Slate Pencil खाने से क्या होता है? इसके फायदे और नुकसान

नमस्कार दोस्तो, आपने अपने बचपन के अंतर्गत Slate Pencil का इस्तेमाल तो जरूर किया होगा, जिसका इस्तेमाल साइट पर लिखने के लिए किया जाता था। बहुत से लोगों की यादें इससे काफी जोड़ी हुई रहती है तथा अधिक लोग इस को खाना भी काफी पसंद करते हैं। दोस्तों क्या आप जानते हैं, कि Slate Pencil क्या होता है, यह कैसे बनता है, इसको खाने के क्या फायदे होते हैं, और क्या नुकसान होते हैं (slate pencil khane se kya hota hai)। यदि आपको इस विषय के बारे में कोई जानकारी नहीं है, तो इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको इसके बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं।

हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाले हैं, कि Slate Pencil क्या होता है (batti khane se kya hota hai), यह कैसे बनता है, तथा इसको खाने के क्या-क्या फायदे और क्या-क्या नुकसान होते हैं। तथा इसके अलावा हम आपको इस विषय से जुड़ी हर एक जानकारी इस पोस्ट में देने वाले हैं।

Slate Pencil क्या होता है? (slate pencil kya hota hai)

आपने अक्सर स्लेट का इस्तेमाल तो अपने जीवन के अंतर्गत किया ही होगा, वह हर एक व्यक्ति को सेलेक्ट की बारे में जानकारी होती है। तो ऐसे में सिलेक्ट के ऊपर लिखने के लिए एक सफेद कलर की पेंसिल का इस्तेमाल किया जाता है उसी पेंसिल को Slate Pencil कहा जाता है।

इसके अलावा बहुत जगह पर इस Slate Pencil को चौक के नाम से भी जाना जाता है, इसका इस्तेमाल अक्सर स्कूल के अंतर्गत बोर्ड पर लिखने के लिए भी किया जाता है, हालांकि आज के समय अधिकांश स्कूलों के अंतर्गत मारकर का इस्तेमाल किया जाने लगा है, जिसमें मारकर का इस्तेमाल करके प्लास्टिक बोर्ड पर लिखा जाता है। लेकिन स्कूलों के अंतर्गत जितने भी पत्थर कीबोर्ड होते हैं या फिर सीमेंट के बोर्ड होते हैं, उन पर इन्ही Slate Pencil का इस्तेमाल किया जाता है।

Slate Pencil कैसे बनता है? (slate pencil kaise banti hai in hindi)

chalk khane se kya hota hai
कैसे हिन्दी में स्लेट पेंसिल खाना बंद करना | slate pencil eating side effects in hindi

अगर दोस्तों बात की जाए कि Slate Pencil कैसे बनता है तो इसके इस्तेमाल के लिए प्लास्टिक ऑफ पेरिस, गोंद, सोडियम सिलीकेट और खटिया मिट्टी का इस्तेमाल किया जाता है।

इसको बनाने के लिए सबसे पहले प्लास्टर ऑफ पेरिस और खटिया मिट्टी को पीसकर जान लिया जाता है, यह करने के बाद गोंद को गरम पानी के अंतर्गत घोल कर लिया जाता है, उसके बाद सोडियम सिलीकेट को दोनों मिश्रण में आपस में मिलाकर एक आटे की तरह बना लिया जाता है, और उसके बाद इसको मशीन के अंतर्गत डालकर चोकोर या फिर गोल शेप के अंतर्गत बना दिया जाता है, इस तरीके से Slate Pencil को बनाया जाता है।

Slate Pencil खाने के फायदे (slate pencil eating benefits in hindi)

जैसा कि दोस्तों बहुत सारे लोग Slate Pencil को खाना काफी ज्यादा पसंद करते हैं, और आपने भी कभी ना कभी तो अपने जीवन के अंदर के Slate Pencil को जरूर खाया होगा। यदि आप भी जानना चाहते हैं, कि Slate Pencil को खाने से हमें क्या फायदे हो सकते हैं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यदि आप Slate Pencil को खाते हैं, तो इसका आपके शरीर में कोई भी फायदा नहीं होता है, बल्कि इसके कई सारे नुकसान होते हैं जिनके बारे में हमें नीचे बात की है।

Slate Pencil खाने के नुकसान (slate pencil khane ke nuksan)

यदि आप Slate Pencil खाते हैं, तो आपको निम्न लग अलग प्रकार के नुकसान हो सकते हैं :-

  1. Slate Pencil खाने से आपके दांत काफी कमजोर हो सकती है, तथा आपको दातों की गई अलग-अलग प्रकार की समस्याएं हो सकती हैं।
  2. Slate Pencil के खाने से आपको भोजन में कमी आ सकती है, क्योंकि इसके अंतर्गत चुना काफी ज्यादा होता है।
  3. इसका सेवन करने से आपको अलग-अलग प्रकार के रोग होने की संभावना काफी बढ़ जाती है।
  4. Slate Pencil को खाने से आपके दिमाग पर भी काफी असर पड़ता है, तथा यह कमजोर हो जाता है।
  5. Slate Pencil खाने से आपको एसिडिटी जैसी समस्या हो सकती है, इसके अलावा आपकी किडनी पर भी काफी बुरा प्रभाव पड़ सकता है।

Slate Pencil खाने की आदत कैसे छुड़ाए (slate pencil khane ki aadat kaise chhode)

यदि आप भी लगाता Slate Pencil खाते हैं, तथा आप इसकी आदत को छोड़ना चाहते हैं, तो इसके लिए आपका ही अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसमें सबसे पहला तरीका तो यह है, कि जब भी आपके मन में Slate Pencil खाने का आईडी आता है, तो उस समय आपको कोई और अच्छी चीज को खा लेना चाहिए।

उसके अलावा आपको अपने दिमाग के अंतर्गत यह बैठा लेना है, कि यदि आप Slate Pencil खाते हैं, तो इससे आपको नुकसान ही होने वाले हैं, तो फिर ऐसे में आपका Slate Pencil खाने का मन कम करने लगेगा।

इसके अलावा यदि आपकी यह समस्या काफी बढ़ गई है, तो आप किसी एक अच्छे डॉक्टर के पास जाकर भी सलाह ले सकते हैं।

निष्कर्ष

तो इस पोस्ट के अंतर्गत हमने आपको बताया कि Slate Pencil क्या होती है, Slate Pencil कैसे बनाई जाती है (slate pencil khane ke fayde in hindi), इसको खाने के नुकसान और फायदे क्या होते हैं, इसके अलावा आप इसकी आदत को कैसे छोड़ सकते हैं। इसके अलावा इस विषय से जुड़ी अन्य जानकारी अभी हमने आपके साथ शेयर की है। हमें उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई है, फिर तो आपको इस पोस्ट के माध्यम से कुछ नया जानने को मिला है।

HomepageClick Hear
GeneralClick Hear
TechnologyClick Hear
Share MarketClick Hear
BiographyClick Hear