UTR नंबर क्या है? फुल फॉर्म, और UTR नंबर कैसे पता करें?

नमस्कार दोस्तों, यदि आपका किसी भी बैंक के अंतर्गत एक अकाउंट है, तो आपने UTR Number के बारे में तो जरूर सुना होगा, हर एक बैंक के अंतर्गत अलग-अलग ट्रांजैक्शन के लिए अलग-अलग UTR नंबर होते हैं। दोस्तों क्या आप जानते हैं, कि UTR Number क्या होता है। यदि आपको इस सवाल का जवाब मालूम नहीं है, तथा आप इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको इसके बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं।

इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं कि UTR Number क्या होता है, और इस विषय से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी अभी हम आपको इस पोस्ट में देने वाले हैं।

UTR Number क्या होता है?

how to check utr number
UTR number

यदि आप अपने बैंक अकाउंट से कोई भी ट्रांजैक्शन करते हैं या फिर कोई भी व्यक्ति अपने बैंक अकाउंट का इस्तेमाल करके कोई ट्रांजैक्शन करता है, तो एक यू टी आर नंबर दिया जाता है, तो ऐसे में बहुत से लोगों के मन में यह सवाल होता है कि आखिर यही यूटीआर नंबर क्या होता है।

तो आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूं कि जब भी कोई ट्रांजैक्शन किया जाता है तो बैंक के द्वारा एक यूनिक यू पी आर नंबर जनरेट किया जाता है, इस UTR Number उस ट्रांजैक्शन से संबंधित हर एक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

UTR Number के माध्यम से किसी भी ट्रांजैक्शन के बारे में सारी डिटेल ट्रेस की जा सकती है, की ट्रांजैक्शन किस तारीख को किया गया था, ट्रांजैक्शन करने का समय क्या था इसके अलावा भेजने वाले तथा रिसीव करने वाले की डिटेल क्या थी, यह सारी चीजें इस UTR Number के माध्यम से ट्रैक की जा सकती है।

UTR का फुल फॉर्म (UTR full form in hindi)

UUnique
TTransaction
RReference Number

UTR Number कितने प्रकार का होता है:-

वैसे तो हर अलग-अलग ट्रांजैक्शन के लिए यह नंबर अलग-अलग प्रकार की दिए जाते हैं, तथा हर एक ट्रांजैक्शन का एक यूनिट नंबर होता है, अलग-अलग ट्रांजैक्शन के लिए यह नंबर अलग-अलग अंको का होता है :-

  • NEFT UTR Number 20 डिजिट का होता है।
  • RTGS UTR Number 16 डिजिट का होता है।
  • IMPS UTR Number 28 डिजिट का होता है।

UTR Number का पता कैसे करें?

फिर भी आप अपनी किसी भी अकाउंट के ट्रांजैक्शन से संबंधित यू टी आर नंबर प्राप्त करना चाहते हैं तो आप ने अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल करके से प्राप्त कर सकते हैं :-

1. यदि आपने अपने बैंक का ऑनलाइन बैंकिंग पोर्टल या फिर मोबाइल ऐप में लॉगिन कर रखा है, तो आप वहां जाकर भी इस नंबर के बारे में पता कर सकते हैं।

जिसमें आप अपने ट्रांजैक्शन की हिस्ट्री इन के अंतर्गत जाकर अपने सभी अलग-अलग ट्रांजैक्शन के लिए यह नंबर चेक कर सकते हैं।

2. इसके अलावा आप अपने बैंक के कस्टमर केयर के अंतर्गत कॉल करके भी अपने ट्रांजैक्शन के यू टी आर नंबर के बारे में पता कर सकते हैं, कुछ महत्वपूर्ण बैंकों के कस्टमर केयर के नंबर निम्न है, जिन पर आप कॉल करके प्राप्त कर सकते हैं, इसके अलावा अन्य के लिए आप इंटरनेट पर सर्च कर सकते है:-

  • Axis Bank – 18004195959 / 18004196969
  • SBI Bank – 18004253800
  • South Indian Bank – 1800-425-1809 / 1800-102-9408
  • Bandhan Bank – 1800-258-8181 / 033-4409-9090
  • Indian Bank – 1800 425 00 000
  • Bank Of Maharashtra – 1800-233-4526 / 1800-102-2636
  • Andhra Bank – 18004251515
  • YES Bank – 18001200/022-50919800
  • IOB Bank – 044-28519528 / 044- 28524212
  • IDBI Bank – 18002001947
  • UCO Bank – 1800 103 0123
  • IndusInd Bank –  022 68577777 / 022 44066666 / 022 42207777 / 1860 267 7777
  • Kotak Mahindra Bank – 1860 266 0811 / 1860 266 2666
  • Union South Indian Bank – 18002082244 / 1800222244
  • Canara Bank – 18004250018
  • Bank of Baroda – 18001024455
  • PNB Bank – 1800 180 2222, 1800 103 2222, 0120-2490000
  • PNB Helpline Number – 7827170170
  • Allahabad Bank – 1800226061
  • ICICI Bank – 18001024242
  • HDFC Bank – 1800227227

निष्कर्ष

तो दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से आपने जाना कि UTR Number क्या होता है (UTR number kya hota hai), इस नंबर का पता किस तरह से किया जा सकता है, हमने आपको इस विषय से जुड़ी हर एक जानकारी इस पोस्ट में देने का प्रयास किया है, इसके अलावा हमने आपको इस विषय से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी शेयर की है। हमें उम्मीद है कि आपको हमारी द्वारा दी गई यह इंफॉर्मेशन पसंद आई है, तो आपको इस पोस्ट के माध्यम से कुछ नया सीखने को मिला है।

HomepageClick Hear
GeneralClick Hear
TechnologyClick Hear
Share MarketClick Hear
BiographyClick Hear