नमस्कार दोस्तों, कुतुबमीनार का नाम दिल्ली में स्थित प्रमुख पर्यटन स्थलों की सूची के अंतर्गत आता है। यह दिल्ली के अंदर स्थित एक काफी महत्वपूर्ण तथा काफी प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है, जिसको देखने के लिए लाखों लोग प्रत्येक वर्ष अलग-अलग जगह से आते हैं। आपने कुतुबमीनार के बारे में अक्सर यही सुना होगा कि इसकी लंबाई काफी ज्यादा है, तथा यह काफी ऊंचा है। दोस्तों क्या आप जानते हैं कि कुतुब मीनार की लंबाई कितनी है, (kutub minar ki lambai kitni hai) या फिर यह कुतुबमीनार कितना ऊंचा है, यदि आपको इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है, तो हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से इसके बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं।
आज के इस आर्टिकल के अंतर्गत हम आपको बताने वाले हैं, कि कुतुब मीनार की लंबाई कितनी है, इसके अलावा कुतुब मीनार की लंबाई तथा कुतुब मीनार से जुड़ी लगभग जानकारी हम आपको इस पोस्ट के अंतर्गत देने वाले है।
कुतुब मीनार की लम्बाई और महत्वपूर्ण जानकारी
लम्बाई | 72.5 मीटर (238 फीट) |
मीनार का व्यास | आधार का 14.3 मीटर, शिखर 2.75 मीटर |
किसने बनवायी | क़ुतुबुद्दीन ऐबक |
निर्माण कब हुआ | 1193 ई में आरम्भ हुआ |
मंजिल | 5 मंजिल |
पहली मंजिल | क़ुतुबुद्दीन ऐबक |
तीन मंजिल | इल्तुतमिश |
पाँचवीं और अंतिम मंजिल | फीरोजशाह तुगलक |
सीढियाँ | 379 सीढ़ियां |
कहाँ स्तिथ है | नई दिल्ली के महरौली क्षेत्र में |
कुतुब मीनार की लंबाई कितनी कितनी है? (qutub minar ki lambai kitni hai)
दोस्तों कुतुब मीनार दिल्ली के अंतर्गत स्थिति स्तंभ है या फिर आप इसको मीनार भी कह सकते हैं। आपने अक्सर सुना होगा कि यह काफी ऊंचा है, तो आपके जानकारी के लिए मैं बता दूं कि कुतुब मीनार की कुल ऊंचाई 72.5 मीटर है, यदि इस ऊंचाई की फीट के अंतर्गत बात की जाए, तो कुतुब मीनार की कुल ऊंचाई 237 फीट है। इस कुतुब मीनार के अंतर्गत 379 सीढ़ियों का इस्तेमाल किया गया है।
कुतुब मीनार का निर्माण तेरहवीं शताब्दी के अंतर्गत किया गया था, सनी 1193 के अंतर्गत कुतुब मीनार के निर्माता कुतुबुद्दीन ऐबक के द्वारा कुतुब मीनार का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। कुतुबुद्दीन ऐबक के द्वारा इस कुटुम निर्माण की सिर्फ दो मंजिलों का निर्माण ही किया गया था। उसके बाद से 1211 से लेकर सन 1236 के बीच कुतुब मीनार की तीसरी तथा चौथी मंजिल का निर्माण समसुदीन इल्तुमिश के द्वारा किया गया था। और उसके बाद अंत में फिरोजशाह तुगलक के द्वारा किस कुतुब मीनार की पांचवी मंजिल का निर्माण भी करवाया गया था।
कुतुब मीनार के निर्माण में काफी समय लगा था, कुतुबुद्दीन ऐबक के द्वारा इसका निर्माण कार्य सन 1193 में शुरू किया गया था, उसके बाद से 1236 तक इसकी चौथी मंजिल का निर्माण कार्य पूरा हुआ था और अंत में कुतुब मीनार की पांचवी मंजिल का निर्माण सुल्तान फिरोज़ शाह तुगलक के द्वारा करवाया गया था। तो ऐसे में कहा जा सकता है कि कुतुब मीनार के निर्माण कार्य में लगभग 40 से 50 वर्ष का समय लगा था।
कुतुब मीनार का निर्माण अफगानिस्तान की जाम मीनार को देखकर किया गया था, और इसके नाम रखने के पीछे दो कारण है। पहला कारण यह है कि इसके निर्माण की शुरुआत कुतुबुद्दीन ऐबक के द्वारा की गई थी, इसके अलावा ही यह एक स्तंभ के रूप में है, या फिर यह एक मीनार रूप में है तो इसका नाम कुतुबमीनार रखा गया था।
मीनार क्या होती है? | Minar in Hindi
“मीनार” शब्द की उत्पत्ति अरबी भाषा से हुई है जिसका अर्थ है “लाइटहाउस”। मीनार एक स्तंभ की स्थिति पर आधारित है। अवयस्क असामान्य, समान रूप से खींचे गए और असामान्य रूप से खींचे गए होते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए समझौता किया गया है।
कुतुब मीनार को बनाने में कितना समय लगा?
दिल्ली के पहले मुस्लिम शासक कुतुब-उद-दीन ऐबक ने 1193 ईस्वी में कुतुब मीनार का निर्माण शुरू कराया था, जिससे केवल मीनार का आधार यानी पहली मंजिल ही कुतुब-उद-दीन ऐबक द्वारा बनाई जा सकी थी। बाद में शेष 3 मंजिलों का निर्माण इल्तुतमिश ने करवाया था। आखिरी और पांचवीं मंजिल का निर्माण फिरोज शाह तुगलक ने वर्ष 1368 में किया था। अगर हम इसके अनुसार गणना करें, तो 1193 से 1368 तक 175 साल लगे, लेकिन इसका सही अनुमान नहीं लगाया जा सकता है कि कुतुब मीनार को बनने में कितना समय लगा, क्योंकि यह कई वर्षों के बाद फिर से शुरू किया गया था।
Also read: भारत का राष्ट्रीय खेल कौन सा है?
आज आपने क्या सीखा
तो आज के इस आर्टिकल के अंतर्गत आपने जाना की कुतुब मीनार की कुल लंबाई कितनी है, इसके अलावा हमने आपको इस पोस्ट के अंतर्गत कुतुब मीनार से जुड़ी लगभग हर जानकारी को शेयर करने का प्रयास किया है। हमें उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई है, तो आपको इस पोस्ट के माध्यम से कुछ नया सीखने को मिला है। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई, तो इसे सोशल मीडिया के माध्यम से आगे शेयर जरूर करें। इसके अलावा इस विषय के बारे में आप अपनी राय हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं।
FAQ
कुतुब मीनार कहां पर स्थित है?
यह कुतुबमीनार भारत की राजधानी दिल्ली के अंतर्गत स्थित है, और इसका नाम दिल्ली के प्रमुख पर्यटन स्थल की सूची में आता है।
कुतुब मीनार का निर्माण किसके द्वारा किया गया था?
दोस्तों कितने मीनार के निर्माण के कार्य की शुरुआत kutubuddin ebak के द्वारा की गई थी।
कुतुब मीनार की कुल लंबाई कितनी है?
दोस्तों कुतुब मीनार की कुल लंबाई 72.5 मीटर है। अगर इसकी लंबाई फुट के अंतर्गत बात की जाए तो कुतुब मीनार की कुल लंबाई 237 फुट है।
कुतुबमीनार का दूसरा नाम क्या है?
क़ुतुब मीनार का दूसरा नाम हस्तसाल है, जिसका मतलब होता है, हाथियों का स्थान।
कुतुबमीनार को बनने में कितना समय लगा था?
कुतुब मीनार की स्थापना 1193 ईस्वी में भारत के पहले मुस्लिम शासक सुल्तान कुतुब-उद-दीन ऐबक ने की थी। पहली और दूसरी मंजिल कुतुबुद्दीन ऐबक की देखरेख में बनाई गई थी। उसके बाद 1211 और 1236 के बीच सुल्तान शमशुद्दीन इल्तुतमिश ने कुतुब मीनार की तीसरी और चौथी मंजिल का निर्माण करवाया।
कुतुबमीनार की ऊंचाई कितनी है यह किस पत्थर से बनी है?
जिसे लाल बलुआ पत्थर से बनाया गया है। इसलिए कुतुब मीनार लाल और बफ बलुआ पत्थर से बना भारत का सबसे ऊंचा टावर है। इसी तरह 13वीं सदी में बनी यह भव्य मीनार राजधानी दिल्ली में स्थित है। जिसका व्यास आधार पर 14.32 मीटर और 72.5 मीटर की ऊंचाई पर शीर्ष के पास लगभग 2.75 मीटर है।
Homepage | Click Hear |
General | Click Hear |
Technology | Click Hear |
Share Market | Click Hear |
Biography | Click Hear |