म्युचुअल फंड सही है या गलत – सम्पूर्ण जानकारी

म्युचुअल फंड सही है या गलत – वर्तमान समय में म्युचुअल फंड निवेश करने का एक अच्छा विकल्प माना जाता है। पिछले तीन-चार सालों से ही इसका craze अधिक हुआ है। यह काफी तेजी से उभरा है। पहले लोग gold, real estate या fixed deposit में ही निवेश करते थे, परंतु अब mutual fund ने भी निवेश में अपनी जगह बना ली है, क्योंकि इससे काफी अच्छे रिटर्न मिल जाते हैं, पर बहुत से निवेशकों के मन में यह भी सवाल है कि म्यूचुअल फंड एक अच्छा निवेश है? क्या म्यूचुअल फंड सही है या गलत?

दोस्तों, यदि आप भी म्युचुअल फंड में निवेश करने का सोच रहे हैं परंतु उससे पहले यह जानना चाहते हैं कि म्यूचुअल फंड सही है या गलत तो इस लेख को आखिर तक जरूर पढ़ें। हमें उम्मीद है कि आपके द्वारा खोजी जा रही जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से जरूर मिलेगी। तो चलिए लेख को शुरू करते हैं –

म्युचुअल फंड सही है या गलत

यदि आप लंबे समय के लिए निवेश करके अच्छी wealth बनाना चाहते हैं तो म्युचुअल फंड बिल्कुल सही विकल्प है। लेकिन अगर आप केवल साल दो साल के लिए equity mutual fund में निवेश करके अच्छी wealth कमाने की सोच रहे हैं तो म्युचुअल फंड में निवेश करना आपके लिए गलत साबित हो सकता है।

कई बार म्युचुअल फंड कंपनी डूब भी जाती है और इस वजह से mutual fund गलत हो जाते हैं परंतु ऐसा बहुत कम होता है। इसके अलावा sebi निवेशकों के पैसों की रक्षा करने के लिए हमेशा से तैयार रहता है।

भारत में शेयर मार्केट को जुआ समझा जाता है। लोग इसे सट्टा बाजार समझकर इन्वेस्ट करना पसंद नहीं करते। वैसे ही म्युचुअल फंड भी स्टॉक मार्केट के ऊपर ही depend करता है। लोग म्युचुअल फंड में invest करने से भी घबराते हैं।

आगे के लेख में हम आपको कुछ बिंदुओं की मदद से यह स्पष्ट करने की कोशिश करेंगे की म्युचुअल फंड सही है या गलत।

Saving करने की आदत

भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए saving करना बहुत जरूरी होता है। बहुत से लोग बचत करने के लिए कल पर टालते रहते हैं। ऐसे लोगों के लिए म्यूचुअल फंड एक बेहतरीन विकल्प है। यदि आप म्युचुअल फंड में निवेश करेंगे तो आपकी सेविंग की एक आदत बन जाएगी और आप अपने आप ही बचत करने लगेंगे।

SIP mode एक ऐसा तरीका होता है जो हर महीने की एक निश्चित तारीख को आपके बैंक अकाउंट से पैसा म्युचुअल फंड में जमा हो जाता है। इससे आपका पैसा auto save से हो जाता है और आपकी wealth का निर्माण धीरे-धीरे होने लगता है।

कम capital से investment की शुरुआत

मार्केट में बहुत सारे निवेश के ऐसे विकल्प मौजूद है जिसमें निवेश की शुरुआत करने के लिए काफी अधिक कैपिटल की जरूरत पड़ती है जैसे गोल्ड, real estate इत्यादि, परंतु म्युचुअल फंड में आप केवल ₹500 से भी SIP की शुरुआत कर सकते हैं। बल्कि बहुत से फंड हाउस तो 100 रुपए से भी SIP शुरुआत करते हैं।

Expert manage करते हैं

यदि आप म्युचुअल फंड में निवेश करते हैं तो आपका म्युचुअल फंड पोर्टफोलियो expert के द्वारा manage किया जाता है। जब आप stock market में निवेश करते हैं तो आपके कई decision गलत हो सकते हैं, लेकिन जो फंड मैनेजर आपकी म्युचुअल फंड को handle करते हैं, वह काफी अनुभवी और experience व expert होते हैं।

इस वजह से उनके निर्णय गलत होने की संभावना बहुत कम होती है। लंबे समय के लिए mutual fund में निवेश करना आपको अच्छा पैसा बनाकर देता हैं। प्रोफेशनल fund manager की फीस भी अधिक नहीं होती, तो कम लागत पर अच्छे expert फंड मैनेजर की सुविधा मिल जाने की वजह से भी म्युचुअल फंड सही है।

आपके पैसों की safety

बहुत सारे निवेशक म्यूचुअल फंड में निवेश करने से इसलिए भी घबराते है क्योंकि उन्हें लगता है कि यदि उनके पैसे लेकर कोई भाग गया तो वह क्या करेंगे? तो दोस्तों, आपको घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। म्युचुअल फंड कंपनियों को association of mutual fund in India और भारतीय प्रतिभूति और विनियम बोर्ड ( SEBI) जैसी agencies के द्वारा मैनेज किया जाता है।

सेबी इस मार्केट का regulator भी है। Sebi भी उन्हीं को लाइसेंस देता है जो कि उसके सभी term and condition पर फिट बैठते हैं। म्युचुअल फंड कंपनियों को लाइसेंस इस तरह दिया जाता है जैसे RBI के द्वारा बैंकों को दिया जाता है। इसीलिए आपका पैसा लेकर कोई भाग जाए यह सवाल ही नहीं है।

यदि कंपनी किसी भी कारण से shutdown भी हो जाती है तो वह पहले investors को पैसा बांटने के लिए बाध्य होती है। इसीलिए म्युचुअल फंड में निवेश करना सही माना जाता है।

बेहतरीन return और power of compounding का फायदा

म्युचुअल फंड सही है या गलत इसका अंदाजा आपको उसके रिटर्न से लग जाता है। म्युचुअल फंड गोल्ड, रियल एस्टेट, फिक्स्ड डिपॉजिट इत्यादि से अधिक रिटर्न देता है। Long term में इसके रिटर्न 15 से 12% के हो सकते हैं। Small cap fund में तो यह रिटर्न लगभग 20% तक भी देखने को मिल जाता है। अत: रिटर्न के हिसाब से कहा जाए तो म्युचुअल फंड सही है।

दूसरा यह की म्युचुअल फंड में आपको power of compounding का लाभ देखने को मिलता है, जितने अधिक लंबे समय के लिए आप अपने निवेश को होल्ड करेंगे, उतना आपके investment की value तेजी से बढ़ेगी। पावर आफ कंपाउंडिंग के कारण ही mutual fund इतना लोकप्रिय है।

Diversify investment

जब आप म्युचुअल फंड में निवेश करते हैं तो ऐसा नहीं होता है कि आप केवल एक ही asset class में निवेश करते हैं। म्युचुअल फंड का investment इक्विटी फंड या debt fund में हो सकता है। इक्विटी फंड में 40 से 50 स्टॉक भी हो सकते हैं। यदि कोई एक stock में नुकसान होता है तो बाकी के stock आपका नुकसान को भर लेते हैं।

ज्यादा स्टॉक होने की वजह से risk भी बन जाता है। Diversification के कारण आपके risk काफी कम होती है तो इस नजरिए से भी mutual fund में निवेश करना सही माना जाता है।

Mutual fund मे investment आसान होती है

इंटरनेट के जमाने में म्युचुअल फंड में निवेश करना बहुत आसान है। आप किसी भी direct mutual fund house की वेबसाइट से या फिर किसी मोबाइल एप्स के माध्यम से म्युचुअल फंड को खरीद सकते है। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर म्युचुअल fund आसानी से खरीदे जा सकते हैं। Zerodha, up stock, navi app इत्यादि से आप म्युचुअल फंड खरीद सकते हैं।

 कम लागत पर निवेश

म्युचुअल फंड में निवेश करने के लिए आपको लागत के रूप में expenses ratio देना होता है जो कि काफी कम होता है। आपको 1 से 2% के expenses ratio पर प्रोफेशनल fund manager की सेवाएं मिल जाती है। इतनी कम लागत में fund manager आपके fund को मैनेज करता है। जो म्युचुअल फंड को और भी आकर्षक बनाता है।

 आसानी से पैसा निकाल सकते हैं

Mutual fund में आप बहुत ही आसानी से अपना पैसा निकाल सकते हैं। अधिकतर निवेश के विकल्पों में lock in period होता है, जिसके दौरान निवेशक अपना पैसा नहीं निकाल सकते, परंतु म्युचुअल फंड में ऐसा नहीं है।

इसमें आप जब चाहे अपना पैसा widrawal कर सकते हैं और तीन से चार दिन में यह आपके account में क्रेडिट भी कर दिया जाता है। इस नजरिए से भी म्युचुअल फंड में पैसा निवेश करना सही है।

कम रिस्क और समय की बचत

म्युचुअल फंड में बहुत सारे shares और assets में निवेश होता है जिसके कारण इसका risk factor काफी कम होता है। यदि आप म्युचुअल फंड में निवेश करते हैं तो हर महीने आपके अकाउंट से sip का amount automatic कट जाता है। आपको अतिरिक्त प्रयास नहीं करना पड़ता है इससे आपके समय की बचत होती है।

FAQ’s

Q. 1 क्या म्यूचुअल फंड सही है?

Ans. यदि आप 5 साल से अधिक वर्षों के लिए म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं तो mutual fund एक अच्छा विकल्प है और सुरक्षित भी है।

Q. 2 म्युचुअल फंड में पैसे कैसे लगाए?

Ans. Upstock, zerodha, groww जैसे platform की मदद से आप MF मे पैसा लगा सकते हैं।

Q. 3 mutual fund sahi hai ya galat sbi?

Ans. हाँ सही है

Q. 4 कौन सा म्युचुअल फंड सही है?

Mirae asset large cap fund,Axis midcap fund,SBI small cap fund,Nippon India multi cap fund,Kotak flexi cap fund

Q. 5 mutual fund sahi hai ya galat benefits?

Ans. Mutual fundके क्या क्या benefit है यह जानने के लिए आप ऊपर के blog को पढ़े।

निष्कर्ष

दोस्तों, हमें उम्मीद है कि अब आप समझ गए होंगे कि म्युचुअल फंड सही है या गलत। इस लेख को पढ़ने के बाद आप बेझिझक होकर mutual fund में निवेश कर पाएंगे। जानकारी अच्छी लगी हो तो इस लेख को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच दीजिए ताकि लोगों के मन में mutual fund के प्रति आशंका दूर हो सके और वह भी अपना कदम saving की तरफ बढ़ाये।

ऊपर दिए गए लेख से संबंधित यदि कोई भी संदेह या सवाल आपके मन में है तो हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताएं। यदि आप किसी अन्य विषय पर जानकारी चाहते है तो उसके लिए कमेंट करके जरूर बताएं।

HomepageClick Hear
GeneralClick Hear
TechnologyClick Hear
Share MarketClick Hear
BiographyClick Hear