दोस्तों, यदि आप शेयर मार्केट में नए हैं और यह जानना चाहते हैं कि एसबीआई का शेयर कैसे खरीदें या गूगल का शेयर कैसे खरीदें या टाटा का शेयर कैसे खरीदते हैं, परंतु आप इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते, तो आज हम आपको बताएंगे की शेयर कैसे खरीदें और बेचे। यह लेख नए निवेशकों के लिए एक बिगनर गाइड की तरह है।
दोस्तों, शेयर मार्केट में सिर्फ खरीदना और बेचना ही मायने नहीं रखता। आपको यह जरूर पता होना चाहिए कि आप को कब क्या खरीदना है और क्या बेचना है। इसीलिए यह लेख एक बिगनर गाइड है जिसमें आप समझेंगे कि शेयर कैसे खरीदें और बेचे।
Share क्या होता है?
Share शयेर इंग्लिश का एक शब्द है जिसका हिंदी में अर्थ हिस्सा होता है। शेयर मार्केट में share का अर्थ किसी कंपनी के स्वामित्व के होने से है। एक share किसी कंपनी की capital का सबसे छोटा भाग होता है।
वर्तमान समय में share इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में होते हैं। यह आपके demat account में सुरक्षित होते है। आप जिस किसी भी कंपनी के जितने भी शेयर खरीदते हो उसी अनुपात में उस कंपनी के मालिक भी बन जाते हो।
शेयर कैसे खरीदें और बेचे
Share को खरीदने के लिए सबसे जरूरी डिमैट अकाउंट है। आपका डिमैट एंड ट्रेडिंग अकाउंट होना अनिवार्य होता है। डिजिटल युग में share को खरीदना बहुत ही आसान हो गया है। बहुत सारी स्टॉक ब्रोकर है जो डिमैट अकाउंट खुलवाने की सुविधा देते हैं। आप शुरुआती निवेशक के तौर पर zerodha या upstock में अपना डिमैट अकाउंट खुलवा सकते हैं। यह दोनों ही स्टॉक ब्रोकर विश्वसनीय और सस्ते हैं।
आप घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप की मदद से आसानी से demat account खोल सकते है। डिमैट अकाउंट खुलवाने के लिए आपके पास निम्न डॉक्यूमेंट होने चाहिए :-
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड और
- बैंक अकाउंट
आईये अब स्टेप बाय स्टेप जानते हैं कि share कैसे खरीदे जाते हैं :-
Mobile की मदद से share खरीदे :-
Step1: अपने मोबाइल trading app में user id और password की मदद से login कीजिए।
Step2: शेयर खरीदने के लिए सबसे पहले अपने trading ac में बैलेंस add करें। ट्रेडिंग अकाउंट में बैलेंस ऐड करने की प्रक्रिया सभी stock broker app में लगभग एक जैसी ही होती है।
Step3: इसके लिए आप add fund पर क्लिक करें और अपने ट्रेडिंग अकाउंट में पैसे add करें। आप upi, phone pay, google pay जैसे तरीकों से इसमें पैसे डाल सकते हैं। आपकी पेमेंट successful हो जाने के बाद आपको आपके account में balance show होगा।
Step4: अब शेयर खरीदने के लिए आप अपने ट्रेडिंग मोबाइल ऐप में जाएं और जिस भी share को खरीदना चाहते हैं उसे शेयर सर्च बार की मदद से सर्च करें और watchlist मे add कर ले।
Step5: जब आप उस शेयर के ऊपर क्लिक करेंगे तो आपको शेयर से संबंधित जानकारी दिखाई देगी जैसे stock price, volume , chart इत्यादि।
Step6: इसके बाद आपको buy और sell के दो विकल्प दिखाई देंगे। आप स्टॉक खरीदना चाहते हैं इसलिए आप buy पर क्लिक करें।
Step7: क्लिक करने के बाद कुछ information भरनी होगी जिसमें
- आप bse या nse में से किसी एक exchange को सेलेक्ट कर सकते हैं।
- अगर आप लंबे समय के लिए शेयर खरीदना चाहते हैं तो delivery के विकल्प को चुने।
- यदि आप same day के लिए कर रहे हैं तो intraday के विकल्प का चुनाव करें।
- आप जितने भी शेयर खरीदना चाहते हैं इसकी संख्या quantity box में भरे।
- Price वाले कॉलम में आपको वह मूल्य डालना है जिस पर आप share को खरीदना चाहते हैं।
- आप current market price पर भी अपने ऑर्डर को execute कर सकते हैं।
- इसके बाद buy के विकल्प पर क्लिक करें और order place कर दे।
- जैसे ही शेयर आपके द्वारा चुने गए प्राइस को छुएगा। आपका ऑर्डर कंप्लीट हो जाएगा।
Share कैसे बेचे?
शेयर बेचने के लिए निम्न स्टेप का स्टेप को फॉलो करें :-
Step1: सबसे पहले अपनी मोबाइल ट्रेडिंग एप में यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें
Step2: लोगिन करने के बाद होल्डिंग किया पोजीशन में जाए
Step3: अब आप जिस भी शेर को बेचना चाहते हैं उसे पर क्लिक करें और कुछ जानकारी को भारी जिसमें
- आपको nse या bse में से कोई एक एक्सचेंज सेलेक्ट करना है।
- आप जितने भी शेयर बेचना चाहते हैं इसकी संख्या quantity box में भरे।
- Price वाले कॉलम में आपको वह मूल्य डालना है जिस पर आप share को sell करना चाहते हैं।
- आप current market price पर भी अपने ऑर्डर को execute कर सकते हैं।
- इसके बाद sell के विकल्प पर क्लिक करें और order place कर दे।
- जैसे ही शेयर आपके द्वारा चुने गए प्राइस को छुएगा। आपका sell ऑर्डर कंप्लीट हो जाएगा।
Broker के माध्यम से शेयर खरीदने और बेचने की प्रक्रिया कैसे पूरी होती है?
- सबसे पहले आप मोबाइल ऐप की मदद से broker के पास buying या selling ऑर्डर place करते हैं।
- आपकी यह request depository participants ब्रोकर द्वारा एनएससी या बीएससी को फॉरवर्ड की जाती है।
- स्टॉक एक्सचेंज आपके द्वारा लगाए गए ऑर्डर को किसी समान sell quantity से match करके उसे clearing house भेजता है।
- क्लेरेंस हाउस आपके deal को clear करता है।
- वह निर्धारित share की संख्या को seller या buyer की डिमांड अकाउंट से डेबिट करता है और फिर आपके डिमैट अकाउंट में cr करता है।
- Share का settlement टी + 2 के आधार पर किया जाता है।
- इस प्रकार से दो दिन के बाद आपके shares वास्तविक रूप से डिमैट अकाउंट में cr हो जाते हैं।
Stock market से जुड़ी कुछ शब्दावली
- Limit order
Limit order मे buy या sell का एक निश्चित order लगाया जाता है जब स्टॉक उस price को छुता है तो order execute हो जाता है।
- Market order
Market order मे आप जो buy या sell का order लगाते हैं वह तुरन्त ही execute हो जाता है।
- MIS or intraday
MIS का full form margin intraday square off होता है। अगर आप volatile market मे एक ही दिन के लिए ट्रेड करना चाहता है तो आप इंट्राडे आर्डर का चुनाव करें।
- CNC या delivery order
CNC की full form cash and carry होता है। जब आप shares की वास्तविक डिलीवरी उठाते हैं अर्थात लंबे समय के लिए किसी share में इन्वेस्ट करना चाहते हैं, फिर CNC या डिलीवरी का विकल्प चुनते हैं।
- Stop Loss
यह वह एक fix price का आर्डर होता है जो आपके लॉस को रोकता है।
- ट्रेडिंग अकाउंट
जिस प्रकार से बैंक में कैश रखने के लिए खाते का होना जरूरी होता है उसी प्रकार से ट्रेडिंग करने के लिए ट्रेडिंग अकाउंट का होना जरूरी होता है। यह आप किसी भी स्टॉक ब्रोकर के पास खुलवा सकते हैं।
- Demat account
जब भी आप किसी share को खरीदते हैं तो उन्हें होल्ड करने के लिए डीमेट अकाउंट की जरूरत होती है।
- 52 week high
किसी स्टॉक की 52 हफ्तों के भीतर अधिकतम कीमत को 52 week high कहा जाता है।
- 52 week low
किसी स्टॉक की 52 हफ्तों के भीतर सबसे कम कीमत को 52 week low कहा जाता है।
- म्यूचुअल फंड में निवेश करने के नुकसान – 2023
- म्युचुअल फंड सही है या गलत – सम्पूर्ण जानकारी
- बॉन्ड क्या होते हैं | बॉन्ड्स में कैसे निवेश करें
- निवेश किसे कहते हैं निवेश के प्रकार और संपूर्ण जानकारी
- डिविडेंड क्या होता है आप को Dividend कैसे प्राप्त होगा?
FAQ’s
Q. 1 शेयर खरीदना और बेचना कैसे सीखे?
Ans. शेयर खरीदने और बेचने का तरीका ऊपर के blog में बताया गया है। अत: blog पढ़ें।
Q. 2 अपना पहला शेयर कैसे खरीदें?
Ans. सबसे पहले अपना डिमैट अकाउंट खुलवाए, फिर अपने डिजिटल अकाउंट के अंदर जाकर जो शेयर को आप खरीदना चाहते हैं उस शेयर का नाम लिखकर सर्च करें। जब वह शेयर आपको show हो जाएगा तो उस पर buy का ऑर्डर लगा दे। आपके द्वारा सेट किए गए प्राइस को छूते ही ऑर्डर एग्जीक्यूट हो जाएगा।
Q. 3 ऑनलाइन शेयर कैसे खरीदें।
Ans. ऑनलाइन शेयर खरीदने का process ऊपर के लेख में बताया गया है ऊपर के blog को ध्यानपूर्वक पढ़े।
Q. 4 भारत में नंबर वन share बाजार कौन सा है?
Ans. भारत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज नंबर वन शेयर बाजार है।
निष्कर्ष
दोस्तों, हम उम्मीद करते हैं कि आज के लेख में शेयर कैसे खरीदें और बेचे। बिगनर गाइड के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। इस लेख को अधिक से अधिक लोगों तक शेयर करें ताकि वह भी शेयर मार्केट की बेसिक जानकारी प्राप्त कर पाए।
ऊपर दिए गए लेख से संबंधित यदि कोई भी प्रश्न आप हमसे पूछना चाहते हैं या कोई सुझाव आप हमें देना चाहते हैं तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। अगर आप किसी अन्य विषय पर जानकारी चाहते हैं तो उसके लिए भी आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं।
Homepage | Click Hear |
General | Click Hear |
Technology | Click Hear |
Share Market | Click Hear |
Biography | Click Hear |