वोल्टेज क्या होता है? परिभाषा, प्रकार, सूत्र, मात्रक, और इकाई

नमस्कार दोस्तो, आपने अपनी जीवन के अंतर्गत अक्सर वोल्टेज के बारे में जरूर पढ़ा होगा या फिर कहीं ना कहीं तो इसके बारे में जरूर पढ़ा होगा। दोस्तों क्या आप जानते हैं, कि वोल्टेज क्या होता है, वोल्टेज की परिभाषा क्या होती है (write the definition of volt in hindi), इसका सूत्र तथा मात्रक क्या होता है, तथा किस तरह से यह निश्चित कार्य करती है। यदि आपको इस विषय के बारे में कोई जानकारी नहीं है, तथा इसके बारे में जानना चाहते हैं, तो इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको इसके बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं।

हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाले हैं, कि वोल्टेज क्या होता है, इसके अलावा हम आपको इस विषय से जुड़ी हर एक जानकारी इस पोस्ट में देने वाले हैं।

वोल्ट किसे कहते हैं? | volt kise kahate hain

दोस्तों अपने अलग-अलग जगह पर वोल्टेज के बारे में पढ़ा होगा जब भी विद्युत धारा या फिर बिजली की बात आती है, तो उसमें वोल्टेज का नाम अक्षर लिया जाता है। अगर बात की जाएगी वोल्टेज की परिभाषा क्या होती है, तो वोल्टेज की परिभाषा निम्न प्रकार से है :-

वोल्ट की परिभाषा लिखिए | volt ki paribhasha likhiye

दोस्तों वोल्टेज एक प्रकार का बल होता है, जिसके कारण आदेशों का प्रवाह होता है, और सर्किट के अंतर्गत विद्युत धारा प्रवाहित होने लगती है।

इसको अगर आसान भाषा में समझा जाए तो दो बिंदुओं के बीच पोटेंशियल के अंतर को की वोल्टेज कहा जाता है।

वोल्टेज के कितने प्रकार होते हैं? | volt ke kitne prakar hote hain bataiye

volt ki paribhasha likhen
वोल्टेज कितने प्रकार के होते हैं? | volt ki paribhasha in hindi

अगर दोस्तों बात की जाएगी वोल्टेज के कितने प्रकार होते हैं, तो आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूं कि वोल्टेज के कुल 2 प्रकार होते हैं :-

  1. AC voltage
  2. DC वोल्टेज

डीसी वोल्टेज की दिशा समय के साथ स्त्री रहती है इसके अलावा एसी वोल्टेज की दिशा समय के साथ परिवर्तित होने लगती है, या फिर परिवर्तित होती है। डीसी वोल्टेज हमें बैटरी के अंतर्गत देखने को मिलता है इसके अलावा एसी वोल्टेज के उदाहरण की बात की जाए, तो हमारे घरेलू लाइन के अंतर्गत एसी वोल्टेज होता है।

वोल्टेज का सूत्र | volt ka sutra

अगर वोल्टेज के सूत्र की बात की जाए तो वोल्टेज का सूत्र निम्न है:-

वोल्टेज का मात्रक | volt ka si matrak

अगर वोल्टेज के एसआई मात्रक की बात की जाए तो वोल्टेज का एस आई मात्रक वोल्ट होता है, जिसको V दर्शाया जाता है।

वोल्टेज की इकाई क्या है? | volt ki ikai kya hai

अगर दोस्तों भारत की जाएगी वोल्टेज की इकाई क्या होती है तो वोल्टेज की इकाई वोल्ट होती है।

AC वोल्टेज और DC वोल्टेज में अंतर

AC वोल्टेज DC वोल्टेज
AC वोल्टेज वह बल हैं जो AC करंट को AC सर्किट में फ्लो करने के लिए उपयोग होता हैं। यह DC करंट को DC सर्किट में फ्लो करने के लिए उपयोग होता हैं।
AC में पावर फेक्टर होता हैं। इसमें पावर फेक्टर नही होता हैं।
AC सप्लाई अपनी दिशा और मान बदलता रहता हैं। DC सप्लाई अपनी दिशा और मान नही बदलते हैं वह एक ही दिशा में चलती हैं।
AC के अंदर Phase और Neutral होते हैं। DC के अंदर Positive और Negative होता हैं।
AC में Frequency होती हैं साइन वेब होती हैं। DC में Frequency नही होती हैं इसमे सिंपल लाइन होती हैं

करंट ओर वोल्टेज में अंतर

S/N वोल्टेज करंट
1 वोल्टेज एक प्रकार का बल है जो आवेश को धक्का लगाता है। जबकि आवेशो के प्रवाह को करंट कहते है।
2 वोल्टेज की इकाई वोल्ट होती हैं। करंट की इकाई एम्पियर होती हैं।
3 प्रतीक ‘V’ होता है। प्रतीक ‘A’ होता है।
4 वोल्टेज का सूत्र V = IR होता है। करंट का सूत्र
I = V/R = Q/t
5 वोल्टेज को वॉल्टमीटर से मापा जाता है। करंट को अमीटर से मापा जाता है।
6 दो विंदुओ के मध्य का विभांतर है । आवशो का प्रवाह है।

Also read:

राज्यपाल का पद किस देश से लिया गया है? मच्छर के कितने दांत होते हैं?
योगासन के कोई तीन उद्देश्य लिखिए राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत में क्या अंतर होता है?
पीर बाबा को बुलाने का मंत्र क्या है? व्यवस्थापिका किसे कहते हैं?

निष्कर्ष

तो इस पोस्ट के अंतर्गत हमने आपको बताया कि वोल्टेज क्या होता है, वोल्टेज के कितने प्रकार होते हैं (voltage kise kahate hain), इसके अलावा वोल्टेज की परिभाषा वोल्टेज का मात्रक तथा वोल्टेज की इकाई क्या होता है, इसके अलावा इस विषय से जुड़ी अन्य जानकारी अभी हमने आपके साथ शेयर की है। हमें उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई है, फिर तो आपको इस पोस्ट के माध्यम से कुछ नया जानने को मिला है।

FAQ

वोल्टेज का SI मात्रक क्या है?

इसे ‘V’ द्वारा दर्शाया जाता है, यह वोल्टेज की SI इकाई है। इसे EMF भी कहते हैं।

1 वोल्ट की परिभाषा क्या है?

यदि किसी चालक में कूलॉम आवेश प्रवाहित करने में एक जूल कार्य किया जाता है तो उस चालक के सिरों के बीच विभवान्तर वोल्ट होगा।

घर में कितना वोल्टेज आता है?

अधिकांश घरों में आज स्थानीय वितरण प्रणाली से दो 110-वोल्ट तार और घर में चलने वाला एक तटस्थ तार है। ये तार भूमिगत या जमीन के ऊपर चल सकते हैं। अगर घर में 110 वोल्ट के दो तार चल रहे हैं, तो घर और ड्रायर और एयर कंडीशनर जैसे उपकरणों के लिए 220 वोल्ट की सेवा है।

HomepageClick Hear
GeneralClick Hear
TechnologyClick Hear
Share MarketClick Hear
BiographyClick Hear