Royal Enfield का मालिक कौन है, यह किस देश की कम्पनी है?

Royal Enfield नाम तो सुना होगा दोस्तो रॉयल एनफील्ड यानी जिसे हम बुलेट कहते है उसके बारे में आज हम इस आर्टिकल में विस्तार से जानकारी लेने वाले है की Royal Enfield का मालिक कौन है? और Royal Enfield किस देश की कंपनी है? तो अगर आप यह जानने में रुचि रखते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर से पढ़िएगा।

Royal Enfield के बारे में जानकारी

भारत भर में आपको कही न कही किसी भी सड़क पे बुलेट जरूर से दिखेगी।रॉयल एनफील्ड एक ऐसा ब्रांड जिसकी बाइक हर बंदा चलाना चाहता हो। आपके कानों में सिर्फ डुग डुग सुनते ही अंदाजा आजाएगा की यह बुलेट आ रही है। दोस्तों रॉयल एनफील्ड सबसे पुरानी बाइक बनाने वाली कंपनी में शुमार है।यह गाड़ी की अपने आपने एक अलग ही पहचान है रॉयल एनफील्ड की गाड़ी की कीमत किसी और गाड़ी के हिसाब से ज्यादा है, उसके बावजूद भी लोग इसके लिए पागल है क्युकी यह बाइक अगर आप लेके निकलते है तो आपको लॉग एक बार जरूर देखेंगे।लोगो को इस गाड़ी को इतना ज्यादा पसंद करनेके कारण यही है की मजबूत बॉडी, सबसे अलग डिजाइन और आखरी सबको पसंद आने वाला इसका आवाज डुग डुग। दोस्तो ये वो।चुनिंदा बाइको में से है जिसे आजकी युवा पीढ़ी बहुत पसंद करती है इसकी आवाज काफी दूर तक सुनाई देती है।ये तो हमने रॉयल एनफील्ड के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी आपको दी अब हम रॉयल एनफील्ड के मालिक कौन है उसके बारे में जानते है।

Royal Enfield का मालिक कौन है?

दोस्तो रॉयल एनफील्ड कंपनी के मालिक का नाम सिद्धार्थ लाल है इसके अलावा सिद्धार्थ लाल Eicher कंपनी के भी मालिक है। Eicher कंपनी ट्रक और टेंपो जैसे वहां बनाती है और यह कम्पनी भी रॉयल एनफील्ड की तरह पूरे भारत भर में काफी समय से अपने बिजनेस को बनाए रखा है।रॉयल एनफील्ड कंपनी के वर्तमान CEO बी गोविंदराजन जी है। रॉयल एनफील्ड काफी सालों से भारत में अपनी मोटर साईकिल बना रही है और आज के समय में लोग वो पुराने मॉडल की तलाश में रहते है कुछ पहले की गाडियों में गेयर लेफ्ट साइड हुआ करते थे और अभी वर्तमान समय में काफी ऐसी रॉयल एनफील्ड की बुलेट अभी भी सड़को पे दौड़ रही है।

रॉयल एनफील्ड की मजबूत बॉडी सालो साल तक चलती है और आज के युवा इससे अपने तरीके से मोडीफाई भी करवाते है और अब तो खुद कंपनी भी आपको चाहिए उस कलर और डिजाइन का कॉम्बिनेशन बनके देती है।रॉयल एनफील्ड समय और ट्रेड के मुताबिक नए नए मॉडल और अलग अलग तरह के बदलाव जो आज की युवा पीढ़ी को पसंद आए उस तरह से नई दुपहिया वाहन बनाती है और इसी के कारण यह रॉयल एनफील्ड की लोकप्रियता को बने रखता है।

Royal Enfield का मालिक कौन है?

Also read:

Royal Enfield किस देश की कंपनी है?

दोस्तो जैसा हमने आपको बताया कीरॉयल एनफील्ड कंपनी के मालिक का नाम सिद्धार्थ लाल है और Eicher कंपनी जो कमर्शियल व्हीकल बनाती है उसके भी मालिक है और Eicher कंपनी एक भारतीय कंपनी है। इसका यह मतलब हुआ कि रॉयल एनफील्ड एक भारतीय कंपनी है। दोस्तों यह कंपनी की शुरुआत भारत में नही हुई थी यह एक ब्रिटिश कंपनी थी यह कंपनी की स्थापना 1955 में हुई थी और यह कंपनी ने मद्रास मोटर नामक कंपनी से जुड़कर मोटर साईकिल बनाना शुरू किया लेकिन वे कामयाब नही हो पाए उसके बाद यह कंपनी को Eicher कंपनी ने सन् 1999 में खरीद लिया और ये कंपनी रॉयल एनफील्ड के नाम से हम सब जानते है।

रॉयल एनफील्ड की शुरूआत चेन्नई से हुई थी।वर्तमान समय में मोटर साईकिल तमिलनाडु में बनाई जाती है और यह कुछ सबसे पुरानी मोटर साइकिल बनाने वाली कंपनीमें से एक है। यह कंपनी मल्टीनेशनल कंपनियों में से एक है यह भारत के उपरांत और कई देशों में भी अपनी मोटर साईकिल का एक्सपोर्ट करते है जिससे अभी गत वर्ष की बात करे तो तकरीबन 450000 यूनिट बाइक्स टोटल बेची थी जिसमे भारत के साथ साथ अन्य देश जहा ये मोटर साइकिल का एक्सपोर्ट होता है वो भी शामिल है।

शुरुआत के समय में रॉयल एनफील्ड को एनफील्ड साइकिल के नाम से जाना जाता था।यह ब्रिटिश कंपनी मोटर साइकिल बनाने लगी लेकिन उन्हें सफलता हासिल नहीं हुई और वो मार्केट में टिक नहीं सके जिसके कारण वे दिवालिया हो गए और जैसे हमने आपको बताया साल 1999 में Eicher मोटर ने इससे ले लिया और इससे कुछ कानूनी लड़ाई के बाद रॉयल एनफील्ड नाम मिला जो अपने बुल्लेट के लिए जानी जाती है। वर्तमान समय में रॉयल एनफील्ड एक भारतीय कंपनी Eicher कंपनी की कंपनी है।

निष्कर्ष

आशा है या आर्टिकल आपको बहुत पसंद आया हुआ इस आर्टिकल में हमने बताया (Royal Enfield का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है) के बारे मे संपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगे तो आप अपने दोस्तों के साथ भी Share कर सकते हैं अगर आपको कोई भी Question हो तो आप हमें Comment कर सकते हैं हम आपका जवाब देने की कोशिश करेंगे।

FAQ

रॉयल एनफील्ड कौन से देश की कंपनी है?

यह भारत की बहुराष्ट्रीय मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी है जो कई सालों से इस बाजार में काम कर रही है। रॉयल एनफील्ड की शुरुआत 1955 में चेन्नई से हुई थी।

रॉयल एनफील्ड क्यों प्रसिद्ध है?

ब्रांड ने अब अपनी अनूठी विशेषताओं के कारण एक पंथ प्राप्त कर लिया है। विंटेज बॉडी डिज़ाइन, थम्पिंग एग्जॉस्ट की स्थायी छाप और उनकी अनूठी स्टाइल अधिकांश दर्शकों पर एक छाप छोड़ती है। रॉयल एनफील्ड ब्रांड अब अपने भाईचारे के लिए जाना जाता है, लोग सड़क पर उनसे प्रभावित हो जाते हैं।

HomepageClick Hear
GeneralClick Hear
TechnologyClick Hear
Share MarketClick Hear
BiographyClick Hear