पूर्वज की फोटो किस दिशा में लगाना चाहिए?

नमस्कार दोस्तो, किसी भी परिवार के लिए उनके पूर्वजों की बहुत अधिक महत्वता होती है, तथा उनके लिए काफी सम्मान होता है। दोस्तों क्या आप जानते है कि पूर्वज की फोटो किस दिशा में लगाना चाहिए (purvajo ki photo kis disha mein lagana chahie), यदि आपको इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है, तथा आप इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको इस विषय के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं।

इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं कि पूर्वज की फोटो किस दिशा में लगाना चाहिए (purvaj ki photo kis disha mein lagaen ghar mein), हम आपको इस विषय से जुड़ी लगभग हर एक जानकारी इस पोस्ट के अंतर्गत शेयर करने वाले हैं। तो ऐसे में आज का की यह पोस्ट आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाली है, तो इसको अंत जरूर पढ़िए।

पूर्वज की फोटो किस दिशा में लगाना चाहिए?

purvaj ki photo kis disha mein lagana chahie
pitro ki photo kaha lagaye

यदि दोस्तों आपको इस विषय के बारे में कोई जानकारी नहीं है, कि पूर्वज की फोटो किस दिशा में लगाना चाहिए तो आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूं कि पूर्वजों की फोटो को सदैव दक्षिण दिशा के अंतर्गत लगाना चाहिए। इसके पीछे का प्रमुख कारण यह होता है, कि दक्षिण दिशा को यम की दिशा या फिर यमराज की दिशा कहा जाता है। इसीलिए पुराणों में यह कहा गया है, कि पूर्वजों की फोटो को सदैव हमेशा अपनी दक्षिण दिशा की दीवार पर ही लगाना चाहिए।

इस में ध्यान रखने योग्य बात यह है कि आपको पूर्वजों की फोटो का मुंह दक्षिण दिशा की तरफ रखना है। यानी कि आपको अपने पूर्वजों की फोटो को अपने उत्तर दिशा की दीवार पर लगाना है, जिसके कारण आपके पूर्वजों की फोटो का मुंह दक्षिण दिशा की तरफ होने वाला है।

स्वर्गीय माता पिता की फोटो किस दिशा में लगानी चाहिए?

वास्तु शास्त्र के अनुसार जब हम अपने घर में परिवार के सदस्यों की तस्वीर सही दिशा में लगाते हैं, तो वे हम सभी को सकारात्मक ऊर्जा देते हैं, लेकिन अगर तस्वीर गलत दिशा में लगा दी जाए तो खुशियां खत्म हो जाती हैं और सारी मुश्किलें घर से आओ। आइए

आप अपने दिवंगत माता-पिता की तस्वीर अपने घर की दक्षिण, पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम दिशा में लगा सकते हैं। सही दिशा जानने के लिए आप अपने मोबाइल के प्ले स्टोर से कोई भी अच्छी रेटिंग का एप डाउनलोड कर सकते हैं।

अब घर के ब्रह्मस्थान में यानी बिल्कुल बीच में खड़े हो जाएं और ऐप शुरू करने के बाद मोबाइल के हाथ को सभी दिशाओं में 2-3 बार घुमाएं और जब सुई स्थिर हो जाए यानी रुक जाए तो उसे चेक करें, आपको दिशा पता चल जाएगी। आप चुंबकीय कंपास के साथ ब्रह्मस्थान पर खड़े होकर भी दिशा की जांच कर सकते हैं।

वास्तु शास्त्र के इन छोटे-छोटे सुझावों के अनुसार अगर आप भी घर में अपने परिवार के मृत लोगों की तस्वीर ठीक से लगाएंगी तो निश्चित रूप से आपका भला होगा और आपका परिवार परेशानियों से मुक्त रहेगा।

पूर्वजों की फोटो लगाते समय इन बातो का ध्यान जरूर रखें:-

purvaj ki photo kis disha mein lagana chahie

यदि आप अपने घर के अंदर पूर्वजों की फोटो लगा रहे हैं, तो आपको निम्न बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए:-

  1. आपको अपने पूर्वजों की फोटो का मुंह सदैव दक्षिण दिशा की तरफ रखना चाहिए, क्योंकि इस दिशा को यमराज की दिशा कहा जाता है।
  2. आपको कभी भी अपने पूर्वजों की फोटो को शौचालय या फिर सना नगर के पास नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से मान सम्मान में काफी हार नहीं होती है।
  3. आपको इस बात का प्रयास करना है, कि आप पूर्वजों की फोटो अपने घर के बीच में ही कहीं ना कहीं लगा दे।
  4. अपने पूर्वजों की फोटो को आप को कभी भी जमीन पर नहीं रखना है, या फिर जमीन पर उसको नहीं लगाना है, आपको सदैव उनकी फोटो को दीवार पर रखना है।

Also read:

दुबई में इस समय क्या टाइम हो रहा हैFather of physics in Hindi
क से ज्ञ तकबल्ब का अविष्कार किसने किया था
chai ko hindi mein kya kahate hainदक्षिण भारत की गंगा किस नदी को कहा जाता है?
विश्व का प्रथम विश्वविद्यालय कौन सा हैविटामिन की खोज किसने की है?
उत्तर प्रदेश का सबसे छोटा जिलाNeutron की खोज किसने की
उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा जिला कौन सा है?प्रोटॉन की खोज किसने की थी
उत्तर प्रदेश का पुराना नाम क्या है?इलेक्ट्रॉन की खोज किसने की
उत्तर प्रदेश का राष्ट्रीय पक्षी कौन सा है?Solar system की खोज किसने की और कब?
उत्तर प्रदेश का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग कौनसा है?केन्द्रक की खोज किसने की थी?

आज आपने क्या सीखा

तो आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बताया कि पूर्वजों की फोटो को किस दिशा में लगाना चाहिए (purvaj ki photo kis disha mein lagana chahie), हमने आपको इस पोस्ट के अंतर्गत के विषय से जुड़ी लगभग हर एक जानकारी को देने का प्रयास किया है। इसके अलावा हमने आपके साथ इस पोस्ट के अंतर्गत इस से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी शेयर की है, जैसे कि जब भी आप अपने घर के अंतर्गत किसी अपने पूर्वज की फोटो को लगा रहे हैं, तो आपको किन किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको इस विषय से जुड़ी लगभग हर एक जानकारी को देने का प्रयास किया है। हमें उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा दी गई यह इंफॉर्मेशन पसंद आई है, तथा आपको इस पोस्ट के माध्यम से कुछ नया जानने को मिला है। इस पोस्ट को सोशल मीडिया के माध्यम से आगे शेयर जरूर करें, तथा इस विषय के बारे में अपनी राय हमें नीचे कमेंट में जरूर बताएं।

FAQ

पूर्वजों की तस्वीर का मुंह किधर होना चाहिए?

वास्तु शास्त्र के अनुसार पूर्वजों की तस्वीर हमेशा उत्तर की दीवारों पर लगाएं ताकि उनकी दृष्टि दक्षिण दिशा की ओर रहे। दक्षिण दिशा को यम और पितरों की दिशा माना गया है, यह अकाल मृत्यु और संकट से बचाव करती है।

परिवार के फोटो किस दिशा में लटकाए जाने चाहिए?

विशेषज्ञों का सुझाव है कि आपको दक्षिण-पश्चिम की दीवार पर परिवार की तस्वीरें टांगनी चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि यह परिवार के सभी सदस्यों के बीच के बंधन को बढ़ाता है। दक्षिण-पश्चिम दीवार नहीं तो पश्चिम दीवार पर चित्र टांगें।

दक्षिण दिशा की दीवार पर क्या लगाना चाहिए?

वास्तु के अनुसार भारी मशीनरी के लिए दक्षिण पश्चिम भाग को शुभ माना जाता है, इसलिए घर की सभी भारी चीजों को भी शुभ माना जाता है। घर में चीजों को सही जगह पर रखने से आपके घर के अंदर नकारात्मक ऊर्जा इकट्ठी नहीं हो पाती है।

अमावस्या के दिन पितरों को कैसे खुश करें?

पितृ अमावस्या के दिन सुबह उठकर सबसे पहले पितृ तर्पण करें। गाय को हरा चारा या पालक खिलाएं। गाय को चारा खिलाने से पितरों को भी तृप्ति मिलती है। पितृमोक्ष अमावस्या की शाम को पितरों के निमित्त दक्षिण दिशा की ओर चौमुखा तेल का दीपक जलाएं।

HomepageClick Hear
GeneralClick Hear
TechnologyClick Hear
Share MarketClick Hear
BiographyClick Hear