नमस्कार दोस्तो, आज के समय इस पृथ्वी तथा हम सभी लोगों के लिए सूरज काफी ज्यादा महत्व रखता है, तथा सूरज के बिना इस पृथ्वी की तथा इस पृथ्वी पर जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। दोस्तों क्या आप जानते हैं, कि सूरज की तरफ कौन सी दिशा होती है (surya kis disha mein ast hota hai), यदि आपको इस विषय के बारे में कोई जानकारी नहीं है, तथा इसके बारे में जानना चाहते हैं, तो इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको इसके बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं।
हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाले हैं, कि सूरज की तरफ कौन सी दिशा होती है, इसके अलावा हम आपको इस विषय से जुड़ी हर एक जानकारी इस पोस्ट में देने वाले हैं।
सूरज की तरफ कौन सी दिशा होती है?
यदि आप भी जानना चाहते हैं कि सूरज की तरफ कौन सी दिशा होती है, तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यदि आप पृथ्वी से कहीं पर तथा आप जानना चाहते हैं कि सूरज की दिशा कौनसी तरफ है, तो यह इस बात पर निर्भर बहुत ज्यादा करता है कि आप किस समय सूरज की दिशा पूछ रहे हैं। यहां पर हमने आपको अलग-अलग समय की आधार पर बताया है कि सूरज की दिशा कौन सी होती है, लेकिन इसके लिए आपको यह पता होना चाहिए, कि इस वक्त कौन सा समय चल रहा है, यानी कि दिन का कौन सा समय चल रहा है, सुबह है, दोपहर है, या फिर शाम है, जो कि आपके लिए पता करना बहुत ही ज्यादा आसान होता है।
1. सुबह के समय सूरज की दिशा कौनसी तरफ होती है
अगर दोस्तों बात की जाए कि सुबह की तरफ सूरज की दिशा कौन सी होती है तो आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूं कि, जब भी सूर्य उदय होता है, तो उसकी दिशा पूरब की तरफ होती है, तो ऐसे में यदि आप सुबह सूरज की तरफ देख रहे हैं, तो यह पूर्व दिशा है।
2. दोपहर में सूरज की दिशा कौनसी तरफ होती है?
अगर दोस्तों बात की जाए कि दोपहर में सूरज की दिशा कौनसी तरफ होती है तो आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूं, कि दोपहर सूरज की दिशा दक्षिण की तरफ होती है। यदि दोपहर होने में थोड़ा वक्त है, तो ऐसे में सूरज की दिशा पूर्व दक्षिण होती है। इसके अलावा यदि दोपहर हो चुकी है, तथा इस बात में थोड़ा टाइम हो गया है, तो उस समय सूरज की दिशा पश्चिम दक्षिण होती है।
3. शाम के समय सूरज की दिशा कौनसी तरफ होती है?
इसके अलावा अंत में बात की जाएगी शाम की समय सूरज की दिशा किस तरफ होती है, तो शाम के समय हमें सूरज की दिशा पश्चिम की ओर देखने को मिलती है, और पश्चिम दिशा में जाकर ही सूर्य अस्त होता है।
Also read:
निष्कर्ष
तो इस पोस्ट के अंतर्गत हमने आपको बताया कि, सूरज की तरफ कौन सी दिशा होती है (suraj konsi disha se nikalta hai), इसके अलावा इस विषय से जुड़ी अन्य जानकारी अभी हमने आपके साथ शेयर की है। हमें उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई है, फिर तो आपको इस पोस्ट के माध्यम से कुछ नया जानने को मिला है।
सूर्य कौन सी दिशा में घूमता है?
इससे वैज्ञानिकों ने यह निष्कर्ष निकाला है कि सूर्य 27 दिनों में अपनी धुरी पर पूर्व से पश्चिम की ओर एक चक्कर लगाता है। जिस प्रकार पृथ्वी और अन्य ग्रह सूर्य की परिक्रमा करते हैं, उसी प्रकार सूर्य भी मिल्की वे के केंद्र की परिक्रमा करता है।
सूरज कौन सी दिशा में नहीं जाता?
अगर आप रोज अपनी छत पर खड़े होकर सूर्योदय देखते हैं तो आपको पता चलेगा कि सूर्योदय का स्थान बदलता रहता है। इसलिए सूर्योदय के स्थान पर पूर्व दिशा का अनुमान लगाना उचित नहीं होगा क्योंकि सूर्योदय का स्थान निश्चित नहीं होता, वह आयन के आधार पर उत्तर या दक्षिण की ओर गति करता रहता है।
दिशा का पता कैसे करें?
यदि हम पूर्व की ओर मुख करके खड़े हों तो पीछे की ओर पश्चिम की ओर, दाहिनी ओर की दिशा दक्षिण की ओर और बाईं ओर की दिशा उत्तर की ओर होती है। ये भौगोलिक दिशाएं हैं।
सूर्य का मुख किस दिशा में है?
हर दिन, सूर्य, चंद्रमा, ग्रह और तारे पूर्व में उगते हैं और पश्चिम में अस्त होते दिखाई देते हैं।
हम सूर्य की दिशा कैसे जान सकते हैं?
यदि आप उगते सूरज की ओर मुंह करके खड़े हैं, जिसका मुख पूर्व की ओर है, तो आपके बाईं ओर उत्तर, आपके दाहिनी ओर दक्षिण और आपके पीछे पश्चिम है।
Homepage | Click Hear |
General | Click Hear |
Technology | Click Hear |
Share Market | Click Hear |
Biography | Click Hear |