सुरभि गौतम का जीवन परिचय | surabhi gautam Biography in hindi

नमस्कार दोस्तो, नमस्कार दोस्तों जब भी हमारे देश के आईएएस ऑफिसर की बात की जाती है तो उसके अंतर्गत अक्सर सुरभि गौतम का नाम लिया जाता है, जिन्होंने सन् 2016 के अंतर्गत आईएएस एग्जाम के अंदर ऑल इंडिया 50 रैंक हासिल की थी। दोस्तों क्या आपको सुरभि गौतम के जीवन परिचय के बारे में जानकारी है, यदि आपको इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है, तथा आप इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको इस विषय के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं।

इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको सुरभि गौतम का जीवन परिचय बताने वाले हैं, हम आपको इस विषय से जुड़ी लगभग हर एक जानकारी इस पोस्ट के अंतर्गत शेयर करने वाले हैं। तो ऐसे में आज का की यह पोस्ट आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाली है, तो इसको अंत जरूर पढ़िए।

सुरभि गौतम का जीवन परिचय (surabhi gautam Biography in hindi)

सुरभि गौतम का जीवन परिचय (surabhi gautam surabhi gauta Biography in hindi)

नाम (Name) सुरभि गौतम (Surabhi Gautam)
पूरा नाम (Full Name) सुरभि गौतम (Surabhi Gautam)
निक नाम (Nik Name) सुरभि
प्रसिद्द (Famous For) UPSC AIR 50
पेशा (Occupation) आईएस ऑफिसर
जन्म तारीख (Date of birth) वर्ष 1993
जन्मदिन (Birthday) अज्ञात
उम्र (Age) 29 वर्ष (साल 2022 तक)
जन्म स्थान (Place of born) अमदरा गांव, सतना जिला, मध्य प्रदेश
पिता (Father) अज्ञात
माता (Mother) सुशीला गौतम
भाई (Brother) अज्ञात
बहन (Sister) अज्ञात
प्रेमी (Boyfriend) अज्ञात
पति (Husband) विवाहित
शिक्षा (Education) बी.टेक (B.Tech)
स्कूल (School ) मध्य प्रदेश बोर्ड स्कूल
कॉलेज (Collage) इंजीनियरिंग कॉलेज भोपाल
राशि (Zodiac Sign) ज्ञात नहीं है
हाइट (Height) 5 फीट 5 इंच
वजन (Weight) 58 किलोग्राम
बॉडी साइज (Body Measurements) 34-26-34
बालो का रंग (Hair Color) काला
आँखों का रंग (Eye Color) काला
धर्म/जाति (Religion/Caste) हिन्दू/ब्राह्मण
नागरिकता (Nationality) भारतीय

दोस्तों जब भी हमारे देश के आईएएस ऑफिसर की बात आती है, तो उसके अंतर्गत सुरभि गौतम का नाम जरूर से लिया जाता है। सुरभि गौतम मध्यप्रदेश के सतना जिले से रहने वाली हैं, उन्होंने सन 2016 के अंतर्गत सिविल सर्विसेज का एग्जाम दिया था, तथा उन्होंने इस एग्जाम के अंतर्गत ऑल इंडिया 50 रैंक हासिल की थी, और उसके बाद इन्हें भारत में आईएस पद दिया गया था। सुरभि गौतम के पिता एक वकील है, जबकि उनकी मां सुशीला गौतम हाई स्कूल के अंतर्गत एक टीचर के रूप में कार्य करती है।

सुरभि गौतम ने अपने 12वीं क्लास तक की पढ़ाई अपने गांव की सरकारी स्कूल से ही की थी, जिसमें उन्होंने यह अपनी संपूर्ण शिक्षा हिंदी मीडियम के अंतर्गत ही प्राप्त की है। उनके स्कूल की व्यवस्था बिल्कुल भी सही नहीं थी, वहां पर बिजली पानी इन सभी चीजों की पर्याप्त मात्रा में सुविधा नहीं थी, इसके अलावा वहां पर आवश्यक बुक भी समय पर उपलब्ध नहीं होती थी। इन सब परिस्थितियों का सामना करते हुए भी सुरभि गौतम ने अपनी दसवीं क्लास में 93.4% अंक प्राप्त किए थे।

उसके बाद 12वीं क्लास आते-आते सुरभि गौतम की तबीयत काफी खराब हो गई थी, उन्हें लगातार अपने माता पिता के साथ अपने गांव से डेड 100 किलोमीटर दूर डॉक्टर के पास जबलपुर जाना पड़ता था, इन सभी परिस्थितियों के बावजूद भी सुरभि गौतम ने अपना फोकस सिर्फ पढ़ाई पर ही रखा, इन सभी चीजों को अपनी पढ़ाई की भी नहीं आने दिया था।

अपनी 12 वी कक्षा पास करने के बाद सुरभि गौतम ने इंजीनियरिंग एंट्रेंस परीक्षा पास करके भोपाल की एक इंजीनियरिंग कॉलेज से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में मैं एडमिशन लिया था वहां से उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की थी।

उसके बाद उन्होंने सन 2016 के अंतर्गत सिविल सर्विसेज का एग्जाम दिया था, जिसके पहले इन्होंने इस एग्जाम के लिए भरपूर तैयारी की थी, तथा उसके बाद इनके द्वारा ऑल इंडिया के अंतर्गत 50 वी रैंक प्राप्त की गई थी। जिसके फलस्वरूप उन्होंने आईएएस का पद प्राप्त किया, और आज भी यह इस पद पर कार्यरत है।

तो दोस्तों यह सुरभि गौतम की एक मोटिवेशनल स्टोरी थी, कि किस तरह से उन्होंने एक छोटे से गांव तथा सरकारी स्कूल से निकलकर वह आईएस बन गई। यह किसी भी विद्यार्थी के लिए एक प्रेरणा साबित हो सकती है, जो किसी भी प्रकार की एग्जाम की तैयारी कर रहा है।

Exams Cracked

उसने अपनी फेसबुक कहानियों से कई युवा दिमागों को प्रेरित किया है। अधिकारी का आगे एक उज्ज्वल कैरियर था। ग्रेजुएशन के बाद उन्हें टीसीएस में रखा गया। उन्होंने कुछ समय काम किया। हालांकि, उन्होंने बीच में ही नौकरी छोड़ने का फैसला कर लिया। अधिकारी ने अपनी नौकरी के दौरान सिविल सेवा परीक्षा लिखने की आवश्यकता महसूस की। इस प्रकार, उसने परीक्षा के लिए अध्ययन करना शुरू कर दिया। इस चरण के दौरान अधिकारी ने कई प्रतियोगी परीक्षाएं लिखीं।

इनमें बीएआरसी, इसरो, जीईटी, सेल, एमपीपीएससी, एसएससी, एफसीआई और दिल्ली पुलिस शामिल हैं। अंत में, अधिकारी ने वर्ष 2013 में एक IES का रैंक हासिल किया। इसके अलावा, वह इस पद पर कई अन्य उम्मीदवारों में पहले स्थान पर रही। हालांकि, उसने समझौता नहीं किया और 2016 में UPSC CSE लिखने का फैसला किया। परिणाम उसके लिए UPSC CSE में AIR 50 हासिल करना और IAS अधिकारी बनना है। अब तक, हमने सुरभि गौतम आईएएस अधिकारी की जीवनी, उम्र और फेसबुक पर चर्चा की है।

आज आपने क्या सीखा

तो आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको भारत देश के आईएएस सुरभि गौतम का जीवन परिचय बताया है, हमने आपको इस पोस्ट के अंतर्गत के विषय से जुड़ी लगभग हर एक जानकारी को देने का प्रयास किया है। इसके अलावा हमने आपके साथ इस पोस्ट के अंतर्गत सुरभि गौतम की जीवनी से जुड़ी कुछ अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी शेयर की है, जैसे कि सुरभि गौतम कौन है, इनकी पढ़ाई किस तरह से हुई थी, तथा किस तरह से उन्होंने आईएस का पद हासिल किया था।

आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको इस विषय से जुड़ी लगभग हर एक जानकारी को देने का प्रयास किया है। हमें उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा दी गई यह इंफॉर्मेशन पसंद आई है, तथा आपको इस पोस्ट के माध्यम से कुछ नया जानने को मिला है। इस पोस्ट को सोशल मीडिया के माध्यम से आगे शेयर जरूर करें, तथा इस विषय के बारे में अपनी राय हमें नीचे कमेंट में जरूर बताएं।

FAQ

सुरभि गौतम कौन है?

विश्वविद्यालय की टॉपर और स्वर्ण पदक विजेता सुरभि गौतम आईएएस ने न केवल अपने पहले प्रयास में परीक्षा पास की बल्कि 2016 में आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में 50वीं रैंक हासिल की। वह वर्तमान में वडोदरा, गुजरात में सहायक कलेक्टर के रूप में कार्यरत हैं।

क्या सुरभि गौतम आईएएस की शादी हो गई है

सुरभि गौतम आईएएस की अभी शादी नहीं हुई है, इसलिए उनका कोई पति नहीं है। उसकी वर्तमान वैवाहिक स्थिति अविवाहित है। वह अपने करियर पर ध्यान दे रही है और पूरी ईमानदारी से देश की सेवा कर रही है।

HomepageClick Hear
GeneralClick Hear
TechnologyClick Hear
Share MarketClick Hear
BiographyClick Hear