे कमाए के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देने की कोशिश की है। आशा करते हैं कि यह जानकारी आपको extra income कमाने के लिए सहायता करेगी। आप इस जानकारी को अपने परिचितों के साथ भी जरूर शेयर करें। यदि इस पोस्ट से संबंधित कोई भी प्रश्न या सुझाव आपके मन में है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

FAQ

क्या ऑनलाइन सर्वे से पैसे कमाना सही है?

हां ऑनलाइन सर्वे करके पैसे कमाना सही है और आसान भी।

क्या कुछ ऑनलाइन सर्वे वेबसाइट fraud भी होती हैं?

जी हां, कुछ ऑनलाइन सर्वे करवाने वाली वेबसाइट fraud भी होती है। वह survey करवा लेते हैं परंतु पेमेंट नही देते। तो किसी भी वेबसाइट पर survey करने से पहले आप उसके बारे में अच्छी तरह से जानकारी प्राप्त कर ले।

क्या part time job के लिए ऑनलाइन सर्वे best है?

हां

HomepageClick Hear
GeneralClick Hear
TechnologyClick Hear
Share MarketClick Hear
BiographyClick Hear