Angel one क्या है? एंजेल वन में अकाउंट कैसे ओपन करें?

Angel one क्या है – वर्तमान समय मे ऐसे बहुत सारे स्टॉक broker की application मौजूद है जिनकी मदद से आप शेयर मार्केट में निवेश कर सकते हैं या ट्रेडिंग कर सकते हैं, जैसे upstock, zerodha, dhan, groww इत्यादि। इन्हीं में से एक stock broker एंजेल वन भी है। पर क्या आपको जानकारी है कि एंजेल वन क्या है? एंजेल वन में अकाउंट कैसे ओपन करें?

अगर आपको ये जानकारी नहीं है तो आज के इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें, आज के इस लेख के माध्यम से आप को एंजेल वन से संबंधित जानकारी दी जाएगी। इस इस लेख में हम जानेंगे कि एंजेल वन क्या है? एंजेल वन में अकाउंट कैसे ओपन करें? तो चलिए लेख को शुरू करते हैं:-

Angel one क्या है?

Angel one एक trading कंपनी है। एंजेल वन भारत में तीसरा सबसे बड़ा discount stock broker है। इस कंपनी का पुराना नाम angel broking private limited था। 2021 में इसका नाम बदलकर angel one कर दिया गया।

इस कंपनी की शुरुआत 8 अगस्त 1996 ईस्वी में की गई थी। इसे Dinesh D. Thakkar ने शुरू किया था। यह कंपनी retail trading segment में शुरू की गई थी। एंजेल वन आपको demat and trading की सुविधा उपलब्ध करवाती है। एंजेल वन के माध्यम से कमोडिटीज ट्रेडिंग, म्युचुअल फंड, ब्रोकरेज, currency, bonds जैसी चीजों में इन्वेस्ट कर सकते हैं।

Angel one company के बारे मे basic detail

Name of organizationAngel one Limited
CategoryFinance
ArticleAngel one क्या है? एंजेल वन में अकाउंट कैसे ओपन करें?
Founded8 August 1996
Head officeMumbai
FounderDinesh D Thakkar
ServicesCurrency, mutual fund, bonds, commodity, trading, brokerage
Official websitewww.angelone.in

Angel one मे डिमैट अकाउंट खोलने के लिए required दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. पासपोर्ट
  3. वोटर आईडी कार्ड
  4. ड्राइविंग
  5. लाइसेंस
  6. Bank proof 
  7. पैन कार्ड
  8. चेक बुक
  9. बैंक स्टेटमेंट
  10. फोटो
  11. सिग्नेचर

एंजेल वन मे अकाउंट कैसे ओपन करें?

आप एंजेल वन में दो तरह से अपना अकाउंट ओपन कर सकते हैं :-

  1. Offline
  2. Online

एंजेल वन में अकाउंट ओपन करने का offline process :-

यदि आप offline एंजेल वन का अकाउंट ओपन करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको angel one का ऑफिस visit करना होगा। यदि आपके नजदीक में एंजेल वन का ऑफिस नहीं है तो आप इंटरनेट से account opening form को डाउनलोड कर ले और उस पर सभी जरूरी दस्तावेज साथ में attach करके सिग्नेचर कर दे।

अब अपने नजदीकी डाकघर में जाकर एंजेल वन ऑफिस के पत्ते पर courier कर दे। आपकी सभी formalities पूरी से हो जाने के बाद दो से तीन दिनों में आपका खाता खुल जाएगा।

एंजेल वन में अकाउंट ओपन करने का Online Process :-

एंजेल वन में अकाउंट आप नीचे दिए गए steps को फॉलो करके खोल सकते हैं :-

  1. गूगल पर जाकर angel one search करें और एंजेल वन के homepage पर visit करें।
  2. अब अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और start investing पर क्लिक करें।
  3. आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। उस OTP को बॉक्स में enter कर के next पर क्लिक कर दे।
  4. अब आपको 6 digit का पिन set करना है। PIN set करके उसे confirm करें।
  5. अब अपनी email ID दर्ज करें और confirm पर क्लिक कर दे।
  6. अगले step में आप को पैन कार्ड, आधार कार्ड को फाइनेंशियल background के लिए देना होगा।
  7. अब पैन कार्ड नंबर और date of birth  की जानकारी register करके next पर क्लिक कर दे।
  8. अब आपको एक फॉर्म मिलेगा जिसमें आपको basic detail देनी होगी।
  9. सारी detail भरने के बाद term & condition को ठीक करें और next पर क्लिक कर दे।
  10. इसके बाद अपने ट्रेडिंग preference को select करें। यदि आप केवल इक्विटी करना चाहते हैं तो सिर्फ इक्विटी पर क्लिक करें और यदि आप इंट्राडे भी करना चाहते हैं तो दिए गए तीनों बॉक्स को टिक कर दे।
  11. अब इसके बाद basic plan या priority प्लान में से किसी एक प्लान को select करें और next पर click कर दे।
  12. अब आप अपनी banking detail दर्ज करें और next पर क्लिक करें।
  13. अगले page पर आप income proof  और signature submit कर दे।
  14. सिग्नेचर के लिए एक वाइट पेपर पर सिग्नेचर करके उसे scan कर ले और फिर upload कर दे।
  15. Income proof optional होता है। आप चाहे तो डाल सकते हैं या फिर रहने दे।
  16. अब digilocker से अपने आधार कार्ड को जोड़े। इसके लिए connect your digilocker to angel one पर क्लिक करें।
  17. इसके बाद अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करें।
  18. रजिस्टर मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को enter करें और continue पर क्लिक करें।
  19. अब आप allow पर क्लिक करके फिर से continue पर क्लिक कर दे।
  20. अब अपनी फोटो और लोकेशन को शेयर करें और next पर क्लिक कर दे।
  21. अपनी मेल आईडी को ओटीपी के द्वारा verify करें।
  22. इसके बाद यदि कोई offer available हुआ तो आपको फ्री डिमैट अकाउंट ओपन करने का मौका मिल जाएगा और यदि नहीं तो आप कुछ fees pay कर के open करे।
  23. इसके बाद यदि आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक है तो yes पर क्लिक कर दे।
  24. अब साइन अप करके otp से वेरीफाई करें।
  25. आप NSDL की ऑफिशल वेबसाइट पर redirect हो जाएंगे।
  26. यहां पर आपको फिर से एक बार अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा और send OTP पर क्लिक करना होगा।
  27. आपको आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा। ओटीपी को वेरीफाई कर ले।
  28. अब click here to download पर क्लिक करें।
  29. आपके सामने एप्लीकेशन स्टेटस की सारी जानकारी खुल जाएगी जिसमें आपको आपके एप्लीकेशन submit कर दी गई है, उसका रिव्यू किया जाएगा। जो आने वाले 48 घंटे के अंदर approve कर दिया जाता है और आपकी registered मेल आईडी पर id और password भेज दिए जाते हैं।
  30. आप अपने मोबाइल में एंजेल वन की app को डाउनलोड कर सकते हैं और इस आईडी पासवर्ड के माध्यम से उस app मे login करके ac को use कर सकते हैं।

Angel one डिमैट अकाउंट के मुख्य कार्य क्या है?

डिपॉजिटरी

वर्तमान समय में sebi के साथ दो डिपॉजिटरी registered है – CSDL यानी सेंट्रल डिपॉजिटरी ऑफ सिक्योरिटी लिमिटेड और NSDL यानि नेशनल डिपॉजिटरी ऑफ सिक्योरिटी लिमिटेड। यह डिपॉजिटरी आपका डिमैट अकाउंट रखती है। इनकी कार्य प्रणाली एक बैंक के समान ही होती है।

डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट ( DP)

Depository participants, डिपॉजिटरी का एक agent होता है जिसके माध्यम से depository निवेशकों के साथ कार्य व्यवहार करती है। सेबी द्वारा बनाए गए नियम और शर्तों का पालन करने वाले banks, संस्थान इत्यादि को डिपॉजिटरी भागीदार के रूप में register किया जाता है। जैसे :-

  • वित्तीय संस्थान
  • भारतीय रिजर्व बैंक
  • स्टॉक ब्रोकर
  • क्लीयरिंग हाउस
  • अनुसूचित वाणिज्य बैंक
  • भारत में परिचालन करने वाले भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अनुमोदित विदेशी बैंक
  • शेयर ट्रांसफर एजेंट
  • राज्य वितीय  निगम
  • NBFC इत्यादि।

Portfolio holding

डीमैट खाता आपको हर बार लेनदेन करने के बाद अपने इन्वेस्टमेंट के पोर्टफोलियो होल्डिंग को दिखता है। यह एक automatic process है इसीलिए हर एक खरीद और बिक्री की कीमत, खरीद की तारीख समय और quantity इत्यादि जैसे सूक्ष्म deatil को भी दर्ज करता है।

Unique ID

हर एक demat खाते की एक अलग unique id  होती है। इसका उपयोग लेनदेन के दौरान कंपनियों को investor के खाते के लिए प्रतिभूतियों की पहचान करने और उसमें credit करने में सहायता करने के लिए किया जाता है। यह यूनिक आईडी 16 अंकों की होती है जिसमें पहले 8 अंक DP आईडी और आखिर के 8 अंक ग्राहक आईडी होते हैं।

डीमैट खाता द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाएं

डीमैट खाता खोलने पर निवेशक को कई सारी सुविधाएं मिलती है :-

  1. निवेश का स्थानांतरण

Demat account में एक निवेशक के shares का स्थानांतरण होता है। निवेश से संबंधित डिलीवरी इंस्ट्रक्शन स्लिप भरने पर यह shares के सहज transfer को सक्षम बनाता है। यह केवल shares तक सीमित नहीं है बल्कि विभिन्न निवेश या प्रतिभूति holding को इस तरह के खाते के माध्यम से हस्तांतरित किया जा सकता है।

  1. अमूर्त रूप देना और पुनः मुर्त रोक देना

डिमैट अकाउंट प्रतिभूतियों के transformation द्वारा विभिन्न प्रारूपों में आसानी से बदल देता है। अपने डीपी को dematerialisation के लिए निर्देश देकर आप भौतिक शेयर प्रमाण पत्र को इलेक्ट्रॉनिक रूप में परिवर्तित करने के लिए formalities को पूरा करने के लिए कह सकते हैं।

दूसरी तरफ investor अपने इलेक्ट्रॉनिक सिक्योरिटी होल्डिंग को rematerialisation की प्रक्रिया के माध्यम से वापस भौतिक रूप मे बदलवा सकता है जिसमें डीपी को request form को भरना होता है।

Angel one demat account charges

एंजेल वन में डीमैट अकाउंट brokerage charges की बात की जाए तो वह हर plan पर अलग-अलग रहता है। कुछ प्लान में आपको brokerage credit मिलती है जिससे आपका चार्ज जीरो रहता है।

Angel one charges

ServicesFees
Account opening feesFree
Brokerage on delivery tradeFree
Account maintenance chargesFree for 1st year
From 2nd year onwardsNon – BSDA clients 20 + tax per month For BSDA clients Holding value less than 50000 : NIL Holding value between 50000 to 2 lakh : ₹100 + tax per year
DP charges₹20 per debit transaction 50 rupay per debit transaction for BSDA client
Pledge creation / closure₹20 per ISIN 50 rupees per ISIN for BSDA clients
Demat₹50 per certificate
Remet₹50 per certificate + actual CDSL charges
Call & trade / offline tradeAdditional charges of rupees 20 per order

FAQ’s

Q. 1 एंजेल वन खाता खोलने में कितना समय लगता है?

Ans. 48 से 72 घंटे का समय लगता है।

Q. 2 डीमैट खाता खोलने के लिए कितना पैसा चाहिए?

Ans. यह 0 से लेकर ₹500 तक हो सकता है।

Q. 3 क्या एंजल ब्रोकिंग सेफ है?

Ans. पूरे भारत में एंजेल वन के 10000 से भी अधिक कार्यालय है। इससे भी जाहिर होता है कि एंजल ब्रोकिंग सेफ है।

निष्कर्ष

दोस्तों, आपने इस लेख के माध्यम से Angel one क्या है? एंजेल वन में अकाउंट कैसे ओपन करें? इसके बारे में जानकारी प्राप्त की है। हम उम्मीद करते हैं कि इस लेख को पढ़ने के बाद आप आसानी से एंजेल वन में अपना डिमैट एंड ट्रेडिंग अकाउंट ओपन कर लेंगे।ऊपर दिए गए लेख से संबंधित यदि कोई भी प्रश्न आपके मन में है या आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके जरूर बताएं। 

HomepageClick Hear
GeneralClick Hear
TechnologyClick Hear
Share MarketClick Hear
BiographyClick Hear