Catch up course क्या है? | Catch up course meaning in hindi

नमस्कार दोस्तो, यदि कोई भी व्यक्ति शिक्षा के अंतर्गत रुचि रखता है, या फिर वह एक विद्यार्थी है या फिर वह एक टीचर है, तो आज के समय उसको अक्सर catch up कोर्स के बारे में जरूर सुनने को मिलता होगा। दोस्तों क्या आप जानते हैं, कि catch up course क्या है,(Catch up course kya hai), यदि आपको इस विषय के बारे में कोई जानकारी नहीं है, तथा इसके बारे में जानना चाहते हैं, तो इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको इसके बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं।

हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाले हैं, कि catch up course क्या है,(catch up course meaning in hindi), इसके अलावा हम आपको इस विषय से जुड़ी हर एक जानकारी इस पोस्ट में देने वाले हैं।

Catch up course क्या है? (Catch up course kya hai in hindi)

अगर बात की जाए कि catch up course क्या है, तो आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूं कि यह एक प्रकार का कोर्स है। इस कोर्स के अंतर्गत विद्यार्थियों के पिछले कक्षा के कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक को या फिर महत्वपूर्ण पाठ्यक्रम को विशेष स्टडी मटेरियल के साथ अगली कक्षा के अंतर्गत 60 दिन तक पढ़ाया जाने वाला है।

यानी कि इसके अंतर्गत विद्यार्थियों को उनकी पिछली कक्षा के पाठ्यक्रम में से कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक को छांट कर उनको 60 दिन तक पढ़ाया जाने वाला है।

भारत के अंतर्गत है बिहार बोर्ड के द्वारा लागू किया गया है, तथा अभी हमें यह बिहार के अंतर्गत ही देखने को मिलता है, इसकी शुरुआत बिहार सरकार के द्वारा 5 अप्रैल 2021 को की गई थी।

Catch up course क्यों शुरू किया गया

catch up meaning in hindi

इस विषय में बात की जाए की इसको शुरुआत करने के पीछे का कारण क्या था, तू जैसा कि आप सभी लोगों को पता होगा कि कोरोनो के कारण कई दिनों तक बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पाई थी, इसके अंतर्गत बहुत से लोगों को एक क्लास को पढ़ने का मौका ही नहीं मिल पाया था, यानी कि कोई भी विद्यार्थी सीधा दसवीं कक्षा में हो गया था, जब भी उसको नौवीं कक्षा पढ़ने का मौका ही नहीं मिल पाया था। तो ऐसे में ऐसे विद्यार्थियों को किस लिए कक्षा की शिक्षा देने के लिए बिहार बोर्ड के द्वारा इस कोर्स को लांच किया गया था और बिहार के अंतर्गत यह काफी सक्सेसफुल रहा है, और बहुत से लोगों को तथा बहुत विद्यार्थियों को इससे काफी फायदा पहुंच रहा है।

Catch up course के फायदे

इस कोर्स के लॉन्च करने से सबसे बड़ा फायदा यह हुआ है कि विद्यार्थियों को अपने उस कक्षा का सिलेबस भी पढ़ने को मिल पा रहा है, जिस कक्षा को वह कोरोना के चलते नहीं पढ़ पाए थे। तो ऐसे में यह catch up course Bihar board के विद्यार्थियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है, तथा उनके करियर में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

Also read:

PGDCA Course क्या है? Full form, Subject, Fees, and Salary Asclepius Wellness product Details in Hindi
CA क्या होता है? Full Form, Salary, Exam, Syllabus ands Details BPSC Kya hai
गुरु के मंत्र क्या है? गुरु के मंत्रों का महत्व क्या है? EPIC Number क्या होता हैं?

निष्कर्ष

तो इस पोस्ट के अंतर्गत हमने आपको बताया कि catch up course क्या है, (catch up meaning in hindi), इसके अलावा इस विषय से जुड़ी अन्य जानकारी अभी हमने आपके साथ शेयर की है। हमें उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई है, फिर तो आपको इस पोस्ट के माध्यम से कुछ नया जानने को मिला है।

HomepageClick Hear
GeneralClick Hear
TechnologyClick Hear
Share MarketClick Hear
BiographyClick Hear