Photo Editing से पैसे कैसे कमाने (8 बेहतरीन तरीके)

आज के समय में स्मार्टफोन और फोटो एक दूसरे के बिना अधूरे हैं, चाहे फिर वह बात सेल्फी की हो या फिर किसी normal फोटो की। आज के समय में स्मार्ट फोन में photo editing के feature मौजूद होते हैं, परंतु सिर्फ लिए एक professional फोटो editor बनने के लिए आपके पास एक अच्छी photo editing skill होना जरूरी है।

फोटो editing मे तजुर्बा होने से आप अच्छी खासी earning भी कर सकते हैं। आज के लेख में हम बताएंगे कि photo editing se paise kaise kmaye. जो लोग freelancing work  ढूंढ रहे हैं, उनके लिए यह काफी अच्छा विकल्प हो सकता है।

इस महत्वपूर्ण जानकारी के साथ आप इस post के अंत तक जरूर बने रहे।

Photo editing क्या है? | Photo editing kya hai in hindi

जब आप shoot किये गए या download किये गए किसी साधारण से फोटो मे किसी भी तरह का बदलाव करते हैं तो वह editing कहलाता है। जैसे किसी फोटो में फिल्टर डालना या तस्वीर के रंग को बदलना याद दो या दो से अधिक photos को एक साथ club करना इत्यादि editing में ही शामिल है।

फोटो editing करने का main मकसद यह होता है कि बहुत फोटो देखने वाले को पसंद आए।

Photo editing करना कैसे सीखे? | photo editing karna kaise sikhe 

फोटो editing का कोर्स ऑनलाइन किया जा सकता है। इसके लिए कुछ वेबसाइट है जो फोटो एडिटिंग का कार्य फ्री मे सिखाती है। जैसे skillshare, udemy इत्यादि। बाकी आप गूगल के जरिए भी नजदीकी training institute  से photo editing की ट्रेनिंग ले सकते हैं।

Photo editing करके पैसे कैसे कमाए? | photo editing karke paise kaise kamaye

photo editing se paise kaise kamaye online

यहां पर हम आपको कुछ तरीकों के बारे में बताने वाले हैं जो आपको फोटो edit करके पैसा कमाने में मदद करेंगे:-

1. Photo sell करके पैसे कमाए

इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट मौजूद है जहां पर फोटो को बेचा जा सकता है अर्थात फोटो को online sell करके आप उसे अपने द्वारा तय की गई कीमत पर बेच सकते हैं।

इसके लिए आप को insure करना होता है कि फोटो की quality बहुत अच्छी हो, ताकि आप की फोटो वेबसाइट पर approve हो पाए। यह websites अपना कमीशन काटकर बाकी की कीमत आपको दे देता है। इनमें से कुछ websites इस प्रकार हैं:-

  • Alamy
  • Adobe stock
  • Etsy
  • Shutterstock
  • Fotomoto
  • 500px

2. Website बना कर पैसे कमाए

आप खुद की वेबसाइट बनाकर की photo edit  करके उस पर upload कर सकते हैं। बहुत सारी वेबसाइट ऐसी होती हैं जिन पर से फोटो download करने के लिए पहले चार्ज देने होते हैं। यह कीमत चुकाने के बाद ही आप फोटो को डाउनलोड कर पाते हैं।

आप इसी तरह का एक portfolio अपने वेबसाइट पर बनाकर upload कर सकते हैं, जिनके अलग-अलग charge रख सकते हैं। इस तरह से आप अपनी वेबसाइट के माध्यम से फोटो sell कर सकते हैं।

3. Event photography से पैसे कमाए

Event photography पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा विकल्प होता है। आपने शादी के समारोहों में या फिर और भी अन्य functions में फोटोग्राफर को तो देखा ही होगा! यह पूरे इवेंट की moments को capture करते हैं और photo को आवश्यकतानुसार एडिट करके कुछ चार्ज लेकर photos client को दे देते हैं।

यदि आप थोड़ा investment करने के लिए ready है तो एक DSLR कैमरा खरीद सकते हैं और event photo graphy करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

4. Thumbnails बनाकर पैसे कैसे कमाए

आप thumbnails बना कर के बहुत सारे bloggers और  youtuber की पोस्ट या वीडियो के लिए images को edit कर सकते हैं और आज के सोशल मीडिया के समय में thumbnail के द्वारा काफी अच्छा पैसा कमाया जा सकता है।

 5. Vector image बनाकर पैसे कमाए

Vector images बनाकर कि आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। Vector images, normal jpg images से बिल्कुल अलग तरह की होती है। यह गणित के सूत्रों पर based होती है।

इनमें pixel नहीं होते बल्कि paths होते हैं, जिसकी वजह से इन images  को चाहे जितना भी zoom कर लो, उसकी क्वालिटी जरा भी खराब नहीं होती। इस तरह की images की भारी demand रहती है, इसीलिए vector images पैसे कमाने का एक अच्छा साधन बन सकता है।

6. Paid photo editing task करके पैसे कमाए

सोशल मीडिया पर अधिकतर लोग अधिक likes के लिए photo edit करके upload करते हैं, परंतु बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जिन्हें editing नहीं आती, तो उनके लिए आप photo edit करके अपने हिसाब से उनसे पैसे चार्ज कर सकते हैं।

7. Photo स्टूडियो open करके पैसे कमाए

यदि आप फोटो स्टूडियो भी खोलते हैं तो इससे भी आप महीने में अच्छा कमा सकता है। आप इस बात से तो अच्छी तरह से वाक़िफ़ हैं कि फोटो स्टूडियो मे किस तरह से काम होता है।

एक पासपोर्ट साइज फोटो खिंचवाने से लेकर किसी बड़े event के order भी मिलते हैं। इस तरह के विकल्प में केवल investment की जरूरत पड़ती है तो यदि आप इन्वेस्ट कर सकते हैं तो यह भी आपके लिए बेहतरीन option साबित हो सकता है।

8. Freelancer photo editing से पैसा कमाए

बहुत सारी वेबसाइट ऐसी है जो फोटो editing, video editing, word, excel इत्यादि का काम करती है और वह पैसा dollars में देती है। यह आपकी income का अच्छा source बन सकता है। यहां पर कुछ freelancer websites हैं जिनके जरिए आप फोटो editing का कार्य कर सकते हैं:-

  • Upwork
  • Freelancer
  • Fiverr etc.

हमारे द्वारा ऊपर लेख में बताए गए विकलप आपके लिए मददगार होंगे। यह आपके लिए earning का एक अच्छा साधन बन सकता है।

निष्कर्ष

दोस्तों, आज के इस लेख में हमने आपको बताया कि photo editing se paise kaise kmaye. हमें उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आएगा।

यदि इस पोस्ट से जुड़ा हुआ कोई भी प्रश्न आपके मन में है या आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं या फिर किसी अन्य विषय पर जानकारी चाहते हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो कृपया इस लेख को ज्यादा से  शेयर करें।

FAQ

फोटो edit करके हजारों लोग कैसे पैसे कमा रहे?

आज के समय में हजारों लोग फ्रीलांसिंग के तहत फोटो एडिट करके पैसे कमा रहे हैं, आप फ्रीलेसिंग वेबसाइट से कम फोटो एडिटिंग करके पैसे कमा सकते हैं।

क्या फोटोशॉप ऐप फ्री है?

चलते-फिरते फोटो संपादन टूल के लिए, फोटोशॉप एक्सप्रेस आईओएस मोबाइल उपकरणों के लिए एक मुफ्त फोटो ऐप है जिसमें आईपैड और आईफोन, साथ ही साथ एंड्रॉइड डिवाइस भी शामिल हैं।

क्या गूगल के पास फोटो एडिटर है?

आप अपने कंप्यूटर से या Google ड्राइव से संपादित करने के लिए एक फोटो, छवि फ़ाइल का चयन कर सकते हैं। एकाधिक फ़ाइलें खोलने का समर्थन करता है। आप अपनी तस्वीरों को बड़ा कर सकते हैं, प्रभाव लागू कर सकते हैं, छवि को क्रॉप कर सकते हैं, घुमा सकते हैं, फ्लिप कर सकते हैं, और बहुत कुछ कर सकते हैं। यह एक सरल, शक्तिशाली और उपयोग में आसान इमेज प्रोसेसिंग ऐप है।

HomepageClick Hear
GeneralClick Hear
TechnologyClick Hear
Share MarketClick Hear
BiographyClick Hear