नीलम रत्न कितने रत्ती का पहनना चाहिए

वर्तमान समय में अगर किसी व्यक्ति का कार्य जल्दी या सरलता से पूरा नहीं हो पाता है या फिर किसी कार्य को करने में बार बार कोई न कोई रुकावट आ ही जाती है, तो ऐसे में ज्योतिष व्यक्ति को रत्न पहनने की राय देते है। जी हां ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसा माना जाता है कि रत्न पहनने से व्यक्ति को कई तरह का फायदा होता है। दरअसल, व्यक्ति के समस्या के अनुसार ही उन्हें रत्न पहनने की सलाह दी जाती है।

ऐसा मानना है कि रत्न को पहनने से व्यक्ति का रुका हुआ काम भी जल्द ही पूरा हो जाता है। वर्तमान समय में रत्न पहनने से व्यक्ति को काफी फायदा होता है। क्या आपके भी कुछ ऐसे काम है, जो पूरे नहीं हो रहे है और पूरे होने में कई सारी समस्याएं आ रही है, यदि हां तो आपको हमारे आज के लेख को पूरा पढ़ने की आवश्यकता होगी।

नीलम रत्न कितने रत्ती का पहनना चाहिए

क्या आप भी ज्योतिष के अनुसार नीलम रत्न पहनना चाहते है, यदि हां तो उसके लिए आपको यह पता होना चाहिए कि आपको कितने रत्ती का नीलम रत्न पहनने की आवश्यकता होगी। तो यदि हम चर्चा करें कि आपको कितने रत्ती का नीलम रत्न पहनना चाहिए, तो ज्योतिष के अनुसार आपको कम से कम पांच रत्ती का नीलम रत्न पहनना चाहिए।

हालांकि, आप इससे कम वाले रत्ती का भी नीलम रत्न पहन सकते है। लेकिन इससे कम वाले रत्ती का नीलम रत्न पहनने से फायदा कम और धीरे धीरे होता है। यही वजह है कि आपको कम से कम 5 रत्ती वाला नीलम रत्न अवश्य धारण करने की जरूरत होगी। इसके साथ ही अगर आप चाहें तो 7 रत्ती वाले नीलम रत्न धारण कर सकते हैं।

नीलम रत्न कब पहनना चाहिए?

nili ratan ke fayde
नीली रत्न के फायदे | neelam ratna kaise dharan karna chahiye

यदि आप भी नीलम रत्न पहनना चाहते है, तो उसके लिए आपको सही समय का भी पता होना चाहिए। जी हां कहा जाता है कि सही समय पर नीलम रत्न धारण करना शुभ माना जाता है। इसके लिए आप मध्य रात्रि का चयन कर सकते है। जी हां मध्य रात्रि में नीलम रत्न धारण करना काफी शुभ माना जाता है। अगर आप सही समय पर नीलम रत्न धारण करते है, तो आपको इससे लाभ काफी ज्यादा होगा।

नीलम रत्न धारण करने का मंत्र

क्या आपको पता है कि नीलम रत्न धारण करने करने समय किस मंत्र का जाप करना चाहिए, यदि नहीं तो कोई बात नहीं आपको नीलम रत्न धारण करने समय अपने मन के मुताबिक शनि का मंत्र की जाप करने की आवश्यकता होगी। आपको “ओम् प्रां प्रीं प्रौं सः शनिश्चराय नमः” का जाप अपने मन के मुताबिक करना होगा। इससे आपको शनि भगवान की कृपा आप पर हमेशा बनी रहती है और आपके जीवन में आने वाले कष्ट भी दूर होते हैं।

नीलम रत्न की कीमत कितनी होगी?

दरअसल, नीलम रत्न लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण है और यही वजह है कि इसकी कीमत भी थोड़ी ज्यादा है। देखा जाए तो यदि हम नीलम रत्न एक कैरेट की कीमत की चर्चा करें, तो यह 1 हजार से लेकर 3 हजार रूपए की कीमत में प्राप्त किया जा सकता है।

नीलम रत्न धारण करने की प्रक्रिया

क्या आप भी नीलम रत्न धारण करना चाहते हैं, यदि हां तो उसके लिए आपको नीचे दिए प्रक्रिया को Follow करने की आवश्यकता होगी। जो कि कुछ इस प्रकार है

  • आप चाहे तो नीलम रत्न पांच, सात या नौ रत्ती का भी पहन सकते हैं।
  • आपको मंत्र जाप करके ही इस नीलम रत्न को धारण करना है।
  • दरअसल, आपको शनि मंत्र के साथ नीलम रत्न धारण करने से फायदा काफी ज्यादा होता है।
  • इस नीलम रत्न को धारण करने के पश्चात आपको शराब या मांस इत्यादि का सेवन नहीं करना चाहिए।
  • अगर आप नीलम रत्न को धारण करके शरण या मांस का सेवन करते है, तो आपको इससे फायदा नहीं होगा।

Also read:

सतलुज नदी किसकी सहायक नदी है? श्रवण कुमार के माता-पिता का क्या नाम है?
नरेंद्र मोदी का पूरा नाम क्या है? पहला लिखित संविधान किसने दिया था?
पृथ्वीराज रासो किस काल की रचना है? सोना परखने वाला पत्थर का नाम क्या हैं?

निष्कर्ष

आशा है या आर्टिकल आपको बहुत पसंद आया हुआ इस आर्टिकल में हमने बताया (नीलम रत्न कितने रत्ती का पहनना चाहिए | panna kitne ratti ka pahne) के बारे मे संपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगे तो आप अपने दोस्तों के साथ भी Share कर सकते हैं अगर आपको कोई भी Question हो तो आप हमें Comment कर सकते हैं हम आपका जवाब देने की कोशिश करेंगे।

HomepageClick Hear
GeneralClick Hear
TechnologyClick Hear
Share MarketClick Hear
BiographyClick Hear