दोस्तों आज के समय हम सभी के Mobile Phone में एक Common Application Available होती है। उस Application का नाम Whatsapp है। कई लोग Whatsapp का इस्तेमाल केवल chatting के लिए और Video Call के लिए करते हैं, और कुछ लोग Whatsapp से पैसे भी कमाते हैं।
जी हां Whatsapp से पैसे कमाए जा सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि Whatsapp se paise kaise kamaye? चिंता मत करिए आज हम आपको इसी के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे, और आपको बताएंगे कि व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाएं।
आज हम आपको बताएंगे कि Whatsapp क्या होता है, Whatsapp किस प्रकार काम करता है, Whatsapp का इतिहास क्या है, Whatsapp से पैसे कमाने के कौन-कौन से तरीके हैं। तो चलिए शुरू करते हैं –
Whatsapp क्या है? | whatsapp kya hai
Whatsapp एक Messenger Application है, जिसे International स्तर पर एक Freeware cross-platform Centralized Instant Messaging Application के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है।
यह Voiceover-IP के तौर पर काम करने वाली एक अमेरिकन कंपनी है, जिसे Meta Platform के द्वारा बनाया गया है। यह यूजर को Text, Voice Message, Image, Video, Audio, यह सब कुछ सेंड करने और रिसीव करने का काम भी करती है।
इस Application के माध्यम से आप Video Call या Voice Call भी कर सकते हैं। यदि आप चाहे तो किसी भी व्यक्ति को Mobile Number, Location, Document इत्यादि चीजें सेंड और रिसीव करने का काम भी आप Whatsapp के द्वारा कर सकते हैं। Whatsapp Mobile को कंप्यूटर, लैपटॉप, टैबलेट किसी भी प्लेटफार्म पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
सन 2018 में Whatsapp में लोगों के लिए Business Whatsapp Application भी रिलीज कर दिया था, जिसके द्वारा Standard Business के लिए user मूल रूप से Business Whatsapp नंबर पर communication कर सकते हैं।
Whatsapp का Client Application मूल रूप से Whatsapp International Corporation के द्वारा बनाया गया था। इसका मुख्यालय कैलिफोर्निया में स्थित है, और सन 2014 में इससे तकरीबन 19।3 बिलियन डॉलर में फेसबुक के द्वारा AQuire कर दिया गया था।
Whatsapp का इतिहास | whatsapp ka itihas
शुरू के समय केवल Whatsapp के 53 मेंबर हुआ करते थे, उस समय तक यह दुनिया की सबसे पॉपुलर मैसेजिंग Application बन चुकी थी, और पूरी दुनिया में इसके 2 बिलियन से भी ज्यादा यूजर हो चुके थे। अमेरिका और Indian Subcontinent में तथा यूरोप और अफ्रीका में भी इसके सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने वाले लोग रहते हैं।
इसका इनिशियल रिलीज, अर्थात Whatsapp का सबसे पहला रिलीज आज से 13 साल पहले जनवरी 2009 में किया गया था। यह एंड्रॉयड, एप्पल ऑपरेटिंग सिस्टम और KaiOS पर काम करता है।
यह विंडोज और वेब Application क्लाइंट के द्वारा भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी Application साइज आज के समय एंड्रॉयड के लिए मात्र 33 एमबी की है, और आईओएस के लिए यह 178 एमबी का है।
आज के समय यह 60 से अधिक भाषाओं में काम कर सकता है, और यह Application किसी भी प्रकार से लोगों की Communication Problems को सुधारने में सहायक है। हालांकि यह Application अपने कार्य समय में कई बार कंट्रोवर्सीज का भी सामना कर चुका है।
क्योंकि यहां पर Message भेजना, Message प्राप्त करना, Call करना सब कुछ फ्री है, और कोई भी व्यक्ति आसानी से इन सभी Features का इस्तेमाल कर सकता है, इसलिए इस प्लेटफार्म पर मिस इंफॉर्मेशन फैलाना काफी आसान है। यहां पर 255 से अधिक लोगों का ग्रुप बनाया जा सकता है और केवल एक क्लिक पर 255 से अधिक लोगों को एक बार में मिसइंफॉर्मेशन का शिकार बनाया जा सकता है।
Whatsapp से पैसे कैसे कमाए? | Whatsapp se paise kaise kamaye?
Whatsapp से पैसे कमाने के तरीके या Whatsapp से पैसे कमाने की प्रोसेस काफी आसान है। हमने आपको नीचे बताया है कि आप किस प्रकार से Whatsapp से पैसे कमा सकते हैं। Whatsapp से पैसे कमाने के कई तरीके होते हैं, जैसे कि:-
1. Sharing Photos & Videos at Whatsapp
आप विभिन्न प्रकार के फोटो तथा Video को शेयर करके भी Whatsapp से पैसे कमा सकते हैं।
किसी भी आवश्यक फोटो या Video की डाउनलोड लिंक शेयर करके आप Whatsapp से पैसे कमा सकते हैं।
2. Affiliate Marketing & Internet Marketing
आप Affiliate एक Marketing के द्वारा Whatsapp से पैसे कमा सकते हैं। आप Internet Marketing के द्वारा Whatsapp से पैसे कमा सकते हैं। Whatsapp से पैसे कमाने के लिए वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं। यदि आप चाहे तो किसी भी पेज को शेयर करके आप Whatsapp से पैसे कमा सकते हैं।
3. Selling Online Products at Whatsapp
ऑनलाइन प्रोडक्ट भेज कर आप Whatsapp से पैसे कमा सकते हैं, या किसी डॉक्यूमेंट फाइल को भेज कर आप Whatsapp से पैसे कमा सकते हैं। पैसे कमाने के लिए आप या फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
4. Sharing Your Own Paid Video at Whatsapp
Whatsapp से पैसे कमाने के लिए आप Whatsapp पर अपने स्वयं के Video, teaching Video या Motivating Video शेयर करके उससे पैसे कमा सकते हैं।
5. Using Cryptocurrency Method & Online Gaming Links
क्रिप्टोकरंसी के द्वारा भी आप Whatsapp से पैसे कमा सकते हैं। आप लूडो का गेम Whatsapp के द्वारा सेंड करके पैसे कमा सकते हैं। Stock Market की इनफार्मेशन देकर भी आप Whatsapp से पैसे कमा सकते है।
6. Filling Income tax Returns at Whatsapp
इनकम टैक्स रिटर्न भरकर आप Whatsapp से पैसे कमा सकते हैं। Pay Per Download Network का इस्तेमाल करके आप Whatsapp से पैसे कमा सकते हैं। Whatsapp पर पेड़ प्रमोशन करके आप पैसे कमा सकते हैं।
7. Online Teaching at Whatapp
ऑनलाइन टीचिंग करके दी आप Whatsapp से पैसे कमा सकते हैं। प्रोमो कोड और Application लिंक का इस्तेमाल करके आप Whatsapp से पैसे कमा सकते हैं। किसी भी ऑनलाइन प्रोडक्ट को भेज कर आप Whatsapp से पैसे कमा सकते हैं।
8. Getting Traffic to any Blog website by Whatsapp
अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाकर आप Whatsapp से पैसा कमा सकते हैं। किसी अन्य व्यक्ति के ब्लॉक पर ट्रैफिक जाकर आप Whatsapp से पैसे कमा सकते हैं, अर्थात किसी दूसरे व्यक्ति के ब्लॉक की लिंक को Whatsapp पर शेयर कर कर के आप उसके ब्लॉक पर ट्रैफिक ला सकते हैं।
9. YouTube Channel Traffic & Reselling at Whatsapp
किसी भी व्यक्ति का यूट्यूब चैनल पर आप Whatsapp से पैसे कमा सकते हैं। Reselling करके आप Whatsapp से पैसे कमा सकते हैं।
यह कुछ ऐसे तरीके हैं जिसके द्वारा आप आसानी से Whatsapp से पैसे कमा सकते हैं।
Whatsapp के Features
- Whatsapp के Feature कई प्रकार से लोगों की मदद करते हैं, और इसके Features के अंतर्गत टेक्स्ट करना, मैसेजिंग करना, ग्रुप चैट करना शामिल है।
- इसके अलावा यहां पर Whatsapp का इस्तेमाल Web Application के तौर पर डेस्कटॉप में और Mobile में भी किया जा सकता है।
- कोई भी व्यक्ति आसानी से Video Call या Audio Call करके Whatsapp का इस्तेमाल कर सकता है।
- Whatsapp पूरी तरह से सिक्योर है इसे हैक कर पाना काफी आसान नहीं है। कई मामलों में यह लगभग असंभव जैसा प्रतीत होता है।
- Whatsapp का उपयोग करके आप किसी भी व्यक्ति को आसानी से photos और Videos Whatsapp पर शेयर कर सकते हैं।
- यहां पर आपको End-to-End Encryption मिलता है, जिसे ब्रेक करना काफी मुश्किल है।
- यहां पर आप Voice Message भी भेज सकते हैं, जो कि ऑडियो भेजने की तुलना में काफी आसान और सरल है।
- आप Business करने का काम डाक्यूमेंट्स शेयरिंग करके कर सकते हैं।
- आप किसी को भी सेंड किए जाने वाले टेस्ट का फॉर्मेट बदल सकते हैं।
- आप Whatsapp का इस्तेमाल करते समय अपने डाटा को सेव कर सकते हैं।
- यदि आप चाहे तो किसी भी परेशान करने वाले ग्रुप या चैट को म्यूट भी कर सकते हैं।
- आप अपनी प्राइवेसी को संभाल कर रख सकते हैं।
- किसी भी प्रकार की डॉक्यूमेंट को शेयर करना आपके लिए यहां पर मुश्किल नहीं है।
- आप बिना ब्लू टिक्स के द्वारा भी Message रीड कर सकते हैं।
- यदि आप चाहें तो फोटोस के और Video के ऑटोमेटिक डाउनलोड को स्टॉप कर सकते हैं।
- Whatsapp का इस्तेमाल करके आप विभिन्न प्रकार की डेट को कैलेंडर में ऐड कर सकते हैं।
- यदि आप चाहें तो कुछ विशेष Individual Chats को Home Screen पर Add कर सकते हैं। Whatsapp का इस्तेमाल आप अपने लैपटॉप या पीसी के लिए भी कर सकते हैं।
- आप अपने आप को भी Message भेज सकते हैं।
- यदि आप चाहें तो आसानी से किसी से Mobile में Mobile से पीसी में files का ट्रांसफर कर सकते हैं।
- आप अपनी चैट को प्रोटेक्ट कर सकते हैं।
- Voice Call या फिर इमोजी के द्वारा आप अपनी कम्युनिकेशन को बेहतर बना सकते हैं।
- यदि आप किसी व्यक्ति से बात नहीं करना चाहते और यह चाहते हैं कि वह आपको Message भी ना भेजें तो आप उस व्यक्ति को ब्लॉक भी कर सकते हैं।
- यह यह कुछ ऐसे Features है जो आपको एक Perfect Communication स्थापित करने में आपकी मदद करते हैं।
निष्कर्ष
दोस्तों, आज के लेख में हमने आपको बताया कि Whatsapp से पैसे कमाने के तरीके कौन-कौन से हैं या whatsapp se paise kaise kamate hain. इसके अलावा हमने Whatsapp से संबंधित और भी कई प्रकार की जानकारी आपको उपलब्ध कराई है।
हम आशा करते हैं कि आज का हमारा यह लेख पढ़ने के पश्चात आप क्या जान पाए होंगे कि whatsapp se online paise kaise kamaye. जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। यदि आप कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते हैं।
FAQ
व्हाट्सएप का 1 दिन का इनकम कितना है?
व्हाट्सएप हर दिन करीब 2 लाख रुपए सिर्फ भारत से कमाता है. इसी तरह 180 देशों में इसे यूज़ किया जाता है. पूरी दुनिया में 1 बिलियन से भी ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल करते है।
व्हाट्सएप की स्थापना कब हुई थी?
2009
क्या व्हाट्सएप मैसेज प्राइवेट हैं?
हमने WhatsApp को उद्योग में अग्रणी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ बनाया है ताकि आपके व्यक्तिगत संदेश डिफ़ॉल्ट रूप से सुरक्षित रहें, और आपके और आपके द्वारा भेजे जाने वाले लोगों के बीच बने रहें। कोई और नहीं, यहां तक कि व्हाट्सएप भी उन्हें पढ़ या सुन नहीं सकता।
Homepage | Click Hear |
General | Click Hear |
Technology | Click Hear |
Share Market | Click Hear |
Biography | Click Hear |