Telegram से पैसे कैसे कमाए: जानिए 6 आसान तरीके

जब से internet के  users  बढ़ गए हैं और लोग online चीजो का अधिक उपयोग करने लगे हैं, तो वह ऐसी apps या websites ढूढ़ते है जिनसे घर बैठे बैठे आसानी से पैसा कमाया जा सके। आज के इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसी ही app के बारे में बताने वाले हैं जो आपके लिए earning का एक अच्छा source बन सकती है।

आज का यह पोस्ट उन लोगों के लिए है जो ऑनलाइन पैसे कमाने का माध्यम ढूंढ रहे हैं। आज इस लेख के जरिए हम आपको बताएंगे कि telegram क्या है और telegram se paise kaise kamaye, इस महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आप हमारे के साथ इस लेख के अंत तक जरूर बने। ।

Telegram क्या है? | Telegram kya hai?

Telegram को 2013 में लांच किया गया था। Telegram एक massaging app है। यह whatsapp और फेसबुक massanger की ही तरह इंटरनेट पर काम करती है। इसमें आप बिना किसी charges के free मे massages भेज सकते हैं। इसका डाटा उपयोग करने वाले के device मे store नहीं होता बल्कि टेलीग्राम के अपने server पर स्टोर होता है। इसके लगभग 30 करोड से भी अधिक महीने के active users है।

Telegram के features

  1. इसमें आप बिना अपने account में changes किये बिना अपना मोबाइल नंबर बदल सकते हैं।
  2. Telegram channel बनाकर अधिक संख्या में लोगों को जोड़ सकते हैं।
  3. इसमें secret chat का विकल्प रहता है जो telegram के server पर store नहीं होती।
  4. इसमें live location भी शेयर की जा सकती है।
  5. इसमें location के आधार पर आसपास के लोगों को ढूंढ कर अपने साथ जोड़ सकते हैं।
  6. भेजे गए massage को edit कर सकता है।
  7. इसमें 1 से अधिक profile picture upload किए जा सकते हैं।

Telegram से फ्री मे पैसे कैसे कमाए | telegram se paise kaise kamaye

telegram se paise kaise kamaye

टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए सबसे पहला step है कि आपको telegram app को अपने फोन में install करना होगा। इसे आप google play store से download कर सकते हैं।

  • इंस्टॉल हो जाने पर आप इसमें अपना अकाउंट बनाएं
  • Account बनाने के बाद इसमें आपको चैनल बनाना है।
  • चैनल बनाने के लिए new channel पर क्लिक करें।
  • चैनल के नाम के साथ description में एक छोटी सी description लिखकर ऊपर दिया tick icon पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके पास प्राइवेट और पब्लिक चैनल के option आएंगे।
  • यदि आप private channel चुनते हैं तो link telegram खुद generate करेगा।
  • यदि आप पब्लिक चैनल choose करते है तो आपको permalink generate करना होगा। Link वही चुने जो available हो।
  • अब आप इसमें लोगों को add कर सकते हैं और टेलीग्राम में चैनल के जरिए आप पैसे कमाना कर सकते हैं।

1. Affiliate marketing के द्वारा telegram से पैसे कमाए

जब आपके टेलीग्राम चैनल में subscriber की संख्या अच्छी हो जाए, तब आप अपने product को उसमें promote कर सकते हैं, जो भी affiliate link के द्वारा आपके प्रोडक्ट को खरीदेगा, उसका कमीशन आपको मिलेगा।

परंतु यह बात ध्यान देने वाली होगी कि आप अपने topic के अनुसार ही product प्रमोट करें, जैसे यदि आपका topic चैनल blogging पर है तो आप plugin, theme,  होस्टिंग आदि को promote कर सकते हैं और यदि fashion पर आधारित है तो आप flipkart, amazon  आदि के प्रोडक्ट को प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं।

2. Blog या channel promotion के द्वारा telegram से पैसे कैसे कमाए

किसी भी चैनल के लिए जरूरी होता है subscribers  की संख्या अच्छी होना। जब आपके चैनल पर हजारों की संख्या में subscribers हो जाएंगे, तो कोई भी blog owner या youtuber अपने चैनल या blog के प्रमोशन के लिए आपसे contact करते हैं, जिसके बदले में आपको अच्छे पैसे मिलते हैं।

3. Course sell करके telegram से फ्री  में पैसे कमाएं

यदि आप किसी भी चीज के बारे में अच्छी खासी जानकारी रखते हैं, जैसे blogging, seo  या किसी भी अन्य विषय से संबंधित ज्ञान आपके पास है तो आप उसके कोर्स को अपनी टेलीग्राम चैनल पर भी बेच सकते हैं जिससे आपको अच्छा पैसा मिल जाता है।

4. Link shorter करके telegram से फ्री में पैसे कमाए

बहुत सारी वेबसाइट होती है जो link short करने का काम करती है। Link short करके टेलीग्राम के द्वारा पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा तरीका होता है। जो वेबसाइट लिंक short करती है आपको उनमें से किसी भी website के link को short करके अपने टेलीग्राम चैनल पर शेयर कर देना है। आपकी लिंक पर जितनी ज्यादा क्लिक आएंगे आप की कमाई उतनी ज्यादा होती है।

5. Sponsorship के द्वारा telegram से फ्री पैसे कैसे कमाए

जब भी कोई नई app लांच होती है तो उसे अपनी user बढ़ाने होते हैं। जिसके लिए वह यूट्यूब के साथ-साथ टेलीग्राम के चैनल owners से भी contact करते हैं, ताकि अधिक से अधिक लोग app को download करके उसका प्रयोग कर सकें और जिसके लिए वह आपको अच्छे मिल जाते हैं।

6. Refer and earn करके telegram से पैसे कमाए

बहुत सारी ऐसी apps मौजूद है जिनको यदि आप refer करते हैं तो उससे आप earn कर सकते हैं। यदि आप उन apps के लिंक को अपने टेलीग्राम चैनल पर share करते हैं तो जितने भी आपके subscribers use लिंक के जरिए app  डाउनलोड करके use करेंगे, तो उसके बदले में आपको पैसे अर्थात कमीशन मिलता है।

निष्कर्ष

दोस्तों, आज के इस लेख के जरिए हमने आपको बताया कि telegram से फ्री में पैसे कैसे कमाए। हमें उम्मीद है कि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी। आप इस जानकारी को अपने दोस्तों और जानकारों के साथ भी जरूर शेयर करें।

यदि इस लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न आप हम से पूछना चाहते हैं या कोई भी सुझाव आप हमें देना चाहते हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

एक Telegram Group और Telegram Channel में क्या अंतर होता है?

हम आमतौर पर किसी भी संदेश को अपने परिवार, दोस्तों या छोटी टीम के साथ साझा करने के लिए टेलीग्राम ग्रुप बनाते हैं। जबकि टेलीग्राम चैनल एक ऐसा माध्यम है जिसके माध्यम से हम अपने संदेश को असीमित लोगों तक पहुंचा सकते हैं।

टेलीग्राम पर कितने पैसे मिलते हैं?

टेलीग्राम पर पैसा नहीं है। आप भी ऊपर बताए गए तरीकों से हर महीने 12-60 हजार रुपये कमा सकते हैं।

HomepageClick Hear
GeneralClick Hear
TechnologyClick Hear
Share MarketClick Hear
BiographyClick Hear