बेल का पौधा गमले में कैसे लगाएं और किस दिन लगाना चाहिए?

हिंदू धर्म के मुताबिक बहुत सारे पेड़ पौधे ऐसे है, जिनकी पूजा की जाती है। साथ ही कुछ ऐसे भी पेड़ पौधे होते है, जिसे घर में लगाना शुभ माना जाता है। इन्हीं पेड़ पौधे में से एक बेल का पौधा भी शामिल है। जानकारी के मुताबिक, ऐसा माना जाता है कि बेल के पौधे में मां लक्ष्मी वास करती है। इसके साथ ही ऐसा कहा जाता है कि बेल का पेड़ भगवान शिव को काफी पसंद है।

माता लक्ष्मी जी का आशीर्वाद पाने के लिए और शिव भगवान को खुश करने के ज्यादातर लोग अपने घरों के गमले में बेल का पेड़ लगाना चाहते है, यदि आप भी इन लोगों में शामिल है और अपने गमले में बेल का पौधा लगाना चाहते है (bel ka ped gamle mein kaise lagaye), तो उसके लिए आपको हमारे लेख को अंत तक पढ़ने की आवश्यकता होगी। क्योंकि आगे के लेख में हम आपको बेल का पौधा गमले में कैसे लगाएं से जुड़ी संपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं।

बेल का पौधा किस दिन लगाना चाहिए?

बेल के पौधे को बेलपत्र के नाम से भी जाना जाता है। भगवान शिव को बेलपत्र चढ़ाने से भगवान शिव खुश हो जाते है। ऐसा इसलिए क्योंकि भगवान शिव को बेल का पौधा काफी प्रिय है। तो क्या आप भी अपने घर में बेल का पौधा लगाना चाहते हैं, यदि हां तो उसके लिए किसी ऐसे दिन का चुनाव करना चाहिए जो शुभ हो।

यदि आप भी शुभ दिन अपने घर के गमले में बेल का पौधा लगाना चाहते हैं, तो आप सोमवार के दिन लगा सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि सोमवार के दिन अपने गमले में बेल का पौधा लगाना काफी शुभ माना जाता है। दरअसल, सोमवार का दिन भगवान शिव की पूजा की जाती है और इस दिन बेल का पौधा लगाना अच्छा माना जाता है।

बेल का पौधा लगाने के क्या क्या फायदे है?

बेल का पौधा लगाना काफी शुभ है और इसके विभिन्न फायदे भी है।

बेलपत्र का पेड़ कब लगाना चाहिए | bel patra ka paudha

  • माता लक्ष्मी को खुश कर सुख समृद्धि पाने के लिए बेल का पौधा लगाया जा सकता है।
  • बेल का पौधा लगाने का सबसे बड़ा फायदा यह भी है की इससे आप भगवान शिव को प्रसन्न कर सकते हैं।
  • इसके साथ ही अपने पापों से मुक्ति के लिए भी बेल का पौधा लगाया जा सकता है।
  • धन की प्राप्ति के लिए बेल का पौधा लगाना फायदेमंद माना जाता है।
  • बेल का पौधा लगाने से स्वास्थ के लिए लाभकारी सिद्ध हो सकता है।

बेल का पौधा गमले में कैसे लगाएं

बेल का पौधा गमले में लगाना चाहते है, तो उसके लिए आपको नीचे के विधि को Follow करने की आवश्यकता होगी। जो कि इस प्रकार है

  • सबसे पहले आपको एक पका हुआ बेल का प्रबंध करना है और उसमें से आपको सभी बीज को बाहर निकालने की आवश्यकता होगी।
  • जिसके पश्चात आपको एक कटोरे में पानी रखकर सारे बीज को धो लेने की आवश्यकता होगी।
  • अब आपको एक अच्छा गमला और उसमे मिट्टी व हिसाब से खाद डाल देने की आवश्यकता होगी।
  • आपको मिट्टी में सभी बीज को अच्छे से डाल देने की आवश्यकता होगी।
  • अब आपको धूप वाली स्थान पर गमले को दो से तीन घंटे के लिए रखने की आवश्यकता होगी।
  • जिसके पश्चात आपको मिट्टी के ऊपर थोड़ा थोड़ा पानी का छिड़काव करना होता है।
  • जिसके पश्चात आपको गमले को ऐसे स्थान पर रखना होगा जहां पर धूप और छांव दोनों मिलता हो।
  • अब 10 दिनों के अंदर में बेल का पौधा आपको दिखने लगेगा।
  • ऐसा करके आप अपने गमले में बेल का पौधा लगा सकते हैं।

घर में पवित्रता लाता है बेल पत्र

शिव पुराण में घर में बेल का पेड़ लगाने से होने वाले फायदों के बारे में बताया गया है। इसके अनुसार जिस स्थान या घर में यह पौधा होता है, वह स्थान काशी तीर्थ के समान पवित्र और पूजनीय हो जाता है। ऐसे स्थान पर देवी लक्ष्मी का वास होता है और व्यक्ति को सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है। अथवा गृह सभी प्रकार के तंत्र बाधा से मुक्त होते हैं। जिस घर में बेल का पेड़ होता है वहां रहने वाले सभी सदस्यों को अक्षय पुण्य मिलता है।

बेल के पौधे से घर में होता है लक्ष्मी का वास

कहा जाता है कि शिव को बिल्वपत्र चढ़ाने से लक्ष्मी की प्राप्ति होती है क्योंकि बिल्वपत्र की जड़ में लक्ष्मीजी का वास होता है। इसलिए इसके पेड़ को श्रीवृक्ष भी कहते हैं। इसकी पूजा करने से धन और लक्ष्मी की प्राप्ति होती है। कहा जाता है कि जिस घर में यह पौधा होता है, वहां लक्ष्मी का वास होता है और घर धन-धान्य से भर जाता है। इस वृक्ष की जड़ में घी, अनाज, खीर या मिठाई चढ़ाने से दरिद्रता का नाश होता है और कभी भी धन की कमी नहीं होती है।

निष्कर्ष

आशा है या आर्टिकल आपको बहुत पसंद आया हुआ इस आर्टिकल में हमने बताया बेलपत्र का पेड़ लगाने की विधि | bel ka ped gamle mein laga sakte hain के बारे मे संपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगे तो आप अपने दोस्तों के साथ भी Share कर सकते हैं अगर आपको कोई भी Question हो तो आप हमें Comment कर सकते हैं हम आपका जवाब देने की कोशिश करेंगे।

FAQ

क्या बेलपत्र घर में लगाना चाहिए?

दरिद्रता को दूर करने के लिए घर में बेल के पत्ते का पौधा अवश्य लगाना चाहिए। इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और धन-धान्य के भंडार भरे रहते हैं। आप अपने धन स्थान पर बेलपत्र का पत्ता रख सकते हैं इससे घर में हमेशा बरकत बनी रहेगी। आर्थिक समृद्धि के लिए इसे उत्तर-दक्षिण दिशा में लगाएं।

बेल का पेड़ कब और कहां लगाना चाहिए?

बेल का पौधा घर के उत्तर-पश्चिम में लगाने से घर के सदस्यों के मान-सम्मान में वृद्धि होती है। परिवार का यश चारों दिशाओं में फैलता है और ये किसी भी कार्य में खूब तरक्की करते हैं। इस दिशा में बेल लगाने से परिवार के सदस्यों की आयु में वृद्धि होती है।

बेलपत्र का पौधा कौन से वार को लगाना चाहिए?

स्कंद पुराण के अनुसार रविवार और द्वादशी के दिन बेलपत्र के पेड़ की पूजा करनी चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं। इस पेड़ को लगाने से घर की दरिद्रता दूर होती है और लक्ष्मी की प्राप्ति निरंतर होती रहती है।

बेल के पेड़ के नीचे पूजा करने से क्या होता है?

बेल के पेड़ की पूजा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और धन की प्राप्ति होती है। इसलिए सावन में भगवान शिव को बेलपत्र चढ़ाने के साथ ही बेल के पेड़ को भी जला दें।

बेलपत्र तोड़ते समय कौन सा मंत्र बोलना चाहिए?

बेल के पत्ते तोड़ने से पहले निम्न मंत्र का जाप करना चाहिए- अमृतोद्भव श्रीवृक्ष महादेवप्रियसदा। गृह्यामि तव पटरानी शिवपुजर्थमद्रात्॥ अर्थ: अमृत से उत्पन्न रूप और ऐश्वर्य का वृक्ष महादेव को सदैव प्रिय है। हे पेड़, मैं भगवान शिव की पूजा करने के लिए आपके पत्ते तोड़ता हूं।

बेलपत्र के पेड़ के नीचे शिवलिंग रख सकते हैं क्या?

बेल के पेड़ के नीचे शिवलिंग की पूजा करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। भगवान शिव को बेलपत्र चढ़ाने से भगवान शिव अति प्रसन्न होते हैं। बिल्व वृक्ष के नीचे दीपक जलाने से ज्ञान की प्राप्ति होती है।

HomepageClick Hear
GeneralClick Hear
TechnologyClick Hear
Share MarketClick Hear
BiographyClick Hear